You are currently viewing आप भी करते है UPI से  ट्रांजेक्शन तो जान लें ये 6 बातें, वरना हो सकता है लाखों का घाटा

आप भी करते है UPI से  ट्रांजेक्शन तो जान लें ये 6 बातें, वरना हो सकता है लाखों का घाटा

Rate this post

धीरे धीरे हम सब डिजिटल दौर की तरफ बढ़ रहे है. देखिए न अब पैसे के लेन-देन के लिए आपको हर जगह कैश ले जाने की जरूरत नहीं है. आप UPI के जरिए ही पेमेंट कर सकते है.आप में से कुछ लोग ही होंगे जो इनका यूज़ नहीं करते होंगे. इसी के वजह से आज आप घर बैठे बैठे मात्र एक मिनट के भीतर दुनिया में किसी भी इंसान को पैसे भेज सकते है.

यूपीआई आईडी क्या है

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है जिसे भारत सरकार ने 2016 में लांच किया था। यूपीआई के छोटा स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप किसी को व्यक्ति को कुछ सेकण्ड्स में पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते है। इसे नेशनल पेमेंट्स कोर्पोरशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देश अनुसार कार्य करता है।

लेकिन वो कहते है न कि हर सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही UPI का भी हाल है. इसने पैसों के लेनदेन को आसान बना दिया लेकिन इसने साइबर अपराध जैसी  घटनाओं को बढ़ावा दिया है. आपने कई सारी घटनाएं देखी होंगी जहाँ स्कैमर्स ने लोगों के यूपीआई खातों को ही हैक कर लिया. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको 6 ऐसी बात बताएंगे जिसकी वजह से कोई आपके साथ ऐसे धोखाधड़ी न कर सके

  1. UPI PIN किसी के साथ शेयर नहीं करें

आप इस बात को ध्यान रखें कि आप अपना 6 या 4 अंकों का UPI पिन किसी के साथ भी शेयर न करें. दरअसल UPI ऐप हर एक लेन देन से पहले आपसे पिन मांगता है. इसलिए आप जब अपने बैंक खाते को UPI आईडी से लिंक करते है, तो आपको एक पिन सेट करना पड़ता है. इस PIN का यूज़ भी ठीक ATM पिन के तरह ही सेफ पेमेंट करने के लिए होता है.

2. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें

इस बात को ध्यान में रखें कि आप ऐसे किसी भी अनजान SMS या ईमेल पर आये लिंक पर क्लिक ना करें क्योंकि इन लिंक के माध्यम से हैकर और स्पैमर आपके मोबाइल से महत्वपूर्ण डाटा और आपके बैंक और UPI अकाउंट को एक्सेस कर सकता है।

3. किसी भी लेन-देन से पहले UPI ID चेक करें

जैसा की आप जानते है कि UPI ऐप से आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है. इसलिए जब भी आपको पैसा लेना हो तो आप सही UPI ID शेयर करें और दोबारा एक बार जांच जरूर करें. ऐसा करने से आप गलत लेन-देन से बचेंगे.

4. PIN को समय-समय पर बदलते रहे

एटीएम की तरह ही PIN नंबर को आप एक सिमित अंतराल पर बदलते रहे. ये आपको धोखाधड़ी होने से बचाएगा. क्योंकि गलती से आपने कभी किसी को अपना पिन नंबर शेयर कर दिया हो या किसी ने देख लिया हो तो आप फ्रॉड होने से बच सकते है।

5. एक से ज्यादा UPI ऐप के यूज़ से बचें

कई सारे UPI ऐप्स का यूज़ करने से कोई फायदा नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दे आप UPI ट्रांजेक्शन से फ्री में किसी भी ऐप से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

6. QR कोड को कन्फर्म करने के बाद पेमेंट करें

आजकल QR की मदद से पेमेंट करना काफीकॉमन बात है और आसान भी है. दुकानदार से लेकर ऑटो ड्राइवर तक इसका यूज़ करते है. लेकिन कई बार कुछ लोग (गलत नीयत वाले ) इन QR कोड की जगह अपने QR कोड  लगा देते है. इसलिए आप इसका ध्यान रखें.

सम्बंधित आर्टिकल : यूपीआई आईडी क्या है , इसको इस्तेमाल करने के तरीक़े , फ़ायदे और नुकसान

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply