You are currently viewing 32 Bit और 64 Bit Processor क्या है ? इनके बीच के अंतर को समझे

32 Bit और 64 Bit Processor क्या है ? इनके बीच के अंतर को समझे

Rate this post

32 bit vs 64 bit in hindi : कंप्यूटर और स्मार्टफोन में दो 32-बिट और 64-बिट केटेगरी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में प्रोसेसर सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट माना जाता है, प्रोसेसर का आर्किटेक्चर ही सिस्टम की परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर को उपयोग करने की सुविधा देता है। प्रोसेसर आर्किटेक्चर ही सिस्टम की स्पीड और परफॉरमेंस को बढ़ाने में मदद करता है। इसका सीधा सा मतलब है की यदि आपका सिस्टम 32 Bit प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है तो वह एक समय पर 32 (2³² यानी की लगभग 4294967296) बिट डाटा ट्रांसफर या प्रोसेस करने की क्षमता रखता है।

64 Bit प्रोसेसर का मतलब है कि सिस्टम एक समय पर 264 डाटा ट्रांसफर कर सकता हैं। 64 बिट प्रॉसेसर में सिस्टम कंप्यूटर के (लगभग 18446744073709552000) मेमोरी एड्रेस को स्टोर कर सकता हैं। microsoft ने windows XP के बाद सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को 64 bit में रिलीज़ किया था और गूगल ने एंड्राइड OS के रूप में Kitkat वर्शनके बाद सभी को 64 बिट में रिलीज़ किया।

32-Bit प्रोसेसर क्या है ?

32-बिट प्रोसेसर एक प्रकार का  माइक्रोप्रोसेसर या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) होता है जो डाटा को प्रेजेंट और प्रोसेस करने का कार्य करता है। कंप्यूटिंग में, “Bit ” डाटा  की सबसे छोटी यूनिट होती है और जिसकी वैल्यू  0 या 1 हो सकती  है। 32-बिट प्रोसेसर” का उपयोग आमतौर पर उन सीपीयू का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो 32-बिट डेटा और मेमोरी एड्रेस के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

32-बिट प्रोसेसर का उपयोग  पहले के 1990 तक के कंप्यूटर में किया जाता था।   Intel Pentium और AMD के शुरुवाती प्रोसेसर  32-बिट के  थे , इस केटेगरी में  Windows 95, 98, और XP और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था। 32-बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में 64 bit के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

64-Bit प्रोसेसर क्या है ?

64-बिट प्रोसेसर को सबसे पहले 1961 में IBM कंपनी ने IBM 7030 स्ट्रेच सुपरकंप्यूटर के लिए डिजाइन किया था।  लेकिन 2000 तक इसे सामान्य और पर्सनल कंप्यूटर में उपयोग नहीं किया जाता था। माइक्रो सॉफ्ट ने 64-बिट प्रोसेसर के लिए सबसे पहले Windows XP के रिलीज़ किया था , जिसके बाद windows 7 , vista , windows 8 और अन्य लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में इसको उपयोग किया जाने लगा। 64-बिट प्रोसेसर में 32 bit ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल किया जा  किया जा सकता है लेकिन वह ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य सॉफ्टवेयर 64 बिट प्रोसेसर के सभी फीचर को उपयोग नहीं कर सकता है।

32 bit vs 64 bit in Hindi

अगर हम दोनों प्रोसेसर के अंतर को समझे तो इनमे मुख्य अंतर  किसी टास्क को परफॉर्म करने में लगने वाला  समय होता  है  जो सिस्टम के बेहतरीन  परफॉरमेंस को दर्शाने का कार्य करता है। हम पर्सनल कंप्यूटर के लिए 64-बिट प्रोसेसर के रूप  में dual-core, quad-core, six-core, और eight-core वर्शन के प्रोसेसर को देख सकते है।  प्रोसेसर में अधिक कोर होने का मतलब है डाटा को फ़ास्ट तरीके से प्रोसेस करना और सिस्टम की परफॉरमेंस को बढ़ाना। नीचे आप 32-Bit और 64-Bit प्रोसेसर के अंतर को अच्छे से समझ सकते है।

32-Bit Processor 64-Bit Processor
अधिकतम 4GB रैम सपोर्ट करता है।कई Terabyte तक RAM सपोर्ट कर  सकता है।
इसमें केवल 32 Bit ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैजरुरत एक अनुसार  32 और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है
32-बिट एड्रेस स्पेस का उपयोग करता है64-बिट एड्रेस स्पेस का उपयोग करता है
नए हार्डवेयर को सपोर्ट  नहीं कर सकतानए हार्डवेयर को सपोर्ट कर सकता
लिमिटेड सिक्योरिटी फ़ीचर होते हैएडवांस हार्डवेयर सिक्योरिटी फीचर दिए गए है।
नए सॉफ़्टवेयर के लिए लिमिटेड सपोर्ट रहता है।64-बिट आर्किटेक्चर के लिए डिज़ाइन किए गए नए सॉफ़्टवेयर को सपोर्ट  करता है
64-बिट प्रोसेसर  से सस्ता होता है।32 -बिट प्रोसेसर  से महंगा  होता है।
एक लिमिटेड क्षमता के साथ मल्टी टास्किंग को सपोर्ट करता है।मल्टी टास्किंग को आसानी से  सपोर्ट कर सकता है।
सामान्य गेम और virtualization कार्य किये जा सकते है।हाई लेवल  3D ग्राफ़िक्स , गेम  और Virtualisation कार्य किये जा सकते है।
Windows 7, Windows XP, Windows Vista, Windows 8 और Linux को सपोर्ट करता  हैं।XP Professional, Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11, Linux और MacOS को सपोर्ट करता है। 

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply