You are currently viewing Twitter Kya Hai ट्विटर क्या है कैसे चलाते है प्रमुख फीचर के साथ पूरी जानकारी
Twitter Kya Hai

Twitter Kya Hai ट्विटर क्या है कैसे चलाते है प्रमुख फीचर के साथ पूरी जानकारी

Rate this post

हमारे देश में फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अलावा एक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका नाम टि्वटर है। क्या आपको पता है ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai ) इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  के बारे में लोगों ने सुना तो बहुत है लेकिन अधिकतर लोग सिर्फ इसके नाम से परिचित है कुछ लोगो को इसके बारे में थोड़ी जानकारी है और कुछ लोगो ने इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अकॉउंट भी बनाये होने लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं जानते है

ट्विटर के बारे में लोगों की राय यह है कि इस प्लेटफार्म को बड़े-बड़े राजनेताओं, फिल्म एक्टर्स,  खिलाड़ियों के द्वारा ट्वीट मतलब शार्ट मैसेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन  टि्वटर के बारे में यह राय कुछ हद तक सही नहीं है की इसे सिर्फ सेलेब्रेटी ही इस्तेमाल कर सकते है ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे कोई भी यूजर इस्तेमाल कर सकता है।

इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग पोस्ट, शेयर , कमेंट , लाइक इत्यादि कर सकते हैं तथा मैसेज कर सकते हैं जिन्हें इस सोशल मीडिया की भाषा में ट्वीट करना कहते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं हमारे पास ट्विटर की पूरी जानकारी हो जैसे कि ट्विटर क्या है ( Twitter Kya Hai )और यह कैसे काम करता है , इसका इतिहास क्या है तो हमारे इस आर्टिकल (Twitter Kya Hai)को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योकि इस आर्टिकल में हमने ट्विटर क्या है टि्वटर कैसे काम करता है टि्वटर की खोज किसने की थी टि्वटर को कैसे इस्तेमाल करते हैं और देश तथा दुनिया में वर्तमान समय में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं इन सभी टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

ट्विटर क्या है Twitter Kya Hai

टि्वटर अमेरिका की एक माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमें ट्विटर के यूजर पोस्ट कर सकते हैं तथा आपस में बातचीत कर सकते हैं। यहां बातचीत मैसेज के द्वारा की जाती है जिन्हें ट्वीट बोला जाता है। इस प्लेटफार्म पर जो यूजर रजिस्टर्ड है केवल वही पोस्ट पर लाइक डिसलाइक Twit तथा Retweet कर सकते हैं। अनरजिस्टर्ड यूजर्स यहां पर केवल पोस्ट को देख सकते हैं। ट्विटर ना केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है बल्कि यह बिजनेसमैन लोगों के लिए एक मार्केटिंग प्लेटफार्म भी है।

ट्विटर पर वर्तमान समय में लगभग 500 मिलीयन से ज्यादा यूजर है और इनमें से 85% यूजर  ट्विटर के मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेटफार्म पर अलग-अलग कंपनियों को उनके अनुसार कस्टमर यहीं से मिल जाते हैं। ट्विटर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें आप अधिकतम 140 कैरेक्टर तक ही मैसेज कर पाते हैं।

ट्विटर पर जो भी इंफॉर्मेशन होती है वह शार्ट तथा वैल्युएबल होती है। Twitter पर यूजर एक दूसरे को फॉलो भी कर सकते हैं जिससे वह एक दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं।अगर आप किसी अन्य ट्विटर यूजर को फॉलो नहीं करते हैं तो आप केवल उस यूज़र की पोस्ट ही देख पाते हैं। उससे ट्वीट की सहायता से बात नहीं कर सकते।

ट्विटर को कब और किसने बनाया

टि्वटर को बनाने का विचार सबसे पहले जैक डोर्सी के दिमाग में आया। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मार्च 2006 में, Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams के द्वारा ट्विटर को बनाया गया। ट्विटर को बनाने वाले कहते थे कि उनका विचार ऐसी सर्विस बनाने का था जो लोगों को दोस्ती के विषय में जागरूक कर सके। ट्विटर की टीम के अनुसार पहले इस प्लेटफार्म का नाम  twitch रखा गया था। बाद में इसका नाम ट्विटर बना। ट्विटर का मतलब होता है बहुत ही तेजी से बातें करना।

ट्विटर के कुछ प्रमुख फीचर्स

हम उम्मीद करते हैं कि यहाँ तक आप ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai ) और ट्विटर के इतिहास के बारे में जान गए होंगे। अब हम आपको बताएंगे कि इस मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा आपको किस किस तरह के फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।

Tweet

एक ट्वीट ट्विटर पर लिखा जाने वाला एक पोस्ट होता है। ट्वीट लिखने की क्रिया को ट्विटिंग( Tweeting) या ट्वीटरिंग (Twittering )कहते हैं। ट्वीट पोस्ट में आप 160 कैरेक्टर तक ही लिख सकते है जिसमे स्पेस , URL और हैशटैग भी शामिल है140 कैरेक्टर लिमिट की सीमा SMS सर्विस से प्रेरित होकर आयी है आयी है जहा आप (SMS सर्विस ) सिर्फ 160 कैरेक्टर ही लिख सकते है। ट्विटर में 20 कैरेक्टर यूजरनाम के लिए रिज़र्व रहते है

Tweet On Twitter

Retweet

ट्वीट में Retweet का मतलब होता है पोस्ट को रिपोस्ट करना। ट्विटर में Retweet फीचर आपके द्वारा ट्वीट किये गए पोस्ट को अधिक से अधिक फॉलोवर तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। ट्विटर में आप खुद की ट्वीट को Retweet करने के साथ साथ किसी अन्य के ट्वीट को रीट्वीट कर सकते है। कुछ लोग ट्वीट के स्टार्टिंग में RT लिखते है इसका मतलब भी वो किसी के पोस्ट को Repost कर रहे है।

Retweet on twitter

Feed

जब आप ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ओपन करते हैं तो आपके सामने होम पेज पर बहुत सारे ट्वीट दिखाई देते हैं। इसे ही फ़ीड कहते हैं। फ़ीड में आपको उन लोगों के ट्वीट दिखाई देते हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं।

Feed Feature on Twitter

Handle

ट्विटर में यूजरनाम को हैंडल के नाम से भी जाना जाता है यह एक यूनिक नाम होता है जो @ से स्टार्ट होता है। ट्विटर का हैंडल आपके ट्विटर यूआरएल में भी दिखाई देगा। हैंडल का उपयोग करके यूजर ट्विटर के अकाउंट में लॉगिन कर सकता है , मैसेज सेंड और रिप्लाई के समय भी दिखाई देता है और कोई अन्य यूजर इस हैंडल का उपयोग करके ट्विटर पर आपको सर्च कर सकता है।

handle on twitter

Mention

जब आपके यूजरनेम में @ जोड दिया जाता है तो उसे मेंशन कहते हैं। जैसे @mssaifi

जब आपको ट्विटर पर किसी से नोटिफिकेशन मिलती है तो उसे ही सिंबल की सहायता से मेंशन किया जाता है। यह वह तरीका होता है जिसमें एक यूजर दूसरे यूजर के साथ सार्वजनिक रूप से डिस्कशन करता है।

Message

जिस तरह आप फेसबुक तथा Instagram पर अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं उसी तरह आप ट्विटर पर 140 कैरेक्टर के अंदर मैसेज लिख कर उसे अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं। इसे ही डायरेक्ट मैसेज कहा जाता है। ट्विटर के इस फीचर की सहायता से आप डायरेक्ट मैसेज को स्वीकार भी कर सकते हैं और नकार भी सकते हैं।

Message Feature in Twitter

Hashtag

यह एक ऐसा तरीका होता है जिसमें मुद्दे की बात को शामिल किया जाता है। आप अगर चाहे तो इसमें एक बहुत ही ट्रेंडिंग डिस्कशन में भाग ले सकते हैं। ट्विटर की hashtag की सहायता से आप अपने किसी  ट्वीट या पोस्ट को वायरल कर सकते हैं। हैशटैग को लगाने के लिए आपको # चिन्ह के बाद पोस्ट से रिलेटेड टैग लिखना होता है।

Hashtag in twitter

टि्वटर कैसे काम करता है

ट्विटर की सहायता से आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट कर सकते हो। इसमें आप एक सिंपल मैसेज कर सकते हैं जो 140 कैरेक्टर तक होना चाहिए। ट्विटर पर इस तरह की छोटी-छोटी पोस्ट को ट्वीट कहा जाता है।

यहां पर पोस्ट डालने के अलावा आप दूसरे ट्विटर यूजर को फॉलो कर सकते हैं। जब आप उनको फॉलो करेंगे तो उनके द्वारा किए गए ट्वीट तथा पोस्ट आपको आपके होम पेज पर दिखाई देते हैं। इसी के साथ साथ आप ट्विटर पर आपस में एक दूसरे से डायरेक्ट मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं। लेकिन यहां पर भी आप 140 कैरेक्टर के अंदर ही मैसेज कर सकते हैं।

ट्विटर पर आप वीडियो , टेक्स्ट , GIF वीडियो , इमेज इत्यादि अपलोड कर सकते है उन्हें रीट्वीट कर सकते है , लाइक कर सकते है , रिप्लाई कर सकते है अपनी और दुसरो के ट्वीट को शेयर कर सकते है।

ट्विटर को उपयोग करने के फायदे

ट्विटर निश्चित रूप से एक बहुत ही शानदार सोशल मीडिया प्लेटफार्म है देश और दुनिया के वर्तमान हाल जानने का। ट्विटर की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि इस समय देश और दुनिया में क्या-क्या चीजें  ट्रेंडिंग में चल रही है। इसके साथ साथ टि्वटर को इस्तेमाल करने पर आपको बहुत सारे लाभ होते हैं। इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • ट्विटर की हेल्प से यूजर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रह सकते है ।
  • Twitter की मदद से आप अपने को फॉलोअर्स से डायरेक्ट बातचीत कर सकते हैं।
  • इस ऐप के द्वारा आप अपने पसंद के लोगों को फॉलो करके उनके द्वारा पोस्ट किये गए ट्वीट की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्विटर की सहायता से आप अपने बिजनेस और सर्विस की ब्रांडिंग और प्रमोशन कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप देश और दुनिया में चल रही घटनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।
  • ट्विटर के Trending वाले ऑप्शन पर जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि इस समय में किसी विशेष क्षेत्र, विशेष देश, या विशेष स्थान पर क्या चीजें लगातार खोजी जा रही हैं और किस टॉपिक पर अधिक चर्चा की जा रही है ।
  • ट्विटर पर आपको हमेशा वैध खबरें ही प्राप्त होती हैं। यहां पर आपको नकली न्यूज़ बहुत कम देखने को मिलती है।

टि्वटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

अगर किसी यूजर को ट्विटर पर अधिक संख्या में फॉलोअर्स होगे तो उसके द्वारा पोस्ट या फिर Tweet अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी तथा उससे आपके पोस्ट का अधिक से अधिक रिस्पांस मिलेगा। अगर आपकी टि्वटर हैंडल पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है तो नीचे बताए गए कुछ तरीकों को फॉलो करके आप अपने टि्वटर हैंडल पर ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं।

  • अपने टि्वटर हैंडल पर नियमित रहे तथा रेगुलर तौर पर पोस्ट डालते रहें।
  • ध्यान रखें कि आपको उसी तरह की पोस्ट डालनी है जिसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा सके। तभी लोग आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे।
  • आप उन टि्वटर यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं जिनके टि्वटर हैंडल पर अधिक संख्या में  फॉलोअर्स हैं। जब आप उन्हें फॉलो करते हैं तो वह भी आपको फॉलो करते हैं जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगते हैं।
  • आप अपने ट्विटर हैंडल पर विज्ञापन की सहायता से भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। हालांकि यह एक पैड तरीका है।
  • टि्वटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप किसी ऐसे ट्विटर यूजर से अपना प्रमोशन करवा सकते हैं जिसके टि्वटर हैंडल पर काफी अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हो। इस तरह के प्रमोशन से आप बहुत जल्द अधिक मात्रा में फॉलोअर्स पा सकते हैं।

टि्वटर से पैसे कैसे कमाए

वैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी प्रकार से पैसा कमाने के अवसर देता है लेकिन इस आर्टिकल (Twitter Kya Hai) में हम ट्विटर से पैसे कमाने के बारे में बात करने वाले है। ट्विटर पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं इन तरीकों में कुछ तरीके Paid है तथा कुछ फ्री तरीके है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे फ्री तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप ट्विटर से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  1. ट्विटर पर आप अपने बिजनेस से संबंधित ट्विटर हैंडल बनाएं तथा अपने बिजनेस के अनुसार नियमित रूप से पोस्ट करते रहें। धीरे-धीरे लोग आपके बिजनेस के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे जैसे आप वहां से पैसा कमा सकते हैं।
  2. ट्विटर पर आप अपने किसी ब्लॉग या वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल के लिंक शेयर कर सकते हैं तथा अपने फॉलोअर्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर इत्यादि की ओर आकर्षित कर सकते हैं। जब आपकी ऑडियंस आपकी वेबसाइट , ब्लॉग , यूट्यूब चैनल में जाएगी तो आप वहां से गूगल ऐडसेंस की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।
  3. अगर आपके टि्वटर हैंडल पर अधिक संख्या में फॉलोअर्स हैं तो आप अपने टि्वटर हैंडल पर है एफिलिएट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं
  4. आप अपने टि्वटर हैंडल यह ट्विटर अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

भारत में 10 बड़े टि्वटर फॉलोअर्स वाले अकाउंट

टि्वटर अकाउंटफॉलोअर्स
 नरेंद्र मोदी77.72M
पीएमओ इंडिया47.82M
 विराट कोहली47.58M
अमिताभ बच्चन47.36M
 अक्षय कुमार44.48M
 सलमान खान44M
शाहरुख खान42.43M
 सचिन तेंदुलकर37.16M
रितिक रोशन31.54M
 प्रियंका चोपड़ा27.7M

दुनिया में 10 बड़े ट्विटर  फॉलोअर्स वाले टि्वटर अकाउंट

Twitter account followers
बराक ओबामा131.4M
 जस्टिन बीबर 114.4M
कैटी पेरी108.9M
रिहाना105.9M
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो98.8M
 टेलर स्विफ्ट90.4M
लेडी गागा84.5M
 एलन मस्क80.7M
ऐलन डिजनरैस77.7M
 नरेंद्र मोदी77.7M

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने एक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से चर्च के और हमें Twitter Kya Hai , ट्विटर का इतिहास , इसके प्रमुख फीचर , इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को उपयोग करने के फायदे और इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाए जा सकते है इन सभी टॉपिक्स को कवर किया और उम्मीद करते है आपको Twitter बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी तो अपना फीडबैक कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते है। इस आर्टिकल और वेबसाइट से सम्बंधित किसी तरह के सवाल और सुझाव के लिए हमें कमेंट करे।
और इसी तरह के इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग simitech.in , siyaservice.com पर जाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply