मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung अगले महीने यानि 1 फरवरी को अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 की नयी सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ये जानकारी खुद Samsung की तरफ से ऑफिशियली कन्फर्म की गयी है। इस जानकारी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की भी जानकारी का खुलासा किया गया है, जिसके मुताबिक कंपनी का टॉप वेरिएंट मॉडल होगा Samsung Galaxy S23 Ultra और Samsung Galaxy S23 Ultra के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साँझा की गयी है जिसे जान कर आप बेहद रोमांचित हो उठेंगे। आइये हम आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आपको इसे खरीदने में ज़्यादा सोचना न पड़े।
🤩🎬
Samsung Galaxy S23 Ultra
Cotton FlowerBy TechDroider pic.twitter.com/1OBl2Yrd0d
— 3Tech (@3Tech_Special) January 24, 2023
Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स
Samsung Galaxy S23 सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.8 इंच की कर्व्ड 2X डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इसकी स्क्रीन को भी सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है और यह लेटेस्ट Android 13 OS पर काम करेगा। इस फोन के तीन वेरिएंट निकाले जा रहे हैं, पहला 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, दूसरा 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और तीसरा 12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज के साथ बाजार में लॉन्च होगा।
इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या फिर 15W के वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करेगी। इस फोन में सबसे खास बात है इसका सिक्योरिटी फीचर जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है, ताकि आपके अलावा आपके फोन को और कोई न इस्तेमाल न कर सके। अच्छी कनेक्टिविटी के फीचर भी इसमें दिए जा रहे है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा फीचर्स
इस स्मार्टफोन में कैमरा गुणवत्ता की बात करें तो इसमें क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा मिलेगा । बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए यह एक अच्छा कैमरा सेटअप हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि लॉन्च से पहले ही Nicaragua के Matagalpa के एक स्टोर KM CELL में सबसे पहले Samsung Galaxy S23 Ultra को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन अभी ब्लैक, पिंक, बेज और ग्रीन कलर यानि चार वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।