You are currently viewing Google Bard AI: ChatGPT को टक्कर देने के आया गूगल बार्ड AI चैटबॉट

Google Bard AI: ChatGPT को टक्कर देने के आया गूगल बार्ड AI चैटबॉट

Rate this post

Google Bard AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी अच्छी पकड़ बनाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टेक जायंट कंपनी गूगल ने भी अपना चैटबॉट bard को लॉन्च करने की प्लानिंग कर दिया है । गूगल का यह Bard चैटबॉट माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT से टक्कर लेने वाला है। जब से चैटजीपीटी लांच हुवा पूरी दुनिया इसकी दीवानी हो चुकी है .

Source Image Google.com

गूगल की मुख्य कंपनी Alphabet डेवेलपर्स के लिए bard चैटबॉट सर्विस और और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस को लांच करने की योजना बना रहा है। गूगल का यह Bard माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT को टक्कर दे सा सकता है। इस बात की जानकारी Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कहा है कंपनी टेस्ट यूजर्स के बेहतर रिजल्ट और फीडबैक के लिए bard नाम का एक AI टूल लाने वाली है जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में देखा जा सकता है।

ऐसा कहा जाता है की Google Bard AI एक बात चीत करने वाला चैटबॉट होगा जो LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलाग एप्लीकेशन )पर काम करेगा। इसका मतलब यह है की याकि कोई व्यक्ति इससे कोई सवाल पूछेगा तो यह AI चैटबॉट इंसानो की तरह जवाब देगा। गूगल इस चैटबॉट Ai पर पिछले के सालो से काम कर रही है।

Bard को कौन कर सकता है इस्तेमाल

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार Bard AI को अभी सिर्फ डेवेलपर्स टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है हालांकि, बहुत जल्द Bard ही bard को सभी यूज़र्से के लिए लांच किया जा सकता है। गूगल कंपनी के सीईओ सीईओ सुंदर पिचाई एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह कहा है की बार्ड एआई को अभी टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है और आगे आने वाले समय में इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

LaMBDA से लैस होगा बार्ड

गूगल के सीईओ के अनुसार बार्ड यूजर्स के दिए गए फीडबैक और वेब पर दिए गए फीडबैक के अनुसार जानकारी को प्राप्त करेगा। कंपनी स्टार्टिंग में LaMDA के लाइट मॉडल वर्शन में टेस्टर के लिए AI सिस्टम को रोल आउट करेगा जिसे बाद में एआई सिस्टम को अधिक एडवांस बनाया जा सकता है।

Bard और ChatGPT में क्या अंतर होने वाला है

गूगल bard को ChatGPT के टक्कर में लाने वाला है इन दोनों टूल्स में कुछ समानता के साथ बहुत अंतर भी देखने को मिलने वाला है . ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पहले से उपलब्ध डाटा के अनुसार सभी सवालों का जवाब देता है जबकि गूगल का एआई Bard चैटबॉट LaMDA ( लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन ) से संचालित होने वाला है।

गूगल का Bard AI भी ChatGPT की तरह बेस लैंग्वेज मॉडल के लिमिटेड वर्जन से आंसर देगा , फॉर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी को स्टैंडअलोन आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा मतलब की इस सर्विस को API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के मार्केट में लाया जा सकता है। जब की Google Bard AI के बारे में अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आयी है की इसे किस तरह के लांच किया जायेगा। चैटजीपीटी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है लोग इसका फ्री में इस्तेमाल कर रहे है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply