You are currently viewing वर्डप्रेस एडमिन डैशबोर्ड क्या होता है
wordpress dashboard in hindi

वर्डप्रेस एडमिन डैशबोर्ड क्या होता है

Rate this post

इस आर्टिकल (WordPress dashboard) में हम आपको वर्डप्रेस के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप वर्डप्रेस में एक्सपर्ट बन जायेंगे।डैशबोर्ड में दिखने वाले ऑप्शन वर्डप्रेस में इनस्टॉल प्लगइन , वर्शन के अनुसार अलग हो सकते है।

जब आप वर्डप्रेस को अपने लोकल सिस्टम या फिर होस्टिंग में इनस्टॉल करेंगे तो यूजर नाम और पास वर्ड से लॉगिन करने के बाद सबसे पहले जो स्क्रीन आपको दिखाई देगी उसे वर्डप्रेस डैशबोर्ड कहते है। डैशबोर्ड में आपको वर्डप्रेस वेबसाइट को अपने अनुसार सेटिंग और लुक देने के लिए अनेक प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसे हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक एक करके जानेंगे। यदि आप वर्डप्रेस सीखना चाहते है और आपको वर्डप्रेस के बारे में कोई जानकरी नहीं है

WordPress Dashboard Menus :

wordpress dashbaord

डैशबोर्ड के बाये साइड में आपको वर्डप्रेस से सम्बंधित अनेक प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे

Screen Options

डैशबोर्ड के दाहिने साइड में आपको Screen Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके dashboard widget को अपने जरुरत के अनुसार show और hide कर सकते है जिस widget के चेक बॉक्स में ओके कर देंगे वो widget डैशबॉर्ड में दिखाई देगा

wordpress dashboard Screen Options

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस को इनस्टॉल कैसे करे स्टेप बाय स्टेप जाने

Dashboard Widgets

वर्डप्रेस में डैश बॉर्ड (WordPress dashboard) में अनेक प्रकार की इनफार्मेशन विजेट के द्वारा दिखाई जाती है। वर्डप्रेस के डैश बॉर्ड में मुख्य रूप से 5 प्रकार के विजेट दिखाई देता है जिसे आप नीचे देख सकते है।

  • At a Glance.
  • Activity.
  • Welcome.
  • Quick Draft.
  • WordPress News

At a Glance 

At a Glance विजेट में आपको वर्डप्रेस में अभी तक लिखे गए पोस्ट की संख्या , पेजों की संख्या , कमेंट के संख्या , वर्डप्रेस में अभी किस थीम का उपयोग किया जा रहा है और आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस के किस वर्शन का इस्तेमाल कर रहे है इसकी जानकारी रहती है , इनमे से आप किसी ऑप्शन पर क्लिक करके उसके बारे में डिटेल्स जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 wordpress dashbaord At a Glance

Activity

इस विजेट से आप अपने ब्लॉग पोस्ट और कमेंट से सम्बंधित होने वाली गतिविधियों को देख सकते है जैसे की आपके ब्लॉग में scheduled posts कौन सी है , रीसेंट में आपने किस पोस्ट को पब्लिश किया है , आपके ब्लॉग के recent comments क्या है , किस पोस्ट के लिए कौन सा कमेंट किया गया है आप उसे अपने जरुरत के अनुसार Approve या Un-approve , रिप्लाई , Edit इत्यादि कर सकते है

 wordpress dashbaord Activity

Welcome

जब आप वर्डप्रेस पर एक नयी साइट को बनाएंगे तो आपको डैश बॉर्ड में आपको ये स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको ब्लॉग को customize और थीम सेटिंग से सम्बंधित अनेक प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की आप नीचे के स्क्रीन में देख सकते है।

 wordpress dashbaord Welcome

Quick Draft

यदि आप अपने साइट में किसी कंटेंट के ड्राफ्ट करना चाहते है जिसे बाद में एडिट कर के या बिना एडिट किये पब्लिश करना चाहे तो आप इस विजेट का उपयोग का सकते है। इस तरह के ड्राफ्ट पोस्ट को क्रिएट करने के लिए title में पोस्ट का टाइटल लिखे content में पोस्ट का मैटर यानि की कंटेंट लिखे और पोस्ट को ड्राफ्ट करने के लिए save draft पर क्लिक करें।

 wordpress dashbaord Quick Draft

WordPress News

WordPress News widget में आपको वर्डप्रेस से सम्बंधित अनेक प्रकार के अपडेट , वर्डप्रेस से सम्बंधित न्यूज़ , अपडेट , अलर्ट सॉफ्टवेयर से सम्बंधित न्यूज़ इत्यादि देखने को मिलेगी। आप जिस न्यूज़ अलर्ट इत्यादि को पड़ना चाहते है उस पर क्लिक कर सकते है।

 wordpress dashbaord news

इस आर्टिकल में अपने जाना की WordPress डैश बॉर्ड क्या होता है ( What is WordPress dashboard) और इसमें किस तरह के विजेट कार्य करते है और ब्लॉगर इससे की तरह की जानकरी प्राप्त कर सकता है।उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके वर्डप्रेस की जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा। इसी तरह की हमारे अन्य ब्लॉग Siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply