You are currently viewing पॉडकास्ट क्या है कितने प्रकार के होते है विस्तार जानकारी
what is podcast in hindi

पॉडकास्ट क्या है कितने प्रकार के होते है विस्तार जानकारी

Rate this post

यदि आप पॉडकास्ट के बारे में जानना चाहते है जैसे की पॉडकास्ट क्या है ,(what is podcast in Hindi) कैसे कार्य करता है और पॉडकास्ट का इतिहास ,अपना स्वयं का पॉडकास्ट चैनल कैसे बनाये और पॉडकास्ट से पैसे कैसे और कहा से कमाए इस तरह के अनेको सवालो के जवाब  को विस्तार से जानना चाहते है और आपको इंटरनेट पर कही भी सही जानकारी नहीं मिली तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योकि अब  आप सही जगह पर आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको पॉडकास्ट से सम्बंधित सभी  प्रश्नो के उत्तर बहुत आसान और सरल भाषा में देने   का प्रयास करेंगे।  पॉडकास्ट से सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए  आपको इस  आर्टिकल को अंत तक पढ़ने  की जरुरत  है।

पॉडकास्ट क्या है? what is podcast in Hindi

जिन लोगो ने  पॉडकास्ट को पहली बार सुन रहे है और उसको एक परिभाषा के रूप में जानना चाहते है।पॉडकास्ट रेडियो के  जैसे एक प्रकार का  डिजिटल ऑडियो प्रोग्राम होता है जिसे आप सब्सक्राइब करके अपने स्मार्टफोन या अन्य स्मार्ट डिवाइस में डाउनलोड या इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुन सकते है। पॉडकास्ट किसी भी विषय में शार्ट जानकारी हो सकती है या किसी विषय पर सीरीज जानकारी हो सकती है जैसे की इतिहास , टेक्निकल जानकारी , मोटिवेशनल स्पीच, न्यूज़  आदि। पॉडकास्ट के लिए रिकॉर्ड होने वाली प्रत्येक फाइल को पॉडकास्ट सीरीज कहते है।

Podcast को उदाहरण से जानते है इसका सबसे अच्छा उदाहरण रेडियो है जहा पर  रेडियो जोकी गाने  के साथ साथ न्यूज़ , मनोरंजन , जोक्स इत्यादि सुनाते है और आपका मनोरंजन और ज्ञान देते है।

यूट्यूब में बहुत सारे चैनेल  है जो अपना फेस दिखाए बिना सिर्फ ऑडियो से अनेको प्रकार की जानकारी आपके साथ शेयर करते है। 

पॉडकास्ट का इतिहास History Of Podcast In Hindi

आज के समय में इंटरनेट पर हज़ारो लाखों  पॉडकास्ट  चैनल उपलब्ध है यदि हम पॉडकास्ट के इतिहास के बारे में जाने तो इसका इतिहास 1980 के दशक से  माना  जाता  है।लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पॉडकास्ट की  शुरुवात  इंटरनेट से पहले माना  जाता है  – 1980 के दशक की शुरुआत में ‘audio blogging’  शब्द  विकसित हुवा  था जब लोग ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से अपने विचार और ज्ञान को दूसरो  के साथ शेयर करते थे लेकिन उस समय रिकॉर्डिंग को अधिक प्रचलित करने के लिए अधिक साधन उपलब्ध नहीं थे और पॉडकास्ट का विकास कुछ समय के लिए रुक गया था

Apple  ने अक्टूबर 2001 में सबसे पहला म्यूजिक प्लयेर The iPod को मार्किट में लॉच किया जिसमे ऑडियो ब्लॉग को रिकॉर्ड करके ऑडियो प्लेयर में MP3 फॉर्मेट में स्टोर किया जा सकता था।  जो उस समय का सबसे प्रचलित MP 3 प्लेयर माना

 जाता था। यह ऑडियो ब्लॉग और पॉडकास्ट के लिए सबसे लोकप्रिय समय माना  जा सकता है।

2004 में dam Curry जो MTV में वीडियो चॅनेल के जॉकी के रूप में कार्य करते थे  थे और Dave Winer  जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर थे दोनों ने मिलकर iPodder नाम का प्रोग्राम बनाया जिसमे लोग ऑडियो फाइल को iPod में डाउनलोड कर सकते थे इसके बाद Ben Hammersley जो एक जॉर्नलिस्ट थे जिनको  अपने  ब्लॉग को ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट जिससे पॉडकास्टिंग शब्द  का विकास  हुआ और आगे जाकर  IPod और  broadcast से मिलकर पॉडकास्ट शब्द  बना।

पॉडकास्ट के प्रकार Types Of Podcast In Hindi

अगर हम बात करे की पॉडकास्ट कितने प्रकार के होते है तो इंटरनेट पर आपको उपयोगिता   के आधार पर इसे कई  भागो में विभाजित किया गया है।

 इंटरव्यू पॉडकास्ट Interview Podcast

इस तरह के पॉडकास्ट में दो व्यक्तियों के द्वारा कुछ सवाल , जवाब या किसी विषय पर चर्चा की जाती है इस तरह के पॉडकास्ट में लोग अपने एक्सपीरियंस ,  घटनाओ आदि के बारे में बतातें है।

 सोलो पोडकास्ट Solo Podcast

इस तरह के पॉडकास्ट में  सिर्फ एक व्यक्ति माइस के सामने  अपने अनुभवो , किसी विशेष विषय पर जानकारी ,मनोरंजन , न्यूज़, जोक्स  आदि विषयो पर जानकारी  देने का कार्य करता है इस तरह के पॉडकास्ट में  व्यक्ति कहानी , जोक्स , न्यूज़ , गाने आदि विषयो पर Podcasting कर सकता  है

 पैनल पॉडकास्ट Panel Podcast

 पैनल पॉडकास्ट इंटरव्यू पॉडकास्ट के जैसे होता  है लेकिन इसमें एक से अधिक व्यक्ति शामिल होते है। पैनल पॉडकास्ट में लोगो किसी विषय पर आपसी सहमति देने के लिए आपस में  चर्चा करते है।

 नॉन-फिक्शनल स्टोरी टेलिंग पॉडकास्ट Non-fictional Story Telling Podcast

इस तरह के पॉडकास्ट में व्यक्ति वास्तिविक जीवन की कहानी के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करता है ।  इस पॉडकास्ट में व्यक्ति अपनी जीवनी ,ऐतिहासिक घटना,  जीवन अनुभव आदि विषयो पर चर्चा कर   सकता है। 

Podcasting करने के क्या फायदें हैं?

  • पॉडकास्ट से आप अपने बिज़नेस, सर्विस और प्रोडक्ट  इत्यादि को ऑडियो के द्वारा  प्रमोट  कर सकते है।
  • आज के समय में पॉडकास्ट से अपने ब्लॉग , वेबसाइट , स्पॉन्सरशिप आदि से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
  • पॉडकास्ट से आप बड़ी संख्या में टारगेट ऑडियंस को ड्राइव कर सकते है और अपने विचार और एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते है।

Podcasting कैसे करे

अभी आपने जाना की पॉडकास्ट क्या होता है (what is podcast in Hindi) और इसके क्या फ़ायदे  होते है।  अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की पॉडकास्टिंग करने के लिए क्या करना होगा तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि पॉडकास्ट स्टार्ट करने के लिए कुछ स्टेप्स  नीचे बता रहे  है। इस आर्टिकल में हम पॉडकास्ट स्टार्ट करने के लिए प्लानिंग, रिकॉर्डिंग , पब्लिशिंग और प्रमोशन इत्यादि के बारे में विस्तार से  बताने वाले है।

  •  पॉडकास्टिंग क्यों करना चाहते है : पॉडकास्टिंग करने से पहले यह विचार करना चाहिए की आप पॉडकास्टिंग क्यों करना चाहते है यदि आप बिज़नेस करते है  , किसी प्रकार की सर्विस को सेल करना चाहते है   , Freelancer के लिए कार्य करते है  , मार्कटिंग   मैनेजर है या फिर  आप एक टारगेट ऑडियंस बनाना चाहते है तो पॉडकास्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
  •  पॉडकास्ट किसके लिए करना चाहते  है? :  पॉडकास्ट शुरू  करने से पहले आपको एक niche निश्चित करना होगा जिस विषय में  आप एक्सपर्ट हो जिससे आप ऑडियंस को सही और आसान भाषा में समझा सके और उनके द्वारा दिए गए सवालों का सही उत्तर दे सके । उदाहरण के लिए यदि आप कंप्यूटर या टेक्निकल में एक्सपर्ट है तो आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी , लेटेस्ट अपडेट , नए प्रोडक्ट के लांच और उसका रिव्यु आदि के बारे में पॉडकास्टिंग करना चाहिए ।
  • अट्रैक्टिव पॉडकास्ट विषय  का चुनाव करें : इसका मतलब है की आप पॉडकास्ट करते समय किसी विषय पर सही और सटीक जानकारी देने का प्रयास करे  जिससे लोग आपके कनेक्ट रहे  और आप पर  ट्रस्ट करे। आपके पॉडकास्ट के विषय में ऑडियंस को सही जानकारी देने से ऑडियंस आपके चैनेल पर फिर से विजिट करेंगे और सब्सक्राइब भी करेंगे।
  • सही नाम का चुनाव करे : पॉडकास्ट शुरू  करने से पहले आपको पॉडकास्ट चैनल  का सही और  मीनिंग फुल नाम रखने की जरुरत है।  पॉडकास्ट का नाम अपने niche के अनुसार रख सकते है।
  • पॉडकास्ट एपिसोड की लम्बाई : पॉडकास्ट एपिसोड की लम्बाई इस बात पर निर्भर करती है की आपका विषय क्या है और आपके ऑडियंस को कितने लम्बे एपिसोड पसंद आते है यदि आप टेक्निकल विषय पर पोड्कास्टिंग  करते है तो एक एवरेज 20 -30 मिनट्स के होने चाहिए।
  • पॉडकास्ट एपिसोड को कब पब्लिश करना चाहिए : यदि आप न्यूज़ , टेक्निकल , पॉलिटिक्स ,जनरल नॉलेज पर पॉडकास्टिंग करना चाहते है तो आप कोशिश करे की डेली एक एपिसोड पब्लिश करे और यदि आप कहानी , स्टोरी , एंटरटेनमेंट का विषय चुनते है तो इसके लिए आप आल्टर नेट दिन ले  सकते है।
  • ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए आवश्यक सामग्री :  पॉडकास्टिंग के लिए आपको एक अच्छे और क्लियर ऑडियो वाले माइस और रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी। यदि आप अभी अभी पॉडकास्टिंग शुरू  कर रहे है तो आप एक सस्ते माइस से सुरुवात कर सकते है लेकिन ऑडियंस का  सही रेस्पॉन्स पाने के लिए आपको साउंड क्वालिटी पर हमेशा ध्यान देना होगा।
  • पॉडकास्ट को पब्लिश करें : सही प्लानिंग और रिकॉर्डिंग ,एडिटिंग इत्यादि कार्य पूर्ण होने के बाद आपको रिकार्डेड ऑडियो फाइल को पोस्ट करने के लिए इंटरनेट पर अनेको फ्री और सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म उपलब्ध है जहा पर रिकॉर्ड ऑडियो फाइल अपलोड कर सकते है।

पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए

आपने अभी तक जान चुके है की पॉडकास्ट क्या है (what is podcast in Hindi) और अब आप पॉडकास्टिंग करके पैसा कमाना  चाहते है तो पॉडकास्ट से पैसा कमाने के अनेको तरीके है। जिन्हे आप नीचे कुछ पॉइंट्स से समझ सकते है।

  • Affiliate Marketing : एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करा के कमिशन प्राप्त कर सकते है।  पॉडकास्ट से ऑडियंस को किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में रिव्यु देकर प्रोडक्ट को प्रमोट  कर के पैसा अर्न कर सकते है
  • Sponsors & Advertising : पॉडकास्ट से पैसा कमाने के लिए Sponsors और  Advertising सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। बहुत साड़ी कम्पनिया  है जो अच्छी ऑडियंस को पाने के लिए Sponsors & Advertising कराती है यदि आपके पास अच्छी  ऑडियंस है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
  • Courses सेल  करके : बहुत सारे पॉडकास्टर अपने अनुभव और experience से अपना स्वयं का ऑनलाइन कोर्स बना कर सेल करते है और सबक्रिप्शन  के लिए चार्ज लेते है।
  • सर्विस से ऑनलाइन कमाई : यदि आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो सर्विस देने के लिए सर्विस चार्ज ले सकते है। जैसे की आप फेसबुक Ads , मार्केटिंग, टेक्निकल सपोर्ट देने में एक्सपर्ट है तो इसके बदले ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
  • Coaching & Consulting कोचिंग और कंसल्टिंग एक प्रकार का सर्विस सेल  के अंतर्गत आता है जहा आप लोगो को पैड  सब्सक्रिप्शन के माध्यम से एक्सपर्ट विषय में ट्रेनिंग दे सकते है।
  • Physical Products : पॉडकास्ट से आपके पास सही और लम्बी ऑडियंस है तो आप Physical Products को ऑनलाइन सेल कर सकते है और कमिशन से अच्छा पैसा कमा सकते है।

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने आपको podcast के बारे में विस्तार से बताया और उम्मीद करते है की आपको इसके बारे में सही जानकारी मिली होगी हो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे जिससे आगे आने वाले आर्टिकल को और बेहतर बनाया जा सके। इसी तरह के सटीक और सही जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये और लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply