You are currently viewing क्रोम ब्राउज़र की सहायता से गूगल के बैकग्राउंड को बदलें
change chrome background image

क्रोम ब्राउज़र की सहायता से गूगल के बैकग्राउंड को बदलें

Rate this post

गूगल के बैकग्राउंड को बदल कर आप उसके स्क्रीन के पिक्चर के साथ साथ उसके टैब और बटन के कलर और डिज़ाइन को भी बदल सकते (change chrome background image) है । इसके लिए आपको गूगल क्रोम में अपने मन पसंद की थीम को डाउनलोड और एक्टिवटे करना पड़ेगा। गूगल के बैकग्राउंड को बदलने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ तरीको को इस्तेमाल करना पड़ेगा।

गूगल का इस्तेमाल हम इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी को सर्च करने के लिए करते है जैसे की मूवी , न्यूज़ , गाने ,खोज, या फिर किसी वेबसाइट के बारे में जानकारी को इकट्ठा करने के लिए हम गूगल का इस्तेमाल करते है। लेकिन हम गूगल के By Defaults screen को देख कर हम bore हो जाते है।

और हम चाहते है की हम उसमे कुछ अच्छी से बैकग्रॉउंड स्क्रीन को लगा पाए उसके लिए आपको गूगल के chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करना पड़ेगा इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की गूगल क्रोमे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर के हम गूगल के by डिफॉल्ट्स स्क्रीन को बदल कर एक अच्छी बैकग्राउंड को कैसे लगा सकते है।

जरूर पढ़े वायरस क्या है और कितने प्रकार का होता है

क्रोम के बैकग्राउंड इमेज को कैसे बदले change chrome background image

  • क्रोम ब्राउज़र के लिए अपने मन पसंद की थीम को The Chrome Web Store से डाउनलोड करें।
  • the Chrome Web Store में जाने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक कर क्लिक कर के जा सकते है या फिर क्रोम ब्राउज़र के दाहिने साइड के ऊपर में Customize And Control Google Chrome मतलब 3 डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।
click on google Chrome setting Options
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आप Appearance पर क्लिक करे और उसके बाद Theme पर क्लिक करे उदाहरण के लिए आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।
Click On Appearance in google Chrome
  • अब आपके सामने गूगल के बैकग्राउंड में theme सेट करने के लिए बहुत सारी theme की लिस्ट आ जाएगी
Click On Theme Option in Google Chrome
  • अब आप थीम को अपने जरुरत और पसंद के अनुसार सेट करने के लिए उस पर डबल क्लिक करे के Add to Chrome पर क्लिक करें।

जरूर पढ़े वाईफाई क्या होता है और कैसे काम करता है

गूगल पेज में सेट theme को हटाए कैसे।

ऊपर के बताये गए तरीको में हमने google के पेज में थीम को सेट कैसे करेंगे इसके बारे में जाना और यदि क्रोम में पहले से थीम को सेट किया गया है और उसे हटाना चाहते है (by defaults mode) तो आप नीचे की दिए गए तरीको से थीम को हटा सकते है।

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें फिर दाहिने तरफ के ऊपर में आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक कर के सेटिंग पर जाये जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।
  • सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडोज खुल कर आएगी अब आपको appearance पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन के दाहिने तरफ आपको theme के सामने set to defaults दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के गूगल के पेज में इस्तेमाल हो रहे थीम को हटा कर by defaults mode में आ जायेंगे।

जरूर पढ़े इनपुट डिवाइस – Input Device

निष्कर्ष


इस आर्टिकल में हमने गूगल के बैकग्राउंड को कैसे बदलें (change chrome background image) के बारे में डिटेल्स में जाना और उम्मीद करते है की अब आप अपने क्रोम ब्राउज़र में अपने मन पसंद की theme को सेट कर पाएंगे और यह आर्टिक्ल आपके जानकारी को बढ़ाने में मदद किया हो तो आप इसे अपने social account और दोस्तों से साथ शेयर कर सकते है। और अपना सुझाव भी दे सकते है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply