खुशखबरी! हाल ही में Oppo Inno Day के मौके पर Oppo ने अपने दो नए बेहतरीन और किफायती स्मार्टफोन Oppo Find N2 और Find N2 Flip लॉन्च किये हैं। Oppo कंपनी अपने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में सुपर क्लीयर फोटोग्राफी कैमरा पावरफुल एडवांस प्रोसेसर के साथ-साथ और भी ढेर सारे फीचर्स दे रही है। Oppo Find N2 Flip हैंडसेट फोल्डेबल फीचर के साथ है जिसमें 4,300mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है और साथ में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आइये हम आपको Oppo Find N2 और Find N2 Flip के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।
Oppo Find N2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स | Oppo Find N2 Features In Hindi
डिस्प्ले – Oppo Find N2 स्मार्टफोन में 7.6 इंच वाली WUSXGA AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है यानि यह 1550 निट्स की हाई ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज तक का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। इस फोन में 5.54 इंच की FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले वाली एक कवर स्क्रीन भी उपलब्ध है जिसमें 130 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1350 निट्स तक फुल ब्राइटनेस मिलती है। फोम स्क्रीन को सुरक्षित करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 का इस्तेमाल किया गया है।
OS और प्रोसेसर – फ़ास्ट स्पीड और इफेक्टिव मल्टीटास्किंग के लिए Oppo Find N2 स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट के साथ Octa-core दिया गया है जिसे ऑपरेट करने के लिए Android 13, ColorOS 13 और Adreno 730 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी दिया गया है।
बैटरी – फोन में लार्ज और बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4520 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।
स्टोरेज स्पेस – Oppo Find N2 सीरीज में कंपनी दो वेरिएंट उपलब्ध करा रही है। 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल रहा है और 16GB RAM के साथ 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल रहा है।
कैमरा – इस स्मार्टफोन में Hasselblad का ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा बैक पैनल में सेटअप किया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस है और साथ में एक टेलीफोटो लेंस भी सेटअप किया गया है। सेल्फी के दीवानो के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
कलर ऑप्शंस – Oppo N सीरीज के इस स्मार्टफोन में पाइन ग्रीन, क्लाउड व्हाइट और प्लेन ब्लैक के तीन अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिल रहे हैं।
कीमत – 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 95,000 रुपये (CNY 7999) हो सकती है और 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 1,06,800 रुपये (CNY 8999) तय की गयी है।
Oppo find N2 flip foldable in golden colour #OPPOFindN2 #OPPOFindN2Flip pic.twitter.com/PMP7HMqLBh
— Tech Street (@Techstreat) February 9, 2023
Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है, जो 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन पिच्चर क्वालिटी देता है। इसके डिस्प्ले में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मौजूद है। इसके साथ ही इसमें अतिरिक्त 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है।
OS और प्रोसेसर – इसमें MediaTek Dimensity 9000+ SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है जो Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर आधारित है।
बैटरी – लॉन्ग बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4300 MAH की बैटरी है जो 44 वॉट सुपर फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।
स्टोरेज स्पेस – Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में स्टोरेज के अनुसार 3 वेरिएंट उपलब्ध हैं। 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिल रहा है।
कैमरा – Oppo के इस फोल्डेबल फोन में डुअल रियर बैक कैमरा सेटअप मिल रहा है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस बेहतरीन फोटोज़ के लिए बेस्ट है और क्लीयर सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर लगाया गया है।
कलर ऑप्शंस – Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में कंपनी तीन कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध करा रही है, फ्लो गोल्ड, एलिगेंट ब्लैक और मूज़ी कलर।
कीमत – 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 71,000 रुपये तय की गयी है। 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 76,000 रुपये होगी और 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 83,000 रुपये हो सकती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके साथ ओप्पो फाइंड एन2 फीचर (oppo find n2 features in hindi) और कीमत को डिसकस किया। Oppo के ये दोनों स्मार्टफोन के इतने शानदार स्पेसिफिकेशन्स यूज़र के गेमिंग, फोटो और वीडियो एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बना देंगे। आप इन स्मार्टफोन के दीवाने हो जाएंगे। साथ ही फ्लिप स्टाइल फोन इन दिनों ट्रेंडिंग भी है तो आप भी Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी शुरू कर दीजिये।
सम्बंधित आर्टिकल
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स
- 2023 में भारत में बिकने वाले 1 टन एसी के सबसे अच्छे ब्रांड्स
- बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी
- स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले जाने ये जरूरी बातें
- AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें
- एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को
- POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …