You are currently viewing NOC क्या हैं? NOC सर्टिफिकेट बनाने का मुख्य उद्देश्य

NOC क्या हैं? NOC सर्टिफिकेट बनाने का मुख्य उद्देश्य

5/5 - (1 vote)

यदि आप NOC को लेकर Internet पर जानकारी सर्च कर रहे हैं तो आप सहीं पोस्ट पढ़ रहे हैं.  आज हम आपको बताएंगे की NOC का Full Form क्या है ?, और इसको बनवाने का उद्देश्य क्या होता है?।

NOC का Full Form होता हैं (No Objection Certificate) इसे हिंदी में अनापत्ति प्रमाण पत्र कहते हैं. यह एक कानूनी और गैर कानूनी प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है। यह किसी भी संगठन, एजेंसी, संस्थान या किसी व्यक्ति की ओर से जारी एक कानूनी प्रमाण होता है. इससे ज्ञात होता हैं कि दस्तावेज में उल्लेखित स्पष्टीकरण होता है की किसी व्यक्ति , संगठन और संस्थान को इससे कोई ऐतराज़ नहीं हैं।

NOC का फुल फॉर्म

  N = No

 O = Objection

 C  = Certificate

NOC क्या हैं (What Is NOC)

NOC को हिंदी में अनापत्ति प्रमाण पत्र कहते है, जिसे आप एनओसी के नाम से जानते हैं. एनओसी एक कानूनी Certificate हैं. जिसकी जरूरत किसी भी संगठन या विशेष मामले में किसी भी व्यक्ति द्वारा कानूनी रूप से प्रमाणित किया गया हो। अगर इसे आसान तरीके से समझे तो एनओसी की जरूरत तब पड़ती है, जब सामने वाले व्यक्ति को आपसे किसी प्रकार की सहमति चाहता है।

दाहरण 1 अगर आप किराये का घर खाली कर रहे हैं, और आपको  संशय हैं कि मकान मालिक किराये के नाम पर झूठ बोल सकता हैं. तो आपका एनओसी या अनापत्ति प्रमाण पत्र बना सकते है. और उससे बता सकते हैं कि मेरा किसी महीने का किराया बकाया नही हैं.

उदाहरण 2 अगर आप अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं और आप दूसरी जगह नौकरी JOIN करने वाले हैं, तो आपको NOC यानी कि अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की जा सकती है.

उदाहरण 3 यदि आप अपनी छत्त पर Mobile Tower बैठाने चाहते है. और आपके आसपास के लोग विरोध कर रहे हैं तो आपको इसके लिए NOC  बनवाना पड़ सकता है।. जिससे आपका पक्ष मजबूत हो जाएगा.

दिए गए लिंक से आप NOC के कुछ प्रारूप को देखे सकते है NOC के कुछ प्रारूप

एनओसी का उद्देश्य (Purpose of NOC)

NOC सर्टिफिकेट बनाने के कई उद्देश्य हैं जिसके कारण आप एनओसी बनवाते हैं जैसे कि जमीन से जुड़े विवादित मामले हो, या स्कूल, संगठन,संस्थान, पासपोर्ट, नौकरी सभी के लिए NOC की आवश्यकता पड़ती है.

NOC आपको किसी भी गलत इरादे से भी बचाता हैं. जैसे कि जब आप एक कार खरीदते हैं, तो इसके साथ आपको एनओसी भी लेना होगा. ऐसा इसलिए की  शायद कार पर किसी प्रकार का लोन हो और उन्होंने भुगतान ना किया हो. ऐसे समय में एनओसी आपको नुकसान से बचाता हैं.

इन्हे भी देखें

OTP क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल होता है?

इनपुट डिवाइस – Input Device

BPO का फुल फॉर्म क्या है

ATM Full Form in Hindi

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट के जरिए आपको NOC की जानकारी दी गई हैं अगर आपके मन में एनओसी को लेकर किसी प्रकार का संशय हैं, या इससे संबंधित कोई और जानकारी आपको चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पंसद आई तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply