Username kya hota hai? यूजरनाम एक यूनिक ID होती है जिसका उपयोग यूजर द्वारा कंप्यूटर , स्मार्टफोन और विभिन्न इंटरनेट वेबसाइट में अपनी आइडेंटिटी को स्थापित करने के लिए किया जाता है। यूजरनाम को सिस्टम और प्लेटफार्म के अनुसार विभिन्न नामो जैसे की अकाउंट नाम , लॉगिन आईडी , या यूजर आई डी के नाम से भी जाना जाता है। विभिन्न वेबसाइटस , सोशल मीडिया , ईमेल सर्विस ,ऑनलाइन फोरम और अन्य डिजिटल सर्विस में अकाउंट बनाते समय यूजर नाम की जरुरत होती है।
वेबसाइटों, सोशल मीडिया नेटवर्क, ईमेल सर्विस , ऑनलाइन फ़ोरम और अन्य डिजिटल सर्विस में अकाउंट बनाते समय अक्सर यूजरनाम की आवश्यकता होती है। यूजर नाम व्यक्ति के रियल नाम से भिन्न हो सकता है आमतौर पर इसे अकाउंट बनाते समय सेलेक्ट किया जाता है। प्लेटफार्म के अनुसार यूजर नाम नंबर , अक्षरों , पैटर्न , पिन और कभी कभी स्पेशल कैरेक्टर से मिलकर भी बनाया जाता है। यूजर नाम का मुख्य उदेश्य किसी विशेष प्लेटफार्म में विभिन्न यूज़र्स की इन्डेन्टिटी को अलग रखने के लिए और सिस्टम में लॉगिन करने , मैसेज सेंड करने , फोरम में अन्य व्यक्ति से कम्यूनिकेट करने के लिए किया जाता है।
यूजर आईडी कैसे बनाये?
किसी भी वेबसाइट , सिस्टम , ऐप्स में यूजर नाम या यूजर आईडी बनाने की प्रक्रिया अलग अलग होती है। यदि आप किसी प्लेटफार्म में यूजर आईडी बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट , ऐप, सर्विस आदि को सिस्टम इन इनस्टॉल या एक्सेस करना होगा , उसके बाद Create user account ,Create new account, sign In आदि ऑप्शन पर क्लीक करना होगा। प्लेटफार्म में यूजर नाम क्रिएट करने के लिए कुछ विशेष जानकारी जैसे की आपका नाम , जन्म तारीख , पासवर्ड , सेक्स , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर आदि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में देना पड़ता है।
Username के फायदे क्या है ?
- किसी भी प्लेटफार्म में यूजरनाम उपयोग करके व्यक्ति अपने रियल नाम को छुपा अपने अनुसार नंबर या कैरेक्टर से यूजरनाम बना सकता है।
- लॉगिन करने के लिए यूजर नाम और पास वर्ड की आवश्यकता होती है जो किसी वेबसाइट , सिस्टम ऐप आदि को सुरक्षित करने में मदद करता है।
- यूजर नाम किसी व्यक्ति को एक विशेष पहचान देता है जो आपको ऑनलाइन कम्युनिटी में अलग दिखने और यादगार बनने में मदद कर सकता है।
- यूजर नाम किसी विशेष प्लेटफार्म पर ऑनलाइन कम्युनिटी में अलग दिखने ,सर्च करने , कम्यूनिकेट करने , ब्रांड बनाने में मदद कर सकता है।
- यूजरनाम का उपयोग ऑनलाइन कम्युनिकेट करने में मदद करता है , सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनाने , डाटा शेयर करने आदि में किया जाता है।
- कुछ ऑनलाइनप्लेटफार्म में अपने वास्तविक नाम के बजाय यूजरनाम का उपयोग करना एक सुरक्षा उपाय हो सकता है, क्योंकि इससे अजनबियों द्वारा आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंचने या आपको ट्रैक करने का जोखिम कम हो जाता है।
यूजरनाम का उपयोग
यूजर नाम का उपयोग विशेष इन्डेन्टिटी के रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन सिस्टम या सर्विस को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। यूजर नाम को अक्सर पासवर्ड के साथ उपयोग किया जाता है जिससे वेबसाइट और सिस्टम में केवल अधिकृत व्यक्ति ही लॉग इन करके डाटा एक्सेस या कम्यूनिकेट कर सकता है।
FAQ यूजरनेम से सम्बंधित सवाल
यूजरनाम का उपयोग विशेष पहचान के लिए किया जाता है इसका उपयोग इंटरनेट पर व्यक्तियों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सिस्टम और प्लेटफार्म में अपनी पहचान स्थाबनाने के लिए किया जाता है।
अधिकांश ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको अन्य यूज़र्स से अलग करने, कम्यूनिकेट की सुविधा प्रदान करने और अकाउंट को एक्सेस करने के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूजर नाम की आवश्यकता होती है।
आप अपना यूजर नाम बदल सकते हैं या नहीं यह स्पेसिफिक प्लेटफार्म या सर्विस पर निर्भर करता है। कुछ प्लेटफ़ॉर्म में यूजर नाम बदल सकते है तो कुछ में बदल नहीं सकते है।
यूजर नाम चुनते समय, कुछ यूनिक , आसान तरीके से याद करने योग्य और अपने इंट्रेस्ट या पहचान से संबंधित नामो के पर विचार कर सकते है । अपना पूरा नाम या सेंसिटिव डाटा जैसी पर्सनल इनफार्मेशन का उपयोग करने से बचें।
सम्बंधित जानकारी
- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य
- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य
- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए
- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये
- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है