You are currently viewing कंप्यूटर और लैपटॉप को सालो साल चलाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

कंप्यूटर और लैपटॉप को सालो साल चलाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

Rate this post

किसी भी सामान की सही समय पर मेंटेनन्स करके उसे सालो साल तक चलाया जा सकता है। अगर हम बात लैपटॉप और कंप्यूटर की करे तो यह हमारे पास रहने वाले सबसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम होते है जिनका प्राइस और रिपेयरिंग चार्ज दोनों बहुत महंगे होते है। लैपटॉप और कंप्यूटर की सही देखभाल न किया जाए तो समय से पहले इनकी परफार्मेंस डाउन होने लगती है और साथ ही साथ अन्य बहुत सारी समस्याएं आने लगती है। इसके आलावा कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करते समय हम छोटी छोटी बातो पर ध्यान नहीं रखते है जिसके कारण आगे जाकर हमें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है। अब सवाल आता है की laptop ki care kaise kare तो इसके लिए कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय हमें ऐसी कौन सी बातो को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए जो आपके लैपटॉप को डैमेज कर सके।

ऐसी कौन सी बाते है जिन्हे हमें समझने की जरूरत है तो इन्ही सब बातो को अच्छे से समझाने के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है।

laptop ki care kaise kare

लैपटॉप को सालो साल तक चलाने और उसकी सही केयर करने के लिए नीचे हमने कुछ टिप्स बताये है जिन्हे आपको समझना चाहिए।

लिक्‍विड चीजें दूर रखें

यह गलतिया हम अक्सर करते है। हम लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करते समय चाय , कॉफी , पानी और अन्य लिक्‍विड चीजें पीने के बाद उसके आस पास रख देते है। हमें ऐसा करने से बचना चाहिए क्योकि गलती से आपसे या किसी अन्य से गिरा लिक्‍विड पदार्थ कंप्यूटर के अंदर जाकर आपका कंप्यूटर और लैपटॉप ख़राब कर सकता है और रिपेयर का बड़ा खर्च ला सकता है

अच्छा एंटीवायरस इनस्टॉल करें

कंप्यूटर या लैपटॉप से हम इंटरनेट पर जाकर सर्फिंग , ब्राउज़िंग और डाउनलोडिंग इत्यादि जैसे कार्य करते है। एक्सटर्नल स्टोरेज जैसे Pendrive , USB हार्डडिस्क आदि को भी कनेक्ट करते है ये दोनों सोर्स आपके सिस्टम में वायरस लाने का कारण बन सकता है तो इनसे बचाव के लिए आप अपने कंप्यूटर में एक अच्छा एंटीवायरस इनस्टॉल करें और उसे समय समय पर अपडेट भी करे। एक अच्छा एंटीवायरस आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टोर डाटा की सुरक्षा करता है।

लैपटॉप के ऊपर न खाएं

कुछ लोग काम करते समय कुछ खाते रहते है और कुछ लोग तो लांच और खाने की अन्य चीजे लैपटॉप या कंप्यूटर CPU के ऊपर रख कर खाते है। यदि आप कंप्यूटर की सही केयर करना चाहते है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।आप खाने की वस्तु को लैपटॉप या कंप्यूटर के आस पास रखते है तो खाने की लिक्विड चीजे लैपटॉप के ऊपर गिर सकती है और फिर उसे क्लीन करते समय टच पैड , कीपैड अंदर जाकर अन्य पार्ट को ख़राब हो सकता है।

डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ ऐसा करने से खाने की चीजें आपके कंप्यूटर के CPU कैबिनेट में जा सकती है जिससे चूहे इन्हे खाने के लिए आ सकते है और CPU की केबल्स को काट सकते है या फिर गंदगी कर सकते है जो आपके कंप्यूटर के लिए होगा।

हाथ साफ रखें

कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय अपने हाथो को साथ रखे मतलब कि आपके हाथो में किसी भी तरह का ऑइल या केमिकल लगा नहीं होना चाहिए जिससे आपके कंप्यूटर की स्क्रीन और बॉडी को नुकसान पहुंचे। हाथ साफ होने से आपके लैपटॉप के टचपैड और कीबोर्ड में किसी भी तरह का फंगस और कीटाणु के संक्रमण से भी बचा जा सकता है ।

मॉनिटर की स्‍क्रीन को सुरक्षित रखें

लैपटॉप और कंप्यूटर स्क्रीन को हमेशा साफ रखे। स्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा साफ और सॉफ्ट कपडे का इस्तेमाल करें। गंदे कपड़े , पानी या कोलिन और अन्य हार्ड केमिकल से स्क्रीन को साफ न करे इससे स्क्रीन में धब्बे , डॉट्स आदि पड़ सकते है। कंप्यूटर , टीवी और अन्य डिस्प्ले स्क्रीन को साफ करने के लिए मार्किट में क्लीनर उपलब्ध है उन्हें ख़रीदे और क्लीनर को स्क्रीन में डायरेक्ट स्प्रे न करके। क्लीनर से स्क्रीन साफ करने से पहले साफ कपडे में इसे स्प्रे करे उसके बाद स्क्रीन में इस्तेमाल करे।

इसे भी जाने : स्मार्ट टीवी को कैसे साफ करें , आसान टिप्स

केबल को सही तरीके से लगाए और निकाले

पावर केबल के लिए किसी तरह का जुगाड़ और केबल को दूर बैठ कर झटके से नहीं निकलना चाहिए इससे आपके चार्जर का केबल डैमेज हो सकता है।यदि आप लैपटॉप के चार्जर और कंप्यूटर के पावर केबल के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको हमेशा एक अच्छा एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करना चाहिए। बोर्ड में लगा पावर केबल या चार्जर लूस होने पर आपके सिस्टम को सही तरीके से सप्लाई नहीं देगा और स्पार्क भी करेगा जिससे आपका चार्ज और कंप्यूटर केबल और एसएमपीएस खराब हो सकता है।

इसे भी जाने : SMPS क्या होता है इसके प्रकार और कार्य

पोर्ट्स का सही इस्तेमाल करें

हम अक्सर जल्द बाजी में या जानकारी न होने पर कंप्यूटर , लैपटॉप के पोर्ट में कनेक्शन करते समय डिवाइस को गलत पोर्ट में लगाने का प्रयास करते है। यदि डिवाइस आपके सिस्टम में सही से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो उसे चेक करे ऐसे में अधिकतर गलती गलत पोर्ट में कनेक्शन की होती है। ऐसा करने से हमारा डिवाइस (जिसे कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर रहे है) उसका या फिर लैपटॉप , कम्प्यूटर का पोर्ट ख़राब हो सकता है।

इसे भी जाने : कंप्यूटर पोर्ट्स क्या है , कितने प्रकार के होते है और इसके कार्य

साल में एक बार सिस्टम का मैंटेनस कराये

हम कंप्यूटर और लैपटॉप को इस्तेमाल करते है उससे जुडी कुछ बारीक़ नोटिफिकेशन , अलर्ट आदि बातो को समझ नहीं पाते है जो आगे चल कर बडे नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए हमें साल में एक बार लैपटॉप की सर्विसिंग कराना चाहिए जिससे कंप्यूटर इंजीनियर आपके लैपटॉप की परफॉरमेंस , रेटिंग और अलर्ट को समझ कर और उसे सुधार सके

लैपटॉप को चालू हालत में स्क्रीन फ्लिप न करें

ये बाते अक्सर देखी जाती है की लोग लैपटॉप में काम करने के बाद उसे शटडाउन न करके स्क्रीन को फ्लिप कर देते है। ऐसा करने से सिस्टम स्टार्ट रहता है और वह बैकेंड में बैटरी का इस्तेमाल करता है और आपको पता भी नहीं चलता है। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी जल्दी से डिस्चार्ज हो जाती है और बाद में लैपटॉप को स्टार्ट करते समय आपको दिक्क्त कर सकती है

लैपटॉप केस का इस्तेमाल करे

लैपटॉप को सही से दूसरे स्थान ले जाने के लिए हमेशा एक अच्छा लैपटॉप केस का इस्तेमाल करना चाहिए। लैपटॉप को केस में रखने से वह साफ और सुरक्षित रहता है। लोग लैपटॉप को ले जाने के लिए बैकपैक बैग का इस्तेमाल करते है जिसमे आपके अन्य सामान भी रहते है जैसे की पानी की बोत्तल , खाने का टिफ़िन , बुक्स , डायरी आदि , इनके दबाव से आपके लैपटॉप को नुकसान हो सकता है। लैपटॉप रखने और ले जाने के लिए बेस्ट बैग

सॉफ्टवेयर की देखभाल करें

लैपटॉप और कम्प्यूटर में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर को समय समय पर चेक करना चाहिए और अपडेट भी करना चाहिए। सिस्टम में सिर्फ जरूरी सॉफ्टवेयर को ही इनस्टॉल करना चाहिए , आपके सिस्टम में इनस्टॉल प्रत्येक सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम के रिसोर्स को इस्तेमाल करता है। ऐसा न करने से आपका सिस्टम स्लो चलने जैसे समस्या ला सकता है। सिस्टम से बिना जरुरत के सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल करने से आपका सिस्टम फ़ास्ट चलेगा और काम के समय अपडेट और अन्य समस्याएं नहीं आएगी।

टेम्पररी फाइल्स को हटा दें:

सिस्टम की फ़ास्ट परफॉरमेंस के लिए सिस्टम से टेम्पररी और बिना जरूरी फाइल्स को मैन्युअली या फिर थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से रिमूव करते रहना चाहिए। इससे आपके सिस्टम के हार्ड डिस्क में स्पेस भी बन जायेगा और आपका सिस्टम फ़ास्ट चलेगा।

system se temporary files hataye

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की लैपटॉप को सालो साल तक चलने के लिए आप लैपटॉप को किस तरह इस्तेमाल करें और उसकी देखभाल कैसे करे लैपटॉप से सम्ब्नधित बताई गयी बातो को नज़र अंदाज नहीं करना चाहिए

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply