आज टेक्नोलॉजी के ज़माने में हर सवाल का जबाव हमें ऑनलाइन मिल जाता है। अपने सभी तरह के सवालों का जवाब पाने के लिए हम गूगल का इस्तेमाल करते है . यदि आप टेक्नोलॉजी या देश दुनिया की थोड़ी भी खबर रखते है तो आपने गूगल का नाम सुना जरूर होगा। आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते होंगे तो और इंटरनेट से कुछ सर्च करने और ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। जब हम गूगल का इस्तेमाल करते है तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता होगा की google कहा की कंपनी है , गूगल का मालिक कौन है और google ka ceo kaun hai है।
इसे भी जाने : गूगल क्या है ? गूगल को किसने बनाया और यह कैसे कार्य करती है
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही सवालों के जवाब देने वाले है , गूगल से सम्बंधित कुछ सवालों के ज़वाब हम पहले भी दे चुके है। आज केइस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की google ka ceo kaun hai है और इस कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी को कितनी सैलरी और अन्य सेवाएं दी जाती है
इसे भी जाने : सीईओ कौन होता है? सीईओ बनने लिए आवश्यक योग्यता , सैलरी और कार्य
गूगल का सीईओ कौन है?
वर्तमान में (2022 जब यह आर्टिकल लिखा जा रहा है ) गूगल के सीईओ भारत के मूल निवासी सुन्दर पिचाई है जिन्हे 2 अक्टूबर, 2015 को गूगल का सीईओ बनाया गया था और 2019 को अल्फाबेट कंपनी जो गूगल की पैरेंट कंपनी है। इस समय सुन्दर पिचाई का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ में लिया जाता है।
पारिवारिक जानकारियां ।
| सुंदर पिचाई का पूरा नाम | पिचाई सुंदरराजन |
| जन्म तिथि | 10 जून, 1972 ( चेन्नई, मदुरै ) |
| माता-पिता | पिता – रघुनाथ पिचाई , माता – लक्ष्मी पिचाई |
| नेट-वर्थ | $1.31 बिलियन डॉलर (2022) |
| भाई-बहन | एक भाई (नाम की जानकारी नहीं) |
| पत्नी | अंजली पिचाई |
| राष्ट्रीयता | अमेरिकन |
| बच्चे | दो बेटी – किरण पिचाई और काव्या पिचाई |
सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ कैसे बने?
पिचाई ने साल 2004 में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के प्रमुख के तौर पर गूगल कंपनी को ज्वाइन किया था । सूंदर पिचाई कठिन मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर वर्ष 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ घोषित कर दिया गया। इसके बाद 2019 में उन्हें अल्फाबेट का भी सीईओ बना दिया गया, जो कि गूगल की ही एक पैरेंट कंपनी है।अल्फाबेट अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी का समूह है , आज के समय में अल्फाबेट के नीचे अन्य बहुत सारी कंपनी कार्य करती है।।
सुंदर पिचाई कौन है ?
सुंदर पिचाई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो इस समय गूगल इनकारपोरेशन के चीफ एक्सिक्विटिव ऑफिसर (CEO ) के रुप में कार्य कर रहे। इनका जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडु में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और चेन्नई में रहकर इन्होने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई किया है । इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया और इसके बाद यह अमेरिका चले गए, जिसके बाद अपनी काबिलियत के दम पर वह आज दुनिया की प्रसिद्द आईटी कंपनी गूगल के सीईओ पर के पद पर कार्यरत हैं।

सुंदर पिचाई की शिक्षा?
सुन्दर पिचाई ने अपनी दसवीं की पढ़ाई चेन्नई के जवाहर नवोदय विद्यालय से किया है और वना वाणी स्कूल से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त किया है । इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है । इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इन्हे अमेरिका जाना पड़ा और स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिला जहाँ इन्होने एम.एस. किया और पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से MBA की मास्टर डिग्री का कोर्स भी किया।
इसे भी जाने : MBA क्या है , कोर्स को करने के फ़ायदे और कहा से करें
सुंदर पिचाई की कुल आय कितनी है ?
वर्ष 2019 में अल्फाबेट का CEO बनने के पहले, उनकी बेसिक सैलरी, सालाना 6.5 लाख डॉलर (4.8 करोड़ रुपए) थी। अन्य भत्तों और सुविधाओं को जोड़कर यह 33 लाख डॉलर थी। Alphabet और Google के CEO के रूप में, पिचाई को कंंपनी में 240 मिलियन डॉलर की कीमत के शेयर भी दिये गए हैं। आज के समय में सुंदर पिचाई को लगभग 220 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 1409.43 करोड़ रुपये की सालाना इनकम मिलती है और उनकी कुल नेटवर्थ 1.13 बिलियन डॉलर है।
सुंदर पिचाई का घर कहाँ हैं ?
सुन्दर पिचई चेन्नई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े और आज के समय में दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी के सीईओ है और इनका नाम दुनिया की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ लिया जाता है . अभी तक हमने जाना की google ka ceo kaun hai और उसकी इनकम कितनी है। आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई इतना कमाते है तो यह किस तरह के घर में रहते होंगे।सुंदर पिचाई का घर कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है, जो 4,429 वर्ग फुट में फैला हुआ है। उनका घर काफी बड़ा और बेहद शानदार है।

सुंदर पिचाई की पत्नी एवं बच्चे कौन हैं ?
सुन्दर पिचई की पत्नी का नाम अंजलि पिचाई है शादी के पहले इनकी पत्नी का नाम अंजलि हरयानी था जिनका जन्म साधारण से ब्राह्मण परिवार में 11 जनवरी 1971 में इंडिया के राजस्थान राज्य के कोटा शहर में हुआ था। सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई एक साथ में खड़गपुर में पढ़ते थे, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। अब इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम काव्या और किरण है।

सुंदर पिचाई द्वारा बनाये गए सॉफ्टवेयर और App कौन से हैं ?
वर्ष 2004 में जब सुंदर पिचाई में गूगल ज्वाइन किया तो उनका पहला प्रोजेक्ट गूगल के सर्च टूलबार को बेहतर बनाना था जिसके लिए उन्होंने गूगल का क्रोम ब्राउज़र लांच कराया, इसके बाद क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया और फिर एंड्रॉइड मार्किट प्लेस को लांच किया और पूरी इन्ही कारनामों से वो दुनिया की नज़रों में एक पॉपुलर सीईओ बन गए । गूगल ड्राइव, जीमेल ऐप और गूगल वीडियोज़ कोडेक भी पिचाई द्वारा ही शुरू किये गए हैं।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मेरी जानकारी के अनुसार 10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई को Google का CEO बनाया गया। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि गूगल के CEO का पद समय के साथ बदल सकता हैं, इसलिए Latest Information को verify करते रहना चाहिए।
कंपनी के बेहतर ग्रोथ के लिए CEO को जरुरत के अनुसार नए प्रोजेक्ट और उन्हें सही दिशा में ले जाना। उनके मुख्य कर्तव्यों में आम तौर पर लक्ष्य निर्धारित करना, महत्वपूर्ण निर्णय लेना, टीम को मैनेज करना , कंपनी की वित्तीय सफलता सुनिश्चित करना, नए invention को बढ़ावा देना, और विकास को बढ़ावा देना शामिल है।
यह जानकारी समय के साथ बदल सकती है इसलिए इसके बारे में किसी नंबर में सही सैलरी बता पाना थोड़ा कठिन है। Google जैसी प्रमुख टेक कंपनियों के सीईओ को पर्याप्त सैलरी पैकेज और सर्विस मिलती है , जिसमें वेतन, बोनस, स्टॉक विकल्प और अन्य Earning सोर्स शामिल हैं।
Google या किसी भी बड़ी कंपनी का CEO बनने की योग्यता अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर, CEOs के पास लीडरशिप , नए स्ट्रेटेजी बनाने के आईडिया और बिज़नेस का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । CEO के पास उस इंडस्ट्री का अच्छा ज्ञान अनुभव, इंडस्ट्री की गहरी समझ और एक बड़े आर्गेनाइजेशन को मैनेज करने की योग्यता होनी चाहिए ।
गूगल जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ से संपर्क करना आपके लिए चैलेंज भरा कार्य हो सकता है। क्योकिगूगल के सीईओ की लाइफ कंपनी के अनेक कार्यो को सही तरीके से मैनेज करने और नई तकनीक को खोजने में व्यस्त रहती है । हालांकि, आप गूगल के आधिकारिक वेबसाइट ,कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन चैनल आदि के माध्यम से अपना फीडबैक शेयर करने का प्रयास कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- HCL Full Form in Hindi – इतिहास, शुरुआत, उद्देश्य और उपलब्धियाँ

- Computer Facts in Hindi कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक तथ्य



- ChatGPT क्या है? किसने बनाया , कैसे काम करता है और इस्तेमाल कैसे करे



- Video Conference, Meeting इत्यादि के लिए बेस्ट Software



- पर्सनल कंप्यूटर क्या है? पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार और कार्य पूरी जानकारी



- Compiler क्या है? कम्पाइलर के प्रकार और उपयोग






