अपने WhatsApp का नाम तो सुना ही होगा आज के इस आर्टिकल (WhatsApp Kya Hai) के माध्यम से हम आपको WhatsApp से सम्बंधित जानकारों देने वाले है जैसे की WhatsApp Kya Hai , इसका इतिहास , इसको किसने develop किया , इसको बनाने का क्या उद्देश्य है और इसे कैसे उपयोग करे और यह विश्व के कितने देशो में इस्तेमाल किया जाता है।
आपने स्मार्टफोन देखा होगा या फिर आपके पास स्मार्टफोन होगा तो अपने इस app को जरूर इनस्टॉल और उपयोग कर रहे होंगे यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है या फिर कम जानकारी रखते है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की WhatsApp को कैसे इनस्टॉल करे और इसका उपयोग कैसे करे। तो दोस्तों WhatsApp से सम्बंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल पूरा पढ़े हम आपको विश्वास दिलाते है की इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप व्हाट्सप्प के सभी फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
WhatsApp Kya Hai
WhatsApp एक सोशल मीडिया App है जिसे 2009 में Brian Acton और Jan Koum के दो इंजीनियर ने डेवेलोप किया था जो पहले Yahho Search Engine के लिए कार्य करते थे। यह सोशल मीडिया App आपको फ्री में calling वीडियो कालिंग , चैटिंग , वीडियो और इमेज , अपना live लोकेशन और अन्य प्रकार के Attachment करने को सुरक्षित और भरोसे के साथ अपनी सुविधा प्रदान करता है है।
व्हट्सप्प लगभग 180 देशो में 2 अरब से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल जिया जाने वाला सबसे अधिक लोकप्रिय App माना जाता है।इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
व्हाटप्प आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फ़ीचर की सुविधा देता है जिससे आप द्वारा शेयर किये गए chat , वीडियो, कालिंग, इमेज , डॉक्यूमेंट इत्यादि सिर्फ उसी के साथ शेयर होंगे मतलब सिर्फ वही पढ़ या देख सकता है जिसे आप भेजना चाहते है अन्य किसी के साथ शेयर नहीं होंगे । WhatsApp 2014 में Facebook द्वारा खरीद लिया गया है और अब भी फेसबुक के साथ वह उसी सिक्योरिटी के साथ अपनी सर्विस दे रहा है।
व्हाट्सएप्प का इतिहास History Of WhatsApp
WhatsApp इंटरनेट पर chatting , video calling और लोकेशन sharing , Document sharing इत्यादि के लिए सबसे प्रसिद्द मोबाइल APP है इसको आप एंड्राइड , एप्पल , माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि में उपयोग कर सकते है इसको दो दोस्त Brian Acton और Jan Koum ने साथ मिलकर 2009 में डेवेलोप किया था
WhatsApp को डेवेलोप करने से पहले ये दोनों याहू कंपनी में कार्य करते थे लेकिन कुछ समय के बाद दोनों ने Facebook में जॉब के लिए अप्लाई किया था लेकिन किसी कारण उन्हें फेसबुक में जॉब नहीं मिली शायद उस समय यह उनके लिए सही था यदि वो फेसबुक में जॉब करते तो वो आज इस मोबाइल app को develop नहीं कर पाते।
Koum में 2009 में एक iPhone खरीदना और एप्पल के प्ले स्टोर में एप्लीकेशन की कमी महसूस की और महसूस किया की पूरी दुनिया मोबाइल का इस्तेमाल कर रही है और आगेइसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है फिर उनके पास एक idea आया की क्यों न एक ऐसा App बनाया जाये जिसे सभी लोग आसानी से अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और अपने बुसिनेस के लोगो से अच्छे से interact और engage हो सके।
फिर दोनों ने मिलकर लगभग $250,000 की लगत से 2009 में WhatsApp App को लांच किया लेकिन सुरुवाती दिनों में व्हाट्सप्प में कुछ कमिया होने से ये बहुत बार crash और failure का सामना करना पड़ा। App के क्रैश और failure से निराश होकर Koum ने इसे छोड़ने का फैसला भी कर लिया था लेकिन एक्टन ने कौम को समझाया की इसे और try करते है इस तरह से सभी कमियों को इन्होने मिल कर सभी कमियों को दूर किया।
इनके परिश्रम से दिन यह एक सफल App बन गया। इस तरह 2013 में इस appमें कार्य करने के लिए 50 Staff और लगभग 200 million यूजर इस्तेमाल करने लगे जिसे आगे चलकर 2014 में फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने $19 billion डॉलर में इसे खरीद लिया था। इस तरह WhatsApp में अपनी सफलता को प्राप्त किया था यह आज दुनिया का सबसे popular सोशल मीडिया app है जिसको अपने मोबाइल में एक बार इनस्टॉल और कॉन्फ़िगर करने के बाद बिना पिन और पासवर्ड के इस्तेमाल कर सकते है।
WhatsApp के मुख्य फीचर
अभी ऊपर हमें जाना की WhatsApp Kya Hai अब हम जानेगे की WhatsApp को उपयोग करने के लिए WhatsApp ने हमें कितने प्रकार के फीचर देता है और उनका क्या उपयोग है। WhatsApp के सभी फीचर को जानने के लिए इस आर्टिकल को नीचे तक पूरा पढ़े।
टेक्स्ट चैटिंग | Text Chat
इस सोशल मीडिया App से आप दुनिया के किसी भी देश में अपने दोस्तों , रिस्तेदारो , इत्यादि से फ्री में इंटरनेट के माध्यम से text message के द्वारा चैटिंग कर सकते है। इसमें चैटिंग करना मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले बेसिक SMS Feature से कही अच्छा है इसमें आप जिस किसी को मैसेज send कर रहे है उसके प्राप्त करने और read करने की स्थित हो अपने WhatsApp chat status में देख सकते है।
ग्रुप चैट | Group Chat
इस APP की सहायता से आप Group बना कर एक साथ बहुत सारे लोगो से chatting कर सकते और अपने वीडियो , इमेज , स्टेटस, लोकेशन इत्यादि को शेयर कर सकते है इस तरह की chatting को Group Chatting कहते है। WhatsApp के ग्रुप चैटिंग के माध्यम से आप एक साथ 256 लोगो को मैसेज send कर सकते है आपके या आपके ग्रुप एडमिन के द्वारा बनाये गए ग्रुप को आप अपने अनुसार modify कर सकते है और अपने जरुरत के अनुसार उसमे Profile Pic भी सेट कर सकते है।
वेब और डेस्कटॉप पर WhatsApp का इस्तेमाल web WhatsApp
आप WhatsApp को अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में एक साथ उपयोग कर सकते है। WhatsApp को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के दो तरीके है पहला तरीका ये है की आप इंटरनेट से वेब व्हत्सप्प सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके जिस नंबर से आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर रहे है उस नंबर से सॉफ्टवेयर को एक्टिवटे कर ले जिससे यह आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर के जैसे कार्य करेगा जब आप इसे इस्तेमाल कारन चाहेंगे उस समय आपको WhatsApp सॉफ्टवेयर के Icon पर माउस की सहायता से डबल क्लिक करने पर ओपन हो जायेगा और उसके बाद आप इसके फीचर को इस्तेमाल कर सकते है

दूसरा तरीका है
QR Scan के द्वारा इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के Tap Menu (व्हाट्सप्प अप्प के राइट टॉप में तीन डॉट्स ) में जाकर Linked Devices ऑप्शन में जाकर QR Scan को ओपन करे और फिर WhatsApp के वेबसाइट में जाकर WhatsApp Web पर क्लिक करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है

WhatsApp Web पर क्लिक करते ही एक QR कोड दिखाई देगा जैसा आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है। अब आपको कंप्यूटर , लैपटॉप में दिखाई दे रहे QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना है । QR कोड को स्कैन करते ही आपके मोबाइल का व्हाट्सप्प same to same आपके कंप्यूटर में दिखाई देने लगेगा। यह व्हाट्सप्प को कंप्यूटर , लैपटॉप में उपयोग करने का सबसे सरल और फ़ास्ट तरीका है

यदि व्हाट्सप्प के लिए लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो इस्तेमाल करने के बाद लॉगआउट कर दे अन्यथा आपके व्हाटप्प app को कोई दूसरा एक्सेस कर सकता है।
वॉइस और वीडियो कॉल्स Call and Video Calling
व्हाट्सप्प की सहायता से आप फ्री में इंटरनेट की सहायता से ऑडियो कॉल कर सकते है और यदि आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या बिज़नेस से सम्बंधित वीडियो कॉल करना चाहते है तो व्हाट्सप्प आपको फ्री में वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है व्हाट्सप्प के द्वारा वीडियो और कॉल पूरी तरह सुरक्षित है आप जिस से बात करना चाहते है सिफत वही आपके कॉल के द्वारा बात कर सकता है।
वॉइस मैसेजेस | Voice message
व्हाट्सप्प आपको एक अनोखी सर्विस देता है यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छी सेवा है जो लोगो अपने दोस्तों , रिश्तेदारों या अन्य संबंधियों को अपनी आवाज के द्वारा कविता ,गाना , शायरी ,जोक्स सुनना चाहते है वो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिन्हे पड़ना लिखना नहीं आता है तो वो इस फीचर का इस्तेमाल कर के अपने दोस्तों , रिश्तेदारों से अपने आवाज से बात कर सकते है या फिर जिन लोग के पास लिखने का समय नहीं रहता वो लोग भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
इसको इस्तेमाल करने के लिए जिस किसी से आप chat करना चाहते है उसके चाट को ओपन करें और फिर साइड में दिए गए MIC आइकॉन को दबाये और जो सन्देश भेजना चाहते है वो बोले।
फ़ोटो और वीडियो शेयरिंग सुविधा | Photo Video Sharing
यदि अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पहले से save किये गए विडिओ और फोटो को अपने दोस्तों को भेजना चाहते है तो व्हाट्सप्प आपको फ्री में इसकी सुविधा देता है इसके लिए आप अपने मोबाइल का इनबिल्ड कैमरे का इस्तेमाल करके अपने enjoying , moment के वीडियो या फिर फोटो को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को दुनिया के किसी भी देश भेज सकते है इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट और जिसे send कर रहे है उसका व्हाट्सप्प नंबर आपके पास होना चाहिए ।
यदि आपका नेटवर्क स्लो है तो आप अपने मोबाइल से वीडियो या फोटो को क्लिक कर के बाद मोबाइल से एक attachment की तरह भेज सकते है।
डॉक्यूमेंट Send करने की सुविधा Document Sharing
व्हाट्सप्प आपको PDF, डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, स्लाइडशो और अन्य प्रकार के मीडिया को send करने की सुविधा देता है। आज कल बहुत सारे बिज़नेस और कारोबारी इस स्मार्ट फीचर का उपयोग करते है है यदि आपको अपने किसी दोस्तों , बुसिनेस पार्टनर , या सहयोगी को urgent में डॉक्युमेंट भेजना चाहते है तो आप बिना किसी ईमेल और शेयरिंग app का इस्तेमाल किये बिना आप व्हाट्सप्प के इस स्मार्ट फीचर का उपयोग कर के 100 MB तक के डाटा को आप इंटरनेट का उपयोग करके डॉक्यूमेंट send कर सकते है।
WhatsApp Status
व्हाट्सप्प के status फीचर की सहायता से आप अपने साथ व्हाट्सप्प पर chat करने वाले दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ अपने मन पसंद Quote, 30 सेकंड का वीडियो , इमेज इत्यादि को status के रूप में सेट कर सकते है। आपके द्वारा सेट किया गया WhatsApp Status 24 Hours तक वैलिड रहता है उसके बाद व्हाट्सप्प द्वारा आटोमेटिक हट जाता है।
WhatsApp लाइव लोकेशन
WhatsApp लाइव लोकेशन ऑप्शन की सहायता से आप अपने लोकेशन की स्थित को किसी अन्य व्हाट्सप्प यूजर को सेंड कर सकते है। यदि आप जिस स्थान में रहते है उस स्थान में किसी को बुलाना चाहते है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर के अपना लोकेशन send कर सकते है जिससे लोकेशन को track करके वह आपके लोकेशन में पहुंच सकता है यह उनलोगो के लिए सबसे अच्छा जो हमेशा नए लोकेशन में जाते है या फिर Courier का काम करते है
लेखक के शब्द
इस आर्टिकल में हमने जाना की व्हाट्सप्प क्या होता है (WhatsApp Kya Hai) इसका इस्तेमाल क्यों करते है , इसको किसने और कब डेवेलोप किया था और यह हमरे लिए कितना उपयोगी है और इसमें कितने फीचर है। उम्मीद करते है की इस आर्टिकल में आपको WhatsApp से सम्बंधित मिली होगी यदि आपको यह (WhatsApp Kya Hai)आर्टिकल पसंद आया होगा हो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे सभी को इसकी जानकारी मिल सके। इस ब्लॉग और आर्टिकल से सम्बंधित सलाह और सुझाव और डाउट के लिए नीचे कमेंट करे आपका फीडबैक हमारे ब्लोगऔर आर्टिकल को बेहतर बनाने में हेल्प करेगा।
इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in , Simiservice.com को भी देखे और अपने जानकारी को बढ़ाये।
यदि आपके पास टेक्निकल , नॉन टेक्निकल , कैरियर , जॉब, इत्यादि से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क करे हम आपको फ्री में guidance देंगे।