आज के समय ने अधिकतर यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल अपने सवालों का जवाब पाने के लिए करते हैं इसके लिए यूजर सर्च इंजन ,यूट्यूब और वेबसाइट इत्यादि का सहारा लेते हैं, फ़िर भी कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जिनके जवाब किसी वेबसाइट या यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं होते हैं। ऐसे सवालों के जवाब के लिए यूजर Forum वेबसाइट का सहारा लेते हैं। Quora Kya Hai में हम आपको एक ऐसे ही फोरम वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जहां पर आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं तथा और पहले से पोस्ट किये गए सवालों के जवाब पा सकते हैं। इस Forum पर आप अपनी लोकल लैंग्वेज में भी सवाल और जवाब कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं दुनिया के बहुत ही लोकप्रिय Forum वेबसाइट क्वोरा की। इस आर्टिकल (Quora Kya Hai ) में हम आपको बताएंगे कि Quora Kya Hai , क्वोराका संक्षिप्त इतिहास, क्वोरा को इस्तेमाल कैसे करते हैं, तथा इस वेबसाइट के प्रमुख फीचर्स क्या होते हैं। इसके अलावा यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप इस वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
क्वोरा क्या है Quora Kya Hai
क्वोरा एक फोरम सवाल जबाब वेबसाइट है जहां पर लोग अपने सवालो से संबंधित पोस्ट करते हैं तथा अन्य के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दे सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आप 24 भाषों में सवाल जवाब कर सकते हैं। Quora को दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा क्वेश्चन एंड आंसर प्लेटफार्म माना जाता है। इस वेबसाइट पर लगभग हर तरह के सवालों के जवाब आपको मिल सकते हैं। यह वेबसाइट इतनी लोकप्रिय है कि इसकी वर्ल्ड वाइड रैंक 84 है। यहां पर आप लोगों के द्वारा लिखे गए सवाल तथा जवाबों को लाइक कर सकते हैं, upvote कर सकते हैं तथा शेयर इत्यादि कर सकते हैं।
क्वोरा का संक्षिप्त इतिहास History OF Quora
क्वोरा वेबसाइट को वर्ष 2009 में अमेरिकी नागरिकों Adam D’Angelo और Charlie Cheever के द्वारा डेवलॅप किया गया था। यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसका पब्लिशर नाम Quora inc है।
वर्तमान समय में इस कंपनी का हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। पहले क्वोरा को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में लांच किया गया था लेकिन समय के अनुसार इस फोरम की लोकप्रियता बढ़ने पर इसमें अन्य भाषाओ को जोड़ा गया अभी तक इस फोरम में आप कुल 24 भाषाओ का इस्तेमाल कर सकते है इसी तरह हिंदी के प्रति लोगों की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर Quora को वर्ष 2018 में हिंदी भाषा में भी लॉन्च करना पड़ा ।
वर्तमान समय में क्वोरा लगभग प्रत्येक लैंग्वेज के लिए उपलब्ध है। इस समय इस प्लेटफार्म पर लगभग 500 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं तथा इसकी वर्ल्ड वर्ल्ड रैंकिंग 84 है। क्वोरा का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है मोबाइल फोन में Quora को इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड वर्जन 6.0 से एडवांस होना चाहिए।
Quora के कुछ प्रमुख फीचर्स
उम्मीद करते है कि यहां तक आप समझ चुके होंगे की Quora Kya Hai और इसके इतिहास के बारे में भी संक्षिप्त में जान चुके होंगे । नीचे अब हम आपको बताएंगे कि इस वेबसाइट को अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
क्वोरा होम ऑप्शन
यह क्वोरा फोरम का मैन डैश बोर्ड होता है जब आप क्वोरा में लॉगिन करते हो तो आपको सबसे पहले होम का फीचर देखने को मिलेगा। यहां पर आपको लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्न तथा उनके द्वारा दिए गए जवाब इत्यादि ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जो सवाल आपके द्वारा पूछे गए हैं वह भी आपको यहीं पर दिखाई देते हैं।

क्वोरा पर फोल्लोविंग ऑप्शन
यहां पर आप उन लोगों की लिस्ट देख सकते हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं। यहां पर आपको उन लोगों की सूची के साथ-साथ अन्य क्वोरा यूजर के द्वारा पूछे गए सवाल तथा उनके द्वारा दिए गए जवाब भी देख सकते हैं।

क्वोरा पर सवाल ऑप्शन
इस फीचर पर आपको अलग-अलग तरह के बहुत सारे प्रश्न देखने को मिलते हैं। इस सेक्शन में आपको वह प्रश्न देखने को मिलते हैं जो लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं। आप यहां पर इन सवालों के जवाब दे सकते हैं। क्वोरा के इस ऑप्शन के द्वारा आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं तथा जो लोग आपको फॉलो करते हैं उनके भी सवालों के जवाब दे सकते हैं।

क्वोरा पर स्पेस
क्वोरा के इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग तरह की कैटेगरी मिलती है जैसे स्वस्थ , मनोरंजन , ऑनलाइन अर्न मनी, ब्लॉगिंग , एजुकेशन आदि। आप यहां पर अपनी रूचि और पसंद के साथ ही किसी भी कैटेगरी को सेलेक्ट करके उन्हें फॉलो कर सकते हैं अब आपके सामने संबंधित कैटेगरी के अनुसार प्रश्न आएंगे आप चाहे तो उनके जवाब दे सकते हैं। इस फीचर की सहायता से आप अपना खुद का भी स्पेस बना सकते हैं और इस स्पेस में आप अपने सवालों को ऐड कर सकते हैं तथा यहां से पैसे भी कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े : ऑनलाइन पैसा कमाने के आसान तरीके

क्वोरा पर नोटिफिकेशन
क्वोरा पर आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं या जिस स्पेस को फॉलो करते है उस इ सम्बंधित जब कोई प्रश्न पूछते हैं तो उसका नोटिफिकेशन आपको इस सेक्शन में प्राप्त होता है। इसके साथ साथ जब आपके द्वारा फॉलो किए गए लोगों के द्वारा किसी प्रश्न का जवाब दिया जाता है तथा कोई अन्य व्यक्ति आपके प्रश्नों का जवाब देता है तो भी उसका नोटिफिकेशन आपको यहीं पर मिलता है। इसके साथ-साथ अगर Quora की तरफ से कोई अपडेट आती है तो उसका नोटिफिकेशन भी आपको यहीं देखने को मिलता है।

क्वोरा पर सर्च ऑप्शन
इसकी सहायता से आप किसी भी सवाल या जवाब को खोज सकते हैं, जिन्हें लोगों के द्वारा पूछा गया हो या जिनका जवाब लोगों के द्वारा दिया गया हो। इसकी सहायता से आप किसी भी प्रश्न का जवाब बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस संबंधित प्रश्न को यहां पर लिखकर सर्च करना होगा।

क्वोरा पर प्रोफाइल सेट करे
क्वोरा के इस सेक्शन में आप अपना नाम तथा अपनी प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको अपने प्रोफाइल से सम्बंधित बहुत सारी सेटिंग्स तथा आपका जवाब कितने लोगों के द्वारा देखा जा चुका है, आपके जवाब को कितने शेयर तथा upvote मिले हैं, इत्यादि देख सकते हैं। प्रोफाइल के बुकमार्क सेक्शन में आप उन चीजों को देख सकते हैं जो आपने बुकमार्क की हुई है। इसके अलावा इस सेक्शन में आप ऐड क्रिएट करने का विकल्प भी देखेंगे और ऐड क्रिएट करके अपनी पोस्ट या प्रोफाइल का प्रमोशन कर सकते हैं।

क्वोरा पर भाषा बदले Change Language in Quora
आप जिस भाषा में क्वोरा के द्वारा सवाल जवाब चाहते हैं या फिर आप जिस भाषा में सवाल तथा जवाब करना चाहते हैं उसे आप इस सेक्शन सेट कर सकते हैं।

क्वोरा पर सवाल कैसे जोड़े
इस सेक्शन में आप अपने सवालों को जोड़ सकते हैं। आपको जिस भी सवाल का जवाब चाहिए उसे आप यहां पर ऐड कर सकते हैं जिससे अन्य क्वोरा यूजर आपके सवाल को देख कर जवाब देंगे ।

Quora उपयोग करने के फायदे
यदि आप क्वोरा Forum वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो इससे आपको अनेको फायदे हो सकते हैं जिसे आप नीचे देख सकते है।
- इस प्लेटफार्म पर आप किसी भी सवाल का आसानी से जवाब पा सकते हैं।
- यहां पर आप अपनी जानकारी के अनुसार लोगों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी मदद कर सकते हैं।
- क्वोरा प्लेटफार्म पर आपको लगभग हर विषय के बारे में जानकारी मिलती है जिससे आप अपने नॉलेज को बड़ा सकते है ।
- आप इस प्लेटफार्म की सहायता से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने से सम्बंधित कार्य करते है तो क्वोरा आपको प्रोडक्ट सर्विस इत्यादि का प्रमोशन करने में हेल्प करता है ।
- इस बिग प्लेटफार्म की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग को कर सकते हैं।
- Quora प्लेटफार्म पर आप अपना खुद का स्पेस बनाकर यहां से कमाई कर सकते हैं।
- अपने विचारों को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का यह एक फ्री और अच्छा प्लेटफार्म है।
- आप क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके यहां से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- Quora पर आपको अलग-अलग विचारधारा के लोग मिलते हैं। जिनसे कनेक्ट होकर प्रेरणा और हेल्प ले सकते हैं।
क्या क्वोरा से पैसे कमाए जा सकते हैं?
क्वोरा वैसे तो एक सवाल जवाब फोरम है लेकिन आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं। क्वोरा से पैसे कमाने के लिए हमने आपको कुछ तरीकों के बारे में चर्चा किया है।
- क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप यहां से पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आप लोगों को Quora के सदस्य बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- इस प्लेटफार्म पर आप स्पेस बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आप स्पेस बनाकर उसमें लोगों को जोड़ सकते हैं। यह बिल्कुल फेसबुक ग्रुप की तरह होता है। जब आपकी स्पेस में अच्छे मेंबर लिटस हो जाती है तब आप यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं और स्पॉन्सरशिप करके पैसा कमा सकते हैं।
- अगर आप ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं तो आप क्वोरा पर लोगों के सवालों के जवाब देकर और फिर उन्हें अपनी वेबसाइट या चैनल ड्राइव ककरे गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसा कमा सकते हैं।
- क्वोरा प्लेटफार्म की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। Quora पर एफिलिएट प्रोडक्ट से संबंधित बहुत प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां पर आप उन लोगों के प्रश्नों के जवाब देकर तथा अंत में अपनी एफिलिएट लिंक देकर पैसे कमा सकते हैं।
अंतिम शब्द
उम्मीद करते है की क्वोरा के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी जैसे की Quora Kya Hai , इसका इतिहास , फीचर और उपयोग के फायदे तथा आप इसे ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद कर सकते इसके लिए आपको इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सवाल, संदेह और फीडबैक के लिए कमेंट करे.
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये