यदि आप कंप्यूटर के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो आपने मॉनिटर को जरूर देखा होगा जो टीवी के जैसे दिखता है लेकिन क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है जैसे की मॉनिटर क्या होता है (What Is Computer Monitor)यह कितने प्रकार का होता है (Types OF Monitor in Hindi ) और इसका इतिहास और यह कैसे कार्य करता है। मॉनिटर कंप्यूटर का एक बहुत ही आवश्यक आउटपुट डिवाइस होता है लेकिन बहुत से लोगो के इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी नहीं होती है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मॉनिटर से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।
मॉनिटर क्या है What Is Monitor In Hindi
मॉनिटर कंप्यूटर का एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसे कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस की श्रेणी में रखा गया है इस डिवाइस का मुख्य कार्य होता है वीडियो कार्ड के माध्यम से वीडियो और ग्राफ़िक्स ,टेक्स्ट इत्यादि इनफार्मेशन को स्क्रीन में दिखाना।
कंप्यूटर मुख्य रूप से TV के जैसे होता है लेकिन इसकी वीडियो क्वॉलिटी टीवी के तुलना में बहुत अच्छी होती है टीवी सिर्फ वीडियो दिखाने का कार्य करता है लेकिन मॉनिटर से आप टेक्स्ट , इमेज , ग्राफ़िक्स , एनीमेशन , ड्राइंग इत्यादि जैसे कार्य किये जा सकते है ।
मॉनिटर को केबल के माध्यम से कंप्यूटर के मदर बोर्ड में कनेक्ट किया जाता है।मॉनिटर एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस होता है जिसको video display terminal (VDT) या video display unit (VDU) के नाम से जाना जाता है इसका मुख्य कार्य होता है कंप्यूटर में स्टोर या प्रोसेस की जाने वाली इमेज , वीडियो , टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स इत्यादि को कंप्यूटर में कनेक्ट वीडियो कार्ड के माध्यम से स्क्रीन में दिखाना।
अगर हम दुनिया के पहले कंप्यूटर की बात करे तो Xerox Alto computer ने 1 March 1973 को दुनिया का सबसे पहला मोनोक्रोम डिस्प्ले मॉनिटर बनाया था जो CRT टेक्नोलॉजी पर कार्य करता था।मार्केट में आपको उनके प्रकार के कंप्यूटर देखने को मिलेंगे जिसके फिजिकल डिज़ाइन और कार्य करने की क्षमता और वीडियो क्वालिटी अलग अलग होती है। इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर मॉनिटर के बारे में विस्तार से बताएँगे।
मॉनिटर का आविष्कार किसने किया?
पहला Cathode Ray मॉनिटर का आविष्कार कार्ल फर्डिनेंड ब्रौन (Carl Ferdinand Braun) ने 1897 में किया था जब उन्होंने पहले कैथोड रे ट्यूब का आविष्कार किया था। सीआरटी की मदद से हम स्क्रीन पर एक वीडियो इत्यादि को आसानी से देख सकते है । 1942 में, दो लोगों ने यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में एटानासॉफ़-बेरी कंप्यूटर (Atanasoff-Berry computer Computer ) में पहला “आटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर” बनाया। लेकिन आज के समय में दुनिया में अलग-अलग तरह के मॉनिटर उपलब्ध हैं।
मॉनिटर के प्रकार Types OF Monitor in Hindi
आज के समय में दुनिया में लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी बनावट और कार्य करने की क्षमता अलग होती है टेक्नोलॉजी के आधार पर मॉनिटर का विकास और आकर दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है। नीचे हमने आपको मॉनिटर के कुछ प्रकार के बारे में बताया है
CRT (कैथोड रे ट्यूब )मॉनिटर क्या है
CRT मॉनिटर जिसका फुल फॉर्म कैथोड रे ट्यूब होता है जो वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है इस तरह के मॉनिटर में टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स को स्क्रीन में डिस्प्ले कराने के लिए इलेक्ट्रॉन बीम को फॉस्फोरसेंट स्क्रीन में टकराया जाता है।

कैथोड रे ट्यूब एयरटाइट सीलबंद कांच की बोतल होती है। CRT मॉनिटर में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉन गन की संख्या के आधार पर CRT की दो श्रेणियां होती हैं जिसमे मोनोक्रोम CRT में एक इलेक्ट्रॉन गन का उपयोग किया जाता है जिसके मॉनिटर में सिर्फ ब्लैक एंड वाइट इमेज बनती है जबकि कलर CRT मॉनिटर में तीन इलेक्ट्रॉन गन का उपयोग किया जाता है RGB (लाल, हरा, नीला) इन तीन रंगो के संयोजन से अन्य कलर का निर्माण होता है जिससे आपके मॉनिटर स्क्रीन में अन्य कलर की इमेज भी दिखाई देती है।
सीआरटी मॉनिटर में डिस्प्ले के लिए अनेक प्रकार के मोड का इस्तेमाल किया जाता है । एक्सटेंडेड ग्राफ़िक्स ऐरे (XGA), कलर ग्राफ़िक्स अडैप्टर (CGA), हाई डेफ़िनिशन सुपर वीडियो ग्राफ़िक्स ऐरे (SVGA), और वीडियो ग्राफ़िक्स ऐरे (VGA ) इत्यादि टेक्नोलॉजी के पोर्ट और केबल का इस्तेमाल किया जाता है ।

सीआरटी मॉनिटर उपयोग करने के फायदे
- CRT मॉनिटर अन्य डिस्प्ले मॉनिटर की तुलना में कम खर्चीले होते हैं।
- CRT मॉनिटर में कैथोड रे ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसकी मरम्मत करना आसान है
- सीआरटी धीमी या अंधेरे रोशनी में भी उपयोग के लिए उपयुक्त है
- मॉनिटर के ब्राइटनेस और रेफ़्लेशन को आसानी से बढ़ाया जा सकता है
- CRT मॉनिटर अधिकतर हाई पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन पर कार्य करते हैं।
सीआरटी मॉनिटर उपयोग करने के नुकसान
- सीआरटी मॉनिटर आकार में बड़े होते है इन्हे रखने के लिए अधिक जगह की जरुरत पड़ती है।
- इस तरह के मॉनिटर अन्य मॉनिटर की तुलना में अधिक इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करते है।
- CRT मॉनिटर बहुत अधिक गर्मी उत्पन्न करते है। इसलिए इन्हे उपयोग करने के लिए वेंटीलेट कमरे की आवश्यकता पड़ती है ।
- सीआरटी मॉनिटर में DC और AC इलेक्ट्रिक और और इसके आस पास चुंबकीय क्षेत्र होता हैं जो हानिकारक हो सकता हैं।
एलसीडी मॉनिटर क्या है। What Is LCD Monitor
एलसीडी मॉनिटर CRT मॉनिटर की तुलना में छोटे ,हल्के और कम इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करते है। LCD मॉनिटर में एक्टिव मैट्रिक्स लिक्विड-क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इस तरह के मॉनिटर में नुकसान पहुंचाने वाले रेडिएशन उत्पन्न नहीं होते है लेकिन CRT के मुकाबले में इनकी कीमत अधिक होती है। एलसीडी मॉनिटर का उपयोग लैपटॉप , मॉनिटर , स्मार्टफोन इत्यादि में किया जाता है। LCD मॉनिटर मार्किट में आपको 15″, 17″, 18″ 19 ” 21 ” या फिर इससे भी अधिक साइज में मिल जायेंगे

एलसीडी मॉनिटर के प्रकार Types OF Led Monitors
In Plane Switching (IPS) इस तरह के एलसीडी मॉनिटर में स्क्रीन में दिखने वाले पिक्चर की क्वालिटी , पिक्चर को स्क्रीन में देखने का एंगल और रंगो का अच्छा संयोजन रहता है।
Super Plane to Line Switching (PLS): इस पैनल को सैमसंग द्वारा विकसित किया गया है इस की टेक्नोलॉजी आईपीएस पैनल के जैसे ही है लेकिन इसमें आईपीएस से 10 गुना अधिक पिक्चर क्वालिटी , पिक्चर को देखने का एंगल और उत्पादन खर्च भी कम होता है।
Twisted Nematic (TN) यह एलसीडी तकनीक में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पैनल हैं। इस तरह के पैनल सस्ते हैं और रिस्पांस टाइम अच्छा हैं, जो गेमर्स के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बन जाते हैं। नकारात्मक पक्ष यह है कि देखने के कोण, contrast अनुपात और कलर क्वालिटी में इस एलसीडी पैनल को सबसे कम माना जाता है।
एलईडी मॉनिटर क्या है What Is LED Monitor
LED एक फ्लैट पैनल कंप्यूटर मॉनिटर है जिसका फुल फॉर्म Light emitting Diode होता है यह मॉनिटर अन्य की तुलना में अधिक हल्का और बेस्ट क्वालिटी का पिक्चर इमेज देता है। आज के समय में छोटे से लेकर बड़े सभी डिवाइस जैसे की लैपटॉप , मोबाइल , टीवी , कंप्यूटर मॉनिटर , इत्यादि में LED मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाता है। James P. Mitchell ने 18 मार्च 1978 को सबसे पहले LED मॉनिटर का आविष्कार किया था.

प्लाज्मा मॉनिटर क्या है। What Is Plasma Monitor
प्लाज़्मा डिस्प्ले एक प्रकार का फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉनिटर होता है। इस तरह के मॉनिटर को प्लाज्मा डिस्प्ले या प्लाज्मा मॉनिटर कहते है। इस टेक्नोलॉजी का अधिकतर उपयोग टेलीविज़न और मॉनिटर में बड़े स्क्रीन जैसे की 40 ” से 65 ” के स्क्रीन या फिर इससे छोटे और बड़े स्क्रीन के लिए किया जाता है। प्लाज्मा स्क्रीन एलसीडी और LED के जैसे फ्लैट स्क्रीन होती है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार स्टैंड या फिर दिवाल में माउंट कर के उपयोग कर सकते है। प्लाज्मा मॉनिटर हाई रेसोलुशन के वीडियो को सपोर्ट करता है।

टच स्क्रीन मॉनिटर क्या है। What Is Touch Screen Monitor
टच स्क्रीन डिस्प्ले डिवाइस के द्वारा यूजर अपने फिंगर या स्टाइलस (एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पेन ) की मदद से कंप्यूटर को कमांड दे सकता है। टच स्क्रीन कीबॉर्ड और माउस के जैसे कंप्यूटर को कमांड देने का एक अल्टरनेटिव तरीका होता है। टच स्क्रीन का उपयोग आज के समय में अनेक डिवाइस में किया जाता है जैसे की कंप्यूटर ,लैपटॉप , टेबलेट्स , स्मार्टफ़ोन , एटीएम इत्यादि।
सम्बंधित आर्टिकल : कीबोर्ड क्या होता है इसके कार्य और प्रकार
सम्बंधित आर्टिकल : माउस क्या है कितने प्रकार के होते है और इसके प्रकार

निष्कर्ष
मॉनिटर एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर , लैपटॉप , स्मार्टफोन इत्यादि में किया जाता है आज के एडवांस टेक्नोलॉजी के समय में मॉनिटर के अनेक रूप देखने को मिल सकते है। जैसे की OLED मॉनिटर , QLED मॉनिटर और प्रोजेक्टर मॉनिटर। भविष्य में आपको अन्य प्रकार के मॉनिटर देखने को मिल सकते है।
इस आर्टिकल (Types OF Monitor in Hindi)में हमने आपको कंप्यूटर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले मॉनिटर के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके कंप्यूटर की जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा। इस आर्टिकल (Types OF Monitor in Hindi) से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए हमें कँनेट करे और टेक्निकल और कैरियर से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी के लिए हमें अपना सवाल और डाउट शेयर करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
इस तरह के जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग SIYASERVICE.COM पर जाये जहा आपको टेक्निकल और कैरियर और प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी मिलेगी।