आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है (polytechnic kya hai ), इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यताएँ हैं, और इसकी फीस, एडमिशन प्रक्रिया, कोर्स को करने के फायदे हैं और प्रसिध्द कॉलेज कौन से है आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है पॉलिटेक्निक कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आज के समय को टेक्नोलॉजी की दुनिया कहा जाना गलत नहीं होगा । क्योकि सभी जगह आपको टेक्नोलॉजी का कोई न कोई अविष्कार देखने को जरूर मिलेगा। भारत और पूरे विश्व में टेक्निकल जॉब की बहुत डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है, टेक्निकल कम्पनी में काम करने वाला एक सामान्य इंजीनियर भी महीने के लाखो रुपये कमाता है। अब एक सवाल आ रहा होगा की इंजीनियर कैसे बने , तो इंजीनियर बनने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप 12th पास करने के बाद BE , B .Tech आदि करने के लिए किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले। आपने 10वीं पास कर लिया है तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स करके जूनियर इंजीनियर बन सकते है जहा पर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक क्या है ( polytechnic kya hai )
यह 10वीं या 12वीं क्लास पास करने के बाद किया जाने वाला एक टेक्निकल यानि इंजीनियरिंग फील्ड का कोर्स है जो कि 3 साल में पूरा होता है। इस पॉलिटेक्निक कोर्स के अंतर्गत मेकेनिकल, सिविल, केमिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसी कई टेक्निकल ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है जिसे पूरा करने के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है और इस कोर्स को पास करने वाला व्यक्ति जूनियर इंजीनियर कहलाता है। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें किसी भी ब्रांच जिसको स्टूडेंट ने लिया है थ्योरी और और प्रैक्टिकल दोनों की पूर्ण जानकारी दी जाती है ।
पॉलिटेक्निक कोर्स को कम्प्लीट करने वाला व्यक्ति कम्पलीट इंजीनियरिंग जैसे की B.Tech , BE आदि की डिग्री प्राप्त करने के लिए किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकता है, और इस तरह और 3 साल पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट को कम्पलीट इंजीनियरिंग की डिग्री मिल जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा संचालित किया जाता है।
| कोर्स का नाम | पॉलिटेक्निक |
| समय अवधि | 3 Years |
| ब्रांच | इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक ,सिविल , कंप्यूटर , मैकेनिकल इंजिनियर आदि … |
| जॉब के क्षेत्र | सरकारी , प्राइवेट एवं स्वयं का व्यवसाय |
पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता
किसी भी कोर्स को करने के लिए सरकार , यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा कुछ आवश्यक योग्यताये निर्धारित की जाती है। इस पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यताएँ निम्न लिखित हैं:
- इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा कम से कम 35% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- 12th के बाद इस कोर्स को करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (PCM) सब्जेक्ट से 12th कम से कम 35% अंक से उत्तीर्ण करना जरूरी है।
नोट – इस कोर्स को करने के योग्य होने पर आपको एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम CET (Common Entrance Test) को पास करना होता है और अच्छे अंक लाने पर ही सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिल पाता है।
पॉलिटेक्निक द्वारा किये जाने वाले कोर्स
पॉलिटेक्निक कोर्स में कई सारी ब्रांच आती हैं, जिसमे स्टूडेंट अपने इंट्रेस्ट के अनुसार कोई भी ब्रांच को लेकर पॉलिटेक्निक कोर्स को आसानी से कर सकता हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए उन सभी कोर्स की लिस्ट नीचे बताई है:
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग
- इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
- एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग
- होटल मैनेजमेंट
- इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- पैकेजिंग टेक्नॉलजी
- अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन
- आर्किटेक्चर कोर्सेज
- कमर्शल ऐंड फाइन आर्ट
- मास कम्यूनिकेशन
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- फुटवियर टेक्नॉलजी
- मेटलॉर्जिकल इंजीनियरिंग
- लेटर टेक्नॉलजी
- प्रिटिंग टेक्नॉलजी
पॉलिटेक्निक की अनुमानित फीस कितनी है
किसी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद सरकारी कॉलेज में अनुमानित फीस न्यूनतम 7000 से अधिकतम 20000 प्रतिवर्ष लगती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स की न्यूनतम फीस 20000 से अधिकतम 50000 प्रतिवर्ष तक होती है। यह फीस केवल अनुमानित है, सभी कोर्स और कॉलेज के अनुसार पॉलिटेक्निक की फीस कम या ज्यादा हो सकती है। कोर्स को करने का खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कोर्स के साथ कॉलेज की अन्य कौन सी सेवाएं जैसे की हॉस्टल , लाइब्रेरी , फ़ूड , ट्रांसपोर्ट आदि का इस्तेमाल करते है या नहीं।
पॉलिटेक्निक के लिए एडमिशन प्रक्रिया
पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन 2 तरह से लिया जा सकता है:
- यदि आपने 10वीं उत्तीर्ण कर लिया है तब आप अपने पसंद के अनुसार पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर एंट्रेस एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम में अच्छे अंक लाने पर आप रैंक के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं और उसमें एडमिशन ले सकते हैं, इस प्रक्रिया को काउंसलिंग (Counselling) कहा जाता है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। एडमिशन पाने के बाद आप कॉलेज में जाकर 3 साल तक पॉलिटेक्निक की पढाई कर सकते हैं
- कुछ राज्यों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है, इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आवश्यक जानकारियों को भरकर अपना फॉर्म सबमिट करना होता हैं। इसके बाद यदि आपके 10 वीं में अच्छे अंक थे तो मेरिट के आधार पर आपका एडमिशन एक अच्छे सरकारी कॉलेज में हो सकता है।
पॉलिटेक्निक करने के बाद सैलरी
पॉलिटेक्निक या किसी भी कोर्स को करने के बाद सैलरी फिक्स नहीं होती है। सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि पॉलिटेक्निक कोर्स आपने किस ब्रांच से किया। आप जिस कंपनी में जॉब करते है वह लोकल है या मल्टीनेशनल और उसमे आपका जॉब प्रोफाइल क्या है। पॉलिटेक्निक कोर्स को कम्प्लीट कर लेने के बाद शुरुआत में जब आप फ्रेशर होते हैं तब आपको लगभग 11,000 से 25,000 रूपये सैलरी मिल सकती है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढती जाएगी। सैलरी आपके अनुभव और स्किल के आधार पर मिलती है ।
पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र
उम्मीद करते है की अभी तक बताई जाने वाली जानकारी जैसे की polytechnic kya hai , पॉलिटेक्नीक कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया और इस कोर्स में लगाने वाली फीस के बारे में सही जानकारी मिली होगी। किसी भी कोर्स को करने के पहले सभी का सवाल रहता है कि इस कोर्स को करने के बाद जॉब की क्या सम्भावनाये रहती है। तो नीचे आप पॉलिटेक्नीक कोर्स को करने के बाद मिलने वाले रोजगार के बारे में जान सकते है।
- एडवांस और इंजीनियरिंग कोर्स
- प्राइवेट या सरकारी कम्पनियों में जॉब
- स्वयं का व्यवसाय
- पॉलिटेक्निक कोचिंग सेंटर खोलना
भारत में पॉलिटेक्निक की यूनिवर्सिटीज
वैसे तो भारत के हर राज्य में 2 -4 या उससे अधिक पॉलिटेक्निकल कॉलेज होते है लेकिन जब अच्छी शिक्षा और बेहतर कैरियर की बात आती है तो हम देश के सबसे अच्छे पॉलिटेक्निकल कॉलेज में एडमीशन लेना चाहेंगे। नीचे हमने देश के कुछ प्रसिद्द कॉलेज के नाम बताये है जहा से आपको अच्छी शिक्षा और रोजगार के अच्छे अवसर मिलने की सम्भावना रहती है।
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मुंबई
एस एच जोंधले पॉलिटेक्निक, ठाणे
वी.पी.एम. पॉलिटेक्निक, ठाणे
विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी पॉलिटेक्निक, मुंबई
आदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुक्तसर
अंजुमन पॉलिटेक्निक, नागपुर
एग्नेल पॉलिटेक्निक, नवी मुंबई
छोटू राम पॉलिटेक्निक, रोहतक
अधिपरशक्ति पॉलिटेक्निक कॉलेज, कांचीपुरम
एमईआई पॉलिटेक्निक, बंगलुरु
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे
अभी तक आपने जाना की polytechnic kya hai होता है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते तो आपको इस कोर्स को करने के बाद होने वाले फायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए। नीचे हमने पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बताये है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं और डिप्लोमा की मदद से कई प्राइवेट कम्पनियों में आसानी से टेक्निकल जॉब पा सकते हैं।
- पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की मदद से लोको पायलट, एनटीपीसी (NTPC), मेट्रो रेल, आदि सरकारी पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं
- 10th के बाद ही आप पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग फील्ड में जा सकते हैं।
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री करने के लिए डायरेक्ट सेकंड ईयर में प्रवेश लिया जा सकता है।
- इस कोर्स को करने से जॉब मिलने की सम्भावनाये अधिक होती है । जब आपके दोस्त 12वी के बाद कॉलेज का पहला साल पूरा करेंगे तब तक आपको इस कोर्स की बदौलत एक अच्छी नौकरी मिल सकती है।
- यदि आप टेक्निकल में रूचि रखते हैं तो आप 10th क्लास के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है ।
सम्बंधित जानकारी
- Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

- B.Com Ke Baad Kya Kare : बी.कॉम के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प



- Graduation Ke Baad Kya Kare?: ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए



- MCA के बाद क्या करें? जानिए करियर के बेहतरीन विकल्प



- BSc के बाद क्या करें? करियर के 10 बेहतरीन विकल्प



- BCA Ke Baad Kya Kare – बीसीए कोर्स के बाद सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन










