यदि आप कंप्यूटर या अन्य डिवाइस को नेटवर्क या इंटरनेट से कनेक्ट करते है तो इसके लिए आप नेटवर्क केबल को कंप्यूटर के LAN पोर्ट में कनेक्ट करते है। जिसे RJ 45 कनेक्टर कहते है आप में बहुत से लोग LAN केबल में लगे RJ 45 कनेक्टर के बारे में नहीं जानते की इसका उपयोग कैसे किया जाता है और कनेक्टर कितने प्रकार के होते है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की RJ 45 क्या है (What Is Rj45 connector in Hindi) और यह कितने प्रकार के होते है और इसके विभिन्न कलर कोड का मतलब क्या है।
RJ 45 कनेक्टर क्या होता है What Is RJ45 Connector In Hindi
RJ 45 जिसका पूरा नाम रजिस्टर जैक (registered jack) यह एक फिजिकल नेटवर्क कनेक्टर हो जो नेटवर्किंग डिवाइस जैसे की स्विच , ब्रिज , राऊटर , रिपीटर , मॉडेम इत्यादि को नेटवर्क और इंटरनेट से कनेक्ट करने में हेल्प करता है। RJ 45 एक प्रकार का कनेक्टर है जो ईथरनेट नेटवर्किंग में इस्तेमाल किया जाता है।
यह दिखने में टेलीफोन कनेक्टर के जैसे होता है लेकिन टेलीफोन से थोड़ा बड़ा होता है। RJ45 connector में कुल 8 पिंस होती है मतलब की कुल 8 अलग अलग केबलो का समूह होता है यदि आप RJ45 कनेक्टर को सही से देखेंगे तो आपको अलग अलग रंगो के कुल 8 केबल्स दिखाई देंगे जिसका उपयोग डाटा के ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है। उपयोगिता और सही डाटा कम्युनिकेशन के लिए RJ45 कनेक्टर को मुख्य 2 तरह से उपयोग किया जाता है जिसके पहले वर्शन को T-568A और दूसरे वर्शन को T-568B नाम दिया गया है। सिंपल लैंग्वेज में T-568A को Crossover Connector और T-568B straight Cable Connector कहा जाता है।

T-568B ( Straight Through Color Code): इस प्रकार के कनेक्टर में 8 अलग अलग केबल्स होती है जिसका उपयोग दो अलग अलग नेटवर्किंग डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है उदाहरण के लिए कंप्यूटर को स्विच से कनेक्ट करना , स्विच को मॉडेम , राऊटर , ब्रिज , हब से कनेक्ट करना

T-568B (CrossOver Color Code) इस तरह के कनेक्टर में भी अलग अलग कुल 8 केबल्स का उपयोग किया जाता है। T-568B कनेक्टर का उपयोग दो एक जैसे डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की एक राऊटर को दूसरे राऊटर से कनेक्ट करना ,एक स्विच को दूसरे स्विच से कनेक्ट करना , एक ब्रिज और हब को दूसरे ब्रिज और राऊटर से सीधा कनेक्ट करना।

RJ45 इंटरफ़ेस कलर कोड की पहचान कैसे करें?
T568A और T568B कनेक्टर में सामान्य केबल और कनेक्टर का उपयोग किया जाता है इन दोनों कनेक्टर के स्टैण्डर्ड में सिर्फ 8 रंगो के केबल्स के क्रम का अंतर होता है। नेटवर्किंग में सबसे अधिक T568B स्टैण्डर्ड केबल कनेक्टर का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। दोनों स्टैण्डर्ड के कनेक्टर को सही कलर क्रम में व्यवस्थित करके Crimping टूल के की सहायता से नेटवर्क इंजीनियर द्वारा बनाया जाता है।


RJ कनेक्टर के प्रकार (Registered jack)
वैसे तो RJ कनेक्टर के अनेको प्रकार है लेकिन नेटवर्किंग में मुख्य दो (RJ-11,RJ-45 ) तरह के कनेक्टर का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता है
- RJ-11
- RJ-11w
- RJ-14
- RJ-21
- RJ-25
- RJ-45
- RJ-48
- RJ-61
RJ-11 : यह एक 4 या 6 पिन का कनेक्टर होता है जिसका उपयोग टेलीफोन लाइन में उपयोग किया जाता है इस तरह के कनेक्टर का उपयोग पहले के लैंड लाइन टेलीफोन और मॉडेम को ISP (Internet Service Providers) से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है
RJ-45 : इस तरह के कनेक्टर का उपयोग नेटवर्किंग में अधिक उपयोग किया जाता है। RJ-45 कनेक्टर में UTP (unshielded twisted-pair) और STP (shielded twisted-pair) दोनों तरह के केबल्स का उपयोग किया जाता है। इस तरह के कनेक्टर में 8 अलग अलग रंगो के केबल का उपयोग किया जाता है।
RJ 45 कनेक्टर और RJ 11 कनेक्टर में अंतर


| RJ 45 | RJ 11 |
|---|---|
| RJ 45 केबल का उपयोग ईथरनेट केबल में उपयोग किया जाता है | RJ 11 केबल का उपयोग टेलीफोन लाइन में उपयोग किया जाता है |
| RJ 45 कनेक्टर का साइज बड़ा होता है | RJ 11 कनेक्टर का साइज छोटा होता है |
| RJ 45 10 Gbps बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है | RJ 11 24Mbps तक के बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है |
| RJ45 से जुड़े केबल्स की संख्या कुल 8 होती है | RJ11 से जुड़े केबल्स की संख्या कुल 4 होती है |
| RJ45 एक 8P8C कनेक्टर है | RJ11 एक 6P4C कनेक्टर है |
लेखक के अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको RJ 45 कनेक्टर के बारे में बताया जैसे की RJ 45 कन्नेक्टर क्या होता है (What Is Rj45 Connector In Hindi) ,इसके प्रकार और इसके कलर कोड को कैसे पहचाने। RJ 45 का उपयोग नेटवर्किंग डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। उम्मीद करते है की आर्टिकल आपको सही से समझा आया होगा इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और सलाह के लिए कमेंट करें।