You are currently viewing शेयर मार्केट  क्या है इसमें कैसे सीखे और  इन्वेस्ट कैरे
share market kya hai

शेयर मार्केट क्या है इसमें कैसे सीखे और इन्वेस्ट कैरे

Rate this post

कुछ लोग शेयर मार्किट को अच्छी तरह जानते और समझते है लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में थोड़ी भी जानकरी होती है लेकिन दुनिया में बहुत सारे लोग है जिनको इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं होती इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट शेयर मार्किट क्या है (share market kya hai) इसमें कैसे सीखे और इन्वेस्ट कैरेके माध्यम से बताएँगे की शेयर क्या है और शेयर मार्किट किसे कहते है? यह कैसे काम करती है? Share Market कैसे सीखें? इत्यादि के बारे में जजने वाले है

हम एक बार फिर एक नए और इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ आये है इस पोस्ट में हम आपसे शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है , दोस्तों शेयर मार्केट ऐसी जगह है जिसने दुनिया भर के अनगिनत लोगों ने इसमें अपना उज्वल भविष्य बनाया है । आज के समय में जितना जरूरी सेविंग हैं उतना ही जरूरी निवेश भी है।

आज के समय में यदि आपको शेयर की अच्छी जानकारी है तो शेयर मार्केट निवेश का एक अच्छा विकल्प है। आइए शेयर मार्केट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नजर डालते हैं, साथ ही इससे जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को भी इस आर्टिकल मे जानने का प्रयास करेंगे। Stock Market उस जगह को कहा जाता है जहां पर आप अपने पैसों को निवेश करते हैं और उससे भारी मुनाफा भी कमा सकते हैं । यानी यह एक ऐसा बाज़ार है जँहा शेयर की बिक्री और खरीदारी की जाती है।

शेयर मार्केट क्या है ? share market Kya Hai

किसी कंपनी की पूंजी को एक सीमित संख्या की छोटी -छोटी समान इकाइयों में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक इकाई को एक शेयर के रूप में जाना जाता है। सरल शब्दों में, किसी कंपनी का एक शेयर रखने वाला व्यक्ति उस कंपनी या संस्थान का स्वामित्व होता है।

Stock Market या Share Market एक ऐसी मार्किट है जँहा सरकारी और गैर सरकारी कम्पनियो के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। यदि निवेशक को शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी है तो वह इस मार्किट से अच्छा पैसा कमा लेता है यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदतें हैँ तो आप उस कमपनी के हिस्सेदार बन जाते हैँ।

इसे अच्छे से उदहारण से समझते है यदि कोई कंपनी अपने शेयर बेच रही है और आप उस Company के 10% शेयर खरीदते हैँ तो इसका मतलब यह है कि आप की उस Company में 10% की हिस्सेदारी हो जाती है। यानि की कंपनी में 10 % के मालिक हो जाते है अगर उस Company को भविष्य में कोई मुनाफा होता है तो आपको भी निवेश की गईं रकम पर रिटर्न मिलता है। यदि Company को घाटा होता है यानी की उसके शेयर गिरते है तो आपको भी उसका नुकसान उठाना पड़ता है।

शेयर बाज़ार कैसे काम करता है?

अभी हमने जाना की शेयर मार्किट क्या होता (share market Kya Hai) है और अब हम आपको बताएंगे की शेयर मार्केट कैसे कार्य करता है और शेयर मार्किट को कैसे सीख सकते है ।

यदि शेयर बाजार में पैसा निवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि शेयर बाजार कैसे काम करता है? नीचे कुछ बिन्दुओ के माध्यम से हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे की शेयर मार्किट कैसे कार्य करता है।

  • शेयर बाजार में शेयर का अर्थ होता है किसी भी कंपनी में शेयर धारक की हिस्सेदारी का होना। यानि जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप उसके हिस्सेदार का बन जाते हैं।
  • शेयर बाजार में कंपनी अपने शेयर को Stock Exchange:- BSE या NSE में रजिस्टर करवाती है।
  • उसके बाद किसी Broker के माध्यम से निवेशक उस कंपनी के शेयर खरीदते व बेचते हैं।
  • किसी भी कंपनी में शेयर की कीमत सबसे पहले कंपनी के प्रमोटर के द्वारा तय की जाती है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होने के बाद शेयर की कीमत में उतार और चढ़ाव कंपनी के Performance पर निर्भर हो जाता है।
  • जब कंपनी को उसके व्यवसाय में लाभ होता है तो उसके शेयर की मांग बढ़ जाती है शेयर की मांग अधिक बढ़ने से उसकी संख्या में कमी हो जाती है जिस वजह से शेयर की कीमत बढ़ जाती है।
  • यदि कंपनी को उसके व्यवसाय में हानि होती है तो Share की मांग कम हो जाती है जिस वजह से शेयर की कीमत भी कम हो जाती है।

इस तरह से शेयर बाजार में शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जिसके माध्यम से निवेशक अपना पैसा निवेश करने का निर्णय लेते हैं।

शेयर मार्केट कैसे सीखें?

शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने के बाद हर कोई मुनाफा ही कमाना चाहता है लेकिन यदि आप शेयर मार्किट में नए हैँ तो इसके लिए यह ज़रूरी है कि शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने से पहले आप उस के बारे में सभी बातें जानें और अच्छे से सोच विचार करने के बाद ही अपना पैसा निवेश करें।यदि आपको शेयर मार्किट का अनुभव नहीं है और शेयर मार्किट में पैसा निवेश कर रहें हैँ तो इन बातों को जानना आवश्यक है।

खुद रिसर्च करना सीखें।

अधिकतर निवेशक अपना पैसा निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्किट की हर जानकारी से अपडेट होना आवश्यक है। उसके बाद ही आप अपना पैसा निवेश करें। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव चलता रहता है इसलिए किस कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है या फिर किस कंपनी के शेयर में तेज़ी आई है यह जाना आपके लिए बहुत ही ज़रूरी है।

शेयर के लिए अपना लक्ष्य तय करे

शेयर मार्किट में अधिक समय का निवेश शेयर धारक को बेहतर रिजल्ट देता है। यदि आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा रहे हैं तो उसे लम्बे समय के लिए निवेश करें तभी आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर मार्किट में कम समय के लिए इन्वेस्ट करते है तो इस स्थित में मुनाफा अधिक हो सकता है लेकिन इस तरह के इन्वेस्ट में रिस्क अधिक होता है क्योंकि इस शेयर मार्केट में शेयर की कीमत बहुत ही तेजी से गिरती और बढ़ती है। ऐसे में long term investment ही लाभदायक है।

शेयर मार्केट के रिस्क को समझे

शेयर मार्किट में रिस्क को समझने का अर्थ होता है कि यदि आप शेयर मार्केट में एक निश्चित सीमा तक ही पैसा निवेश कर रहे हैं तो इस बात से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको प्रॉफिट होता है या लॉस लेकिन यदि आप अधिक पैसा लगाते हैं और आपका लॉस हो जाए तो यह थोड़ा रिस्की हो जाता है। और आप का भारी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए सिर्फ आप अपने रिस्क को समझते हुए को शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें।

निवेश में विविधता लाएं।

शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि इन्वेस्टमेंट में विविधता बनाए रखें।यदि आप शेयर मार्किट से अधिक फायदा लेना चाहते हैँ तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपको अपने सभी पैसे एक तरह के शेयर और किसी एक कंपनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए । यानि आपको अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग केटेगरी के शेयर को रखना चाहिए। इससे आपका रिस्क कम हो जाता है।

Share Market में पैसे कैसे लगाएं?

यदि आप शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना एक Demat Account खुलवाना आवश्यक है।

Demat Account में शेयर के पैसे रखे जाते हैं। यह Demat Account आपके बैंक खाते से link होता है। शेयर मार्केट जितना भी मुनाफा होता है वह सब आपके शेयर मार्केट में ही जाता है। शेयर मार्केट खुलवाने के दो तरीके हैँ।

  • आप अपना डीमैट अकाउंट किसी Bank में जा कर खुलवा सकते हैँ।
  • आप किसी ब्रोकर के माध्यम से भी अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यदि आप अपना डीमैट अकाउंट किसी ब्रोकर माध्यम से खुलवाते हैं तो इससे आपको अधिक मुनाफा होता है। यानि ब्रोकर से आपको अच्छा और समय समय पर सपोर्ट और हेल्प मिलती है और साथ ही ब्रोकर आपको अच्छी कंपनी के शेयर और इन्वेस्टमेंट करने के तरीको के बारे में सलाह देगा ।

जिसमें आप निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रोकर को कुछ पैसे भी देने पड़ते हैँ। भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है है Bombay Stock exchange (BSE )और National stock exchange (NSE ) जहां शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। सभी brokers इनके सदस्य होते हैं जिनके माध्यम से सभी इन्वेस्टर अपना पैसा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते हैँ।

इसे भी पढ़े : डीमैट अकाउंट क्या होता है इसकी जरुरत क्यों पड़ती है पूरी जानकारी

यानि की आप किसी कंपनी के शेयर डायरेक्ट खरीद और बेच नहीं सकते है आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए इन दोनो स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से ही जाना पड़ेगा ।

Sensex क्या होता है?

Sensex द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शामिल कंपनियों में से तीस मुख्य कंपनियों के शेयर से जुड़ी जानकारी दी जाती है। सेंसेक्स को 1986 में शुरू किया गया था। इसमें वर्तमान समय में कुल 30 कंपनियां शामिल हैं। इसलिए सेंसेक्स को BSE 30 के नाम से भी जाना जाता है। सेंसेक्स के माध्यम से यह जानकारी मिलती है कि देश की बड़ी कंपनियों और शेयर बाजार में कैसी स्थिति बनी हुई है यानि शेयर में कितना उतार-चढ़ाव चल रहा है।

वैसे तो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 6000 कंपनियां शामिल है लेकिन जिस समय सेंसेक्स की गणना की जाती है उस समय भारत की 30 मुख्य कंपनियों को भी इसमें शामिल किया जाता है। क्योंकि इन 30 कंपनियों के शेयर ही सबसे ज्यादा खरीदे और बेचे जाते हैं। इन 30 कंपनियों का चुनाव स्टॉक एक्सचेंज के इंटेक्स कमेटी के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

Nifty क्या होता है?

Nifty National Stock Exchange के अंतर्गत आता है। इसमें देश की कुल 50 मुख्य कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाता है। जिसमें 12 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल होती हैं। Nifty शब्द National और Fifty दो शब्दों से मिलकर बना है जिसे Nifty 50 भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1994 में की गई थी।

Nifty द्वारा उन 50 मुख्य कंपनियों के शेयर में उतार और चढ़ाव के बारे में बताया जाता है जो कंपनियां इसमें लिस्ट की जाती है। Nifty से हमें यह भी जानकारी मिलती है कि देश की टॉप 50 कंपनी कैसे काम कर रही हैँ और कितना ग्रोथ हो रहा है। कंपनी के काम करने के तरीके से ही उसके शेयर में उतार और चढ़ाव आते हैं। जब किसी कंपनी के भाव बढ़ते हैं तो Nifty में भी तेजी आ जाती है। जब कंपनी के भाव कम हो जाते हैं तो इसे Nifty मैं मंदी कहा जाता है।

लेखक के अंतिम शब्द

आर्टिकल में हमने शेयर मार्किट के बारे में बताया जैसे की शेयर मार्किट क्या होता है (share market Kya Hai) , कैसे कार्य करता है और शेयर मार्किट कैसे सीख सकते है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल (share market Kya Hai) आपको अच्छा लगा होगा यदि शेयर मार्किट से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट गयी होगी कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये और प्रोडक्ट रिव्यु और जनरल नॉलेज जैसी जानकारी प्राप्त करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply