You are currently viewing वर्डप्रेस में थीम क्या है , कितने प्रकार की होती है और इसे कैसे इनस्टॉल करें
Install WordPress Theme in Hindi

वर्डप्रेस में थीम क्या है , कितने प्रकार की होती है और इसे कैसे इनस्टॉल करें

Rate this post

इस आर्टिकल में हम Appearance के बारे में जानेगे वैसे अपीयरेंस के बहुत सब ऑप्शन है जैसे की Theme , Customize, Widget , Menus इत्यादि। इन सभी को हम एक एक करके जानेगे लेकिन अभी इस आर्टिकल में हम जानेगे की थीम क्या होती है (What is WordPress theme) , कितने प्रकार की होती है और इसे सिस्टम में कैसे इनस्टॉल किया (Install WordPress Theme in Hindi )जाता है इसे कस्टमाइज कैसे करते है।हम इस आर्टिकल के द्वारा वर्ड प्रेस के Appearance ऑप्शन के बारे में जानने वैसे इस ऑप्शन के अन्य बहुत सब ऑप्शन होते है जिसे आगे एक एक करके डिटेल्स में जानेगे। Appearance वर्डप्रेस का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट ऑप्शन होता है जिसमे आप वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम सेटिंग , विजेट , मेनू इत्यादि की सेटिंग कर सकते है।

जब आप वर्डप्रेस में यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे तो आपको बाये साइड में Appearance का ऑप्शन दिखाए देगा जब आप इसके ऊपर माउस का कर्सर जाकर जायेंगे या फिर उस पर क्लिक करेंगे तो आपको अन्य सुब ऑप्शन दिखाई देंगे।

वर्डप्रेस में थीम क्या होती है। | What Is WordPress Theme

थीम फाइलो (ग्राफ़िक , कोड, स्टाइल ) का एक समूह होता है जो आपके वेबसाइट और ब्लॉग को एक अच्छा डिज़ाइन देने में हेल्प करता है। अगर वर्डप्रेस की थीम को सरल शब्दो में समझे तो यह एक तरह के स्किन के जैसे होती है लेकिन उससे अधिक पावर फुल होती है। वर्डप्रेस के थीम के द्वारा ही आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को लुक , डिज़ाइन , फॉन्ट कलर इत्यादि दे सकते है। वर्डप्रेस में थीम मुख्य दो प्रकार की होती है एक फ्री थीम और दूसरी प्रीमियम थीम। थीम को आप आप जरुरत के अनुसार इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते है। अब हम जानेगे की वर्डप्रेस में थीम को किस तरह से इनस्टॉल किया इनस्टॉल सकता है।

वर्डप्रेस में थीम कैसे इनस्टॉल करे। Install WordPress Theme in Hindi

  • थीम ऑप्शन पर क्लिक करते ही दाहिने साइड में आपके वर्डप्रेस में इनस्टॉल और एक्टिव थीम दिखाई देंगी।
  • वर्डप्रेस में नयी थीम को इनस्टॉल करने के लिए ADD New पर क्लिक करे जैसे की नीचे की स्क्रीन में बताया गया है।
  • Add New थीम पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारी थीम दिखाई देंगी जिसमे आप popular latest , favorites टैब पर क्लिक करके अपने अनुसार थीम का चुनाव कर करते है।
  • यदि आप जिस थीम को अपने वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल करना वह आसानी से सर्च नहीं रही है तो उसे आप सर्च कर सकते है

सर्च थीम को सिस्टम में इनस्टॉल करने से पहले उसका प्रीव्यू देखना चाहते है तो Preview पर क्लिक करें और इनस्टॉल करने के लिए Install पर क्लिक करे

  • नीचे की स्क्रीन में वर्डप्रेस मगे को इनस्टॉल प्रोसेस देख सकते है।
  • वर्डप्रेस थीम सिस्टम में Successful इनस्टॉल हो जाने के बाद थीम को एक्टिवटे करने के लिए Activate पर क्लिक करें।

वर्डप्रेस थीम को अपलोड और एक्टिवटे कैसे करे।

  • बहुत बार आपके वेबसाइट या ब्लॉग में वर्डप्रेस की थीम को अपलोड करने की जरुरत पड़ती है तो थीम को उपलोड करने के लिए सबसे पहले Add New पर क्लिक करें
  • add New पर क्लीक करने के बाद आपको upload theme का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके browse फाइल पर क्लिक करके सिस्टम से वर्डप्रेस थीम की zip फाइल को ब्राउज करने के बाद थीम को इनस्टॉल करने के लिए install Now पर क्लिक करे।
  • अपलोड थीम आपके सिस्टम में सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद थीम को एक्टिवेट करने के लिए Activate पर क्लिक करे।

customize

वर्डप्रेस में थीम और सेटिंग को कस्टमाइज करने के लिए आपको Customize पर क्लिक करना होगा इसमें वेबसाइट और ब्लॉग को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। कस्टमाइज में मिलाने वाले ऑप्शन वर्डप्रेस की थीम के अनुसार अलग अलग हो सकते है।

कस्टमाइज ऑप्शन की मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की साइट का नाम , Logo , बैकग्राउंड कलर , Font Color , अपने अनुसार Menus और Widget , Home Page Settings इत्त्यादि सेट कर सकते है।

उम्मीद करते है की इस आर्टिकल में दी गयी जानकरी आपके टेक्निकल नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेगी। इस आर्टिकल (Install WordPress Theme In Hindi) से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे। इसी तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये और टेक्निकल और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित आर्टिकल को पढ़े

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस को सिस्टम में कैसे इनस्टॉल करें
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस के सबसे पॉपुलर प्लगिन्स के बारे में जाने

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply