internet speed kaise check kare आज के समय सभी के पास स्मार्टफोन होगा और आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी कुछ डाउनलोड , अपलोड और इंटरनेट ब्राउज़िंग और सर्फिंग के लिए करते होंगे। हमने इंटरनेट के 1G , 2G , 3G, 4G का दौर देखा और अब 5G का दौर देखने वाले है लेकिन जब हम किसी भी जनरेशन का मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो हमें इंटरनेट स्पीड की समस्या का सामना हमेशा करना पड़ता है। 5G नेटवर्क प्रोवाइडर का वादा है की इस जनरेशन के नेटवर्क में हमें 20 GB तक की स्पीड मिलाने वाली है लेकिन हमारे पास एक सवाल आता है की हम यह कैसे पता करे की हमें रियल में कितनी स्पीड मिल रही है।
वैसे इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के अनेको तरीके है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीका बताने वाले है जिसे सभी एक्सपर्ट लोग इस्तेमाल करते है और जिन टूल और वेबसाइट के बारे में बताने वाले है उनके द्वारा दिखायी जाने वाली इंटरनेट स्पीड बहुत ही सटीक होती है। आप अन्य ब्लॉग में जायेंगे तो वह पर आपको इंटरनेट स्पीड चेक करने के बारे तो बताया गया होगा लेकिन रिपोर्ट में आने वाले हर पॉइंट को बहुत कम लोग ही जानते है और बताते है।
इसे भी जाने : मोबाइल इंटरनेट का इतिहास | 1G , 2G, 3G, 4G और 5G क्या है इसकी स्पीड और विशेषताएं
internet speed kaise check kare
आज के ज़माने में हमारे घर और ऑफिस के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इंटरनेट की आवश्यकता होती है फिर चाहे आप ऑनलाइन स्टडी करे , टीवी देखे , वीडियो कॉलिंग करे या अन्य कोई कार्य करे। लेकिन आज के समय में इंटरनेट की स्पीड स्लो होना
एक आम बात हो गयी है। यदि आप स्लो इंटरनेट स्पीड की शिकायत अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से करते है तो वह आपको यह कह कर बात टाल देते है की हमारे तरफ से इंटरनेट सही वर्क कर रहा है प्रॉब्लम आपके कंप्यूटर या मोबाइल में है और आप यह बात मान लेते है। क्योकि आपको इंटरनेट की स्पीड चेक करना नहीं आता है। लेकिन अब आप हमारे ब्लॉग में आये है तो हम आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के कुछ सरल और स्मार्ट तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट की सही स्पीड का पता चुटकियों में लगा सकते है
Internet Speed Test
इस के माध्यम से आपको अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा और गूगल पर जाकर आपको Internet speed test लिखते ही आपके सामने एक वेबसाइट का नाम आएगा जैसे की नीचे देख सकते है

अब आपको run speed test पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह ऑनलाइन टूल्स कुछ सेकंड में आपके इंटरनेट की download और upload स्पीड को Mbps में show कर देगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। इसके आलावा आप fast.com और speedtest.net जैसे वेबसाइट से भी अपने इंटरनेट की स्पीड का पता लगा सकते है

स्मार्टफोन में speed test का App इंस्टॉल करके पता लगाए
यदि आपको अपने मोबाइल के इंटरनेट स्पीड की समस्या अधिक रहती है और आपको बार बार स्पीड टेस्ट करने की जरुरत पड़ती है और स्पीड टेस्ट के लिए आप ब्राउजर का इस्तेमाल बार बार नहीं करना चाहते है तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से Ookla App को डाउनलोड कर सकते है। यह सभी इंटरनेट प्रोवाइडर की स्पीड टेस्ट करने का सबसे विश्वसनीय ऐप है। इसे अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड और इस्तेमाल किया गया है।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न्यूज़ ,अपडेट और प्रोडक्ट रिव्यु के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करे। आपके पास किसी तरह के सवाल के लिए नीचे कमेंट करे।