You are currently viewing 100+ MS Word Shortcut Key in Hindi (A to Z शॉर्टकट लिस्ट )

100+ MS Word Shortcut Key in Hindi (A to Z शॉर्टकट लिस्ट )

Rate this post

यदि आप कंप्यूटर के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो आपने microsoft के   पॉपुलर एप्लीकेशन  MS Office का  नाम जरूर सुना होगा और आप में से कुछ लोगो  ने तो इसको इस्तेमाल भी  किया होगा। एमएस ऑफिस की कई केटेगरी है जिनमे MS Word का इस्तेमाल ऑफिस टेक्स्ट डाटा  , लैटर , स्टोरी , कविता आदि के लिए  इस्तेमाल  किया जाता । आज के समय में कंप्यूटर की थोड़ी भी जानकारी रखने वाले को एमएस वर्ड की बेसिक जानकारी होती ही  है ,लेकिन  सवाल यह आता है की क्या आप ms Word  में अपने आप को एक्सपर्ट मानते है।  एक्सपर्ट वह व्यक्ति होता है जो किसी कार्य को एक्यूरेट और  फ़ास्ट तरीके से करे।  कंप्यूटर की दुनिया में किसी कार्य को फ़ास्ट तरीके से करने के लिए computer short cut Key इस्तेमाल किया जाता है। MS Word Kya Hai इसका क्या  इस्तेमाल  है , इसके प्रमुख वर्शन आदि के बारे में हम पहले ही चर्चा कर चुके है , MS Word Shortcut Key in Hindi में हम आपको एमएस वर्ड में एक्सपर्ट बनाने के लिए एमएस वर्ड के कुछ बहुत ही जरूरी शॉर्टकट key आपके साथ शेयर करने।

एमएस वर्ड शॉर्टकट कीस MS Word Shortcut Key in Hindi

नीचे हमने microsoft word  में उपयोग होने वाले shortcut keys के बारे में बताया है। शॉर्टकट की इस्तेमाल करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के वर्शन अनुसार शॉर्टकट का परफॉर्मेंस अलग हो सकता है।

ShortcutDescription
Ctrl+Aपेज के सभी कंटेंट को सेलेक्ट करें
Ctrl+Bपेज  में सेलेक्ट किये गए सभी कंटेंट को Bold करें
Ctrl+Cसेलेक्ट कंटेंट को  copy करें
Ctrl+DFont Setting  विंडोज ओपन करे
Ctrl+Eडॉक्यूमेंट में लिखे गए वर्ड को center alignment में सेट करें
Ctrl+Ffind box ओपन करें
Ctrl+Iसेलेक्ट कंटेंट को Italic font में बदले
Ctrl+Jसेलेक्ट  किये गए टेक्स्ट को align करे या फिर स्क्रीन को justify करें
Ctrl+Lपैराग्राफ टेक्स्ट को Left alignment में सेट करें
Ctrl+Kवर्ड डॉक्यूमेंट में Hyperlink इन्सर्ट करें
Ctrl+Mपैराग्राफ या वर्ड को indent करें
Ctrl+Nवर्ड में एक new डॉक्यूमेंट ओपन करें
Ctrl+Oसिस्टम में सेव डॉक्यूमेंट को ओपन करे
Ctrl+Pडॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रिंट windows ओपन करे।
Ctrl+Rपैराग्राफ टेक्स्ट को Right alignment में सेट करें
Shift + F12डॉक्यूमेंट को  एक नाम देकर save  करें
Ctrl+Sडॉक्यूमेंट को  एक नाम देकर save  करें
Ctrl+Uसेलेक्ट टेक्स्ट को underline करें
Ctrl+Vकॉपी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को paste  करें
Ctrl+=सेलेक्ट किये गए वर्ड को सुपरस्किप्ट फॉर्मेट दे
F4पहले किये गए टास्क को पुनः परफॉर्म करें
F7सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट में spelling चेक करें
Endमाउस कर्सर को लाइन या पैराग्राफ के end में ले जाये
Ctrl + Homeमाउस कर्सर को डॉक्यूमेंट के स्टार्टिंग में लाये
Ctrl + G किसी स्पेसिफिक पेज में जाने के लिए
 Ctrl+Shift+Home कर्सर की करंट पोजीसन डॉक्यूमेंट स्टार्टिंग पॉइंट तक टेक्स्ट कॉपी करने के लिए
 Ctrl+Shift+End कर्सर की करंट पोजीसन से डॉक्यूमेंट के अंत तक टेक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए
 Ctrl + Shift + > or < अक्षर का फ़ॉन्ट साइज बढ़ाएँ या घटाएँ।
Alt + F  फाइल मेनू टैब में जाये
 Alt + H Home Menu टैब ओपन करें या जाये
 Alt + N Insert Menu टैब ओपन करें या जाये
 Alt + P Layout tab टैब ओपन करें या जाये
 Alt + S  References टैब ओपन करें या जाये
Alt + R  Review टैब ओपन करें या जाये
Alt + W  View टैब ओपन करें या जाये
 Alt + M mailing टैब ओपन करें या जाये
Ctrl + [सेलेक्ट किये गए वर्ड को -1 font बढ़ाये
Ctrl + ]सेलेक्ट किये गए वर्ड को +1 font बढ़ाये
Ctrl+Wकरंट ओपन डॉक्यूमेंट को close करें
Ctrl+Xसेलेक्ट किये गए डॉक्यूमेंट को cut करे
Ctrl+Yलास्ट किये गए एक्शन को REDO करें
Ctrl+Zलास्ट किये गए एक्शन को UNDO  करें
Alt+Shift +Tडॉक्यूमेंट में करंट Time  इन्सर्ट करें
Alt+Shift+Dडॉक्यूमेंट में करंट date इन्सर्ट करें
Ctrl+Alt+Vपेस्ट स्पेशल के लिए
Ctrl+Alt+Dडॉक्यूमेंट में Endnote इंसर्ट करें
Ctrl+Alt+Fवर्ड डॉक्यूमेंट में  footnote इंसर्ट करें
Ctrl+Alt+Nवर्ड डॉक्यूमेंट को Draft मेनू में स्विफ्ट करें
Ctrl+Alt+Oडॉक्यूमेंट को Outline में स्विफ्ट करें
Ctrl+Alt+Pडॉक्यूमेंट को प्रिंट preview  में स्विफ्ट करें
Ctrl+Shift+→माउस कर्सर से राइट साइड के टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
Ctrl+Shift+←माउस कर्सर से लेफ्ट  साइड के टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
Ctrl+Shift+Aसेलेक्ट किये गए डॉक्यूमेंट को Capital letter  में कन्वर्ट करेगा
Ctrl+Shift+Dसेलेक्ट किये गए वर्ड या पैराग्राफ में डबल अंडरलाइन इंसर्ट करना
Ctrl+Shift+Ffont विंडो ओपन करें
Ctrl+←वर्ड डॉक्यूमेंट में कर्सर को एक स्टेप लेफ्ट लेकर जाये
Ctrl+→वर्ड डॉक्यूमेंट में कर्सर को एक स्टेप राइट  लेकर जाये
Ctrl+↑माउस कर्सर को लाइन या पैराग्राफ के starting  में लेकर जाये
Ctrl+↓माउस कर्सर को लाइन या पैराग्राफ के एन्ड  में लेकर जाये
Ctrl+Delकर्सर से right वर्ड को डिलीट करें
Ctrl+Backspaceकर्सर से left  वर्ड को डिलीट करें
Ctrl+Endमाउस कर्सर को डॉक्यूमेंट के end में लेकर जाये
Ctrl+Homeमाउस कर्सर को डॉक्यूमेंट के starting में लेकर जाये
Ctrl+Alt+C© वर्ड डॉक्यूमेंट में Copy Right Symbol इंसर्ट करें
Ctrl+Alt+T वर्ड डॉक्यूमेंट में Trademark Symbol इंसर्ट करें
Ctrl+Alt+F2एक न्यू डॉक्यूमेंट ओपन करें
Ctrl+F1रिबन या टास्क पैन को हाईड या शो करें
Ctrl+F2डॉक्यूमेंट को प्रिंट प्रीव्यू में देखे
Double-clickडॉक्यूमेंट के सिंगल वर्ड  को सेलेक्ट करें
Triple-clickकिसी भी लाइन , वर्ड या पैराग्राफ को सेलेक्ट करें
Ctrl+Mouse wheelडॉक्यूमेंट कंटेंट को ज़ूम आउट करना

MS Word Shortcut Key in Hindi आर्टिकल को लिखते हुए हमने एमएस वर्ड के अधिकांश शार्ट कट कीस को बताने का प्रयास किया है। जैसे की हम पहले ही बताया है की एमएस वर्ड वर्शन के अनुसार Shortcut Keys का परफॉरमेंस अलग हो सकता है। यदि आपको कोई ऐसा शार्ट कट कीस पता है जिसे हमने यहाँ शामिल नहीं किया और उसे दूसरो के साथ शेयर करना चाहते है तो हमें बताये हम उसे जरूर शामिल करेंगे।

इसे भी जाने : Computer Keyboard Function Keys (F1 से F12 ) उपयोग

इसे भी जाने : MS Excel Shortcut keys कैसे इस्तेमाल करें

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply