इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज IFSC Full Form और उससे संबधित जानकारी को आपके साथ शेयर करेंगे। आज के इस डिजिटल समय में हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में अकाउंट तो होता ही है. जिसके द्वारा वह आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकता है. पर क्या आपको ये पता हैं की बिना IFSC Code के जानें आपके लिए पैसों का लेन-देन करना संभव नहीं है.
तो यदि आप भी ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करना चाहते है तो आपको अपने बैंक का IFSC Code पता होना चाहिए. आज हम आपको इस आर्टिकल के माघ्यम से बताएंगे की आखिर IFSC Code इतना जरुरी क्यों है और आप बिना किसी परेशानी के अपने बैंक का IFSC Code कैसे पता कर सकते है.
सबसे पहले बात करते हैं की IFSC Code की Full Form क्या होती है. इसकी फुल फॉर्म है इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code). ये 11 डिजिट का एक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है जो RBI यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सभी बैंकों को दिया जाता है. इसका उपयोग प्रत्येक बैंक की शाखा को पहचानने व ऑनलाइन लेन देन के दौरान किया जाता है.
IFSC Code का Format क्या है?
IFSC Code 11 डिजिट का एक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है. इसके पहले 4 डिजिट बैंक के नाम के बारे में बताते है. पांचवा डिजिट 0 होता है जो की रिज़र्व रखा जाता है ताकि इसका इस्तेमाल नए बैंक के खुलने पर उनको नंबर देने के लिए किया जा सके. बाकि बचे 6 डिजिट ब्रांच कोड के बारे में बताते है, जैसे की ब्रांच का लोकेशन कहां पर है.
IFSC Code कैसे काम करता है
- IFSC कोड का उपयोग करके RBI यानि भारतीय रिजर्व बैंक रोजाना होने वाले लाखों करोडो डिजिटल ट्रांजैक्शन पर नजर रखता है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन का प्रबंधन और निष्पादन भी करता है.
- IFSC Code आरबीआई को बिना किसी व्यवधान और त्रुटि के वित्तीय लेनदेन को सत्यापित और मूल्यांकन करने की अनुमति देता है.
- फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाताधारक को लाभार्थी के बैंक या प्राप्तकर्ता के IFSC कोड की आवश्यकता होती है.
IFSC कोड का महत्व
IFSC Code का महत्व तो इसी से पता चलता है की इसके बिना ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना संभव नहीं हो पाता है. IFSC Code का इस्तेमाल NEFT, RTGS, IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी IFSC Code का यूज़ कई जगह किया जाता है जैसे ऑनलाइन ट्रांसक्शन , इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आदि.
अपने बैंक खाते का IFSC Code कैसे जान सकते है
Passbook से IFSC Code कैसे पता करे?
ये सबसे आसान तरीका होता है अपने बैंक की शाखा का IFSC Code पता करने का जब आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो आपको फ्री में बैंक द्वारा एक पासबुक दी जाती है. पासबुक के पहले पेज पर अकाउंट नंबर, एड्रेस, ब्रांच कोड, अकाउंट होल्डर का नाम, जैसी कुछ अकाउंट से जुडी जानकारी प्रिंट होती है इसी के साथ आपको IFSC Code भी वहीं पर प्रिंट हुआ दिखता है.
cheque Book के द्वारा IFSC Code कैसे पता करे?
अगर आप चेक बुक का यूज़ करते है तो चेक बुक के सबसे ऊपरी भाग पर जहां बैंक का नाम और उसका एड्रेस प्रिंट होता है उसी के बिलकुल नीचे आपको IFSC Code उस बैंक की शाखा का प्रिंट हुआ दिखाई देगा.
Website से IFSC Code कैसे पता करे?
वेबसाइट से IFSC Code के बारे में जानने के लिए आपको अपने मोबइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को Open करे और उसमे टाइप करे IFSC Code. इसके बाद आपको काफी वेबसाइट के लिंक देखने को मिलेंगे जैसे की Bankifsccode.com, ifsccodebank.com, . इनमे से किसी भी लिंक को Open करे. इसके बाद आप अपनी बैंक का नाम, राज्य, डिस्ट्रिक्ट, व ब्रांच नाम भरकर सबमिट पर click करे . सबमिट करते ही आपको अपनी बैंक की शाखा का IFSC Code मिल जाएगा.
Bank की शाखा से IFSC Code कैसे पता करे?
आप अपनी बैंक की ब्रांच से भी IFSC Code के बारे में पता कर सकते है. इसके लिए आप अपनी बैंक की ब्रांच में जाएं वहां जूनियर एसोसिएट्स होते है जो लोगों की मदद के लिए होते है आप उनसे IFSC Code के बारे में पूछ सकते है.
इन्हे भी पढ़े
Wi-Fi Full Form in Hindi: WiFi Kya Hota Hai?
Which is the Best Antivirus for Indian Users
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने IFSC Full Form क्या है और इसका उपयोग कैसे करना चाहिए और इसका आज के टाइम में कितना महत्त्व है, कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में जाना । उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से प्राप्त जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है। और अपने सुझाव और संदेह को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।