You are currently viewing Google Storage update : गूगल स्टोरेज क्षमता को 15GB से 1TB तक बढ़ाने वाला है
Source Image : pixabay

Google Storage update : गूगल स्टोरेज क्षमता को 15GB से 1TB तक बढ़ाने वाला है

Rate this post

google storage update गूगल वर्कस्पेस जिसे पहले G Suite  के नाम से भी जाना जाता था, उनके तरफ से एक बहुत बड़ी घोषणा की गयी है. दरअसल गूगल इस प्लेटफॉर्म पर कुछ बड़े अपग्रेड लाने पर काम कर रहा हैं.  पहले आपको गूगल की तरफ से 15 GB तक का क्लाउड स्पेस मिलता था जिसका उपयोग आप जीमेल फाइल , गूगल docs , स्प्रेडशीट और अन्य डिजिटल डाटा को तोरव करने के लिए करते थे लेकिन अब गूगल आपको वर्कस्पेस में 1TB तक का बिलकुल फ्री क्लाउड स्टोरेज देने जा रहा है . ये सबके लिए नहीं सिर्फ गूगल अपने चुनिंदा यूजर्स को ही देने वाले है. दरअसल गूगल वर्कस्पेस यूजर्स को इंडिविजुअल अकाउंट में 15GB स्टोरेज नहीं बल्कि अब इसे बढ़ाकर 1TB सिक्योर क्लाउंड स्टोरेज देने वाले है.

गूगल ने खुद दी इस बात की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे सभी गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स को पहले 15GB मिलता था लेकिन अब इसे  1TB स्टोरेज में बदल दिया जाएगा. दरअसल गूगल की ओर से एक ब्लॉगपोस्ट किया गया जिसमें बताया गया कि इस स्पेस को 1TB  स्टोरेज तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही वर्कस्पेस के इंडिविजुअल अकाउंट में यूजर्स को कई सारे बेनिफिट भी मिलेंगे. दरअसल यूजर्स के लिए अब इसमें मल्टी सेंड मोड फीचर भी लॉन्च किए जाने वाला है. आप इस फीचर्स के जरिए बहुत ही आसानी से मेल भेज पाएंगे. इतना ही नहीं आप इसका इस्तेमाल अनाउंसमेंट्स और न्यूजलेटर भेजने के लिए भी कर पाएंगे. इसे भी जाने : यूट्यूब के नए फीचर में आप लाइव टीवी और OTT को स्ट्रीम कर सकते है

जानें स्टोरेज कैसे होगा अपग्रेड

आप भी उन लोगों  में से है जो गूगल वर्कस्पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो अब 15GB की जगह आपको 1TB स्टोरेज मिलेगा. आपको इसका लाभ उठाने के लिए किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है. जी हाँ  बिना कुछ किए ही गोल आपके स्टोरेज अकाउंट को आटोमेटिक अपग्रेड कर देगा . बस इसके लिए आपका गूगल वर्कस्पेस अकाउंट होना बहुत जरूरी है।

इन यूजर्स को मिलेगा 1TB स्टोरेज

बता दे गूगल वर्कस्पेस का यूज़ करने वाले यूजर्स को ही 1टीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको गूगल वर्कस्पेस का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। असल में इस प्लान की कीमत 125 रुपये है। इसे भी जाने :30000 तक के सबसे अच्छे लैपटॉप की लिस्ट

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply