अगर आप बिज़नेस करते है , आर्टिस्ट है , प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचने और खरीदने का कार्य करते है या फिर फेसबुक की मदद से अगर आप बिज़नेस करते है , आर्टिस्ट है , प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचने और खरीदने का कार्य करते है या फिर फेसबुक की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा। क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल में आप मैक्सिमम 5000 लोगों को ही जोड़ सकते हैंऔर यदि आप अपने पर्सनल इनफार्मेशन को पब्लिक नहीं होने देना चाहते है और अपने ऑडियंस बढ़ाने के लिए आपको फेसबुक पेज की आवश्यकता पड़ेगी। फेसबुक पेज पर आप अनलिमिटेड लोगों को जोड सकते हैं। आप अपने फेसबुक पेज की ऑडियंस को अपने बिज़नेस , प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में फ्री और पैड दोनों तरह से प्रोमोट कर सकते है । जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छी ऑडियंस जाये तो आप अपने फेसबुक पेज की सहायता से Affiliate Marketing, स्पॉन्सर पोस्ट, विज्ञापन आदि के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको प्रोफेशनल Facebook page kaise banaye इसके बारे में बताएँगे । फेसबुक पेज बनाना सिखाने से पहले इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक पेज क्या है, फेसबुक पेज की जरूरत क्यों पड़ती है, तथा फेसबुक पेज तथा फेसबुक प्रोफाइल में क्या अंतर होता है के बारे में भी जानकारी देंगे।।
फेसबुक पेज क्या है What Is Facebook Page
यह फेसबुक के द्वारा फ्री में प्रदान किया जाने वाला एक फीचर है जिस पर आप अपने बिजनेस से संबंधित, अपनी ब्लॉग या वेबसाइट से संबंधित, अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित या अपनी निजी सम्बन्धी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। फेसबुक पेज पर केवल उसका एडमिन ही फोटो या वीडियो पोस्ट कर सकता है।
हालांकि आप जिसे चाहे अपने फेसबुक पेज का एडमिन बना सकते हैं। फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।फेसबुक पेज आपको अपने बिज़नेस , प्रोडक्ट और सर्विस इत्यादि को फ्री में प्रमोट करने की सुविधा देता है इसके द्वारा आप फेसबुक से जुड़े सभी लोगो को अपने सर्विस के बारे में संक्षिप्त बता सकते है।
इसे भी पढ़े : बिज़नेस कैसे शुरू करे और बिज़नेस करने के 20 सबसे अच्छे तरीके
फेसबुक पेज की आवश्यकता क्यों पड़ती है
किसी भी फेसबुक प्रोफाइल पर आप 5000 से ज्यादा लोगों को ऐड नहीं कर सकते। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पोस्ट या वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो आपको फेसबुक पेज की आवश्यकता पड़ती है। फेसबुक पेज से आप अपनी पोस्ट या वीडियो को अनलिमिटेड लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो भी आपको फेसबुक पेज की जरूरत होती है। फेसबुक पेज की सहायता से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं। जिससे उनकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ जाती है। वर्तमान समय में फेसबुक पेज की जरूरत सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं या फिर अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करना चाहते है।
फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल में अंतर
क्या आप फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल के अंतर के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो हमारे इस सेक्शन को जरूर पढे। अगर हम फेसबुक प्रोफाइल की बात करें तो यह केवल यूज़र तक ही सीमित रहता है मतलब अधिकतर यूजर इसका उपयोग पर्सनल कार्य के लिए करते है जैसे की , चैट करने , फ्रेंड बनाने , वीडियो , इमेज ,डाटा को अपलोड और दुसरो के द्वारा शेयर किये गए डाटा का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए इत्यादि। फेसबुक प्रोफाइल पर यूजर अपनी फोटो वीडियो आदि लगा सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक प्रोफाइल पर यूजर जन्मदिन, अपनी वर्तमान स्थिति, पर्सनल डाटा के बारे में अपडेट कर सकता है।
वहीं अगर हम फेसबुक पेज पर नजर डालें तो यह आपको बहुत शानदार टूल प्रदान करता है जिनकी हेल्प से आप अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। Facebook page किसी बिजनेस ब्रांड या पर्सनल को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फेसबुक पेज में आपको ऐसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जो फेसबुक प्रोफाइल पर उपलब्ध नहीं होती हैं।
फेसबुक पेज में उपलब्ध एक tool page insight की मदद से आप अपने पेज पर चल रही एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं। इस स्टूल की हेल्प से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके पेज पर कितना यूजर इंगेजमेंट चल रहा है, किस आयु और वर्ग के लोग आपके फेसबुक पेज पर इंगेज हो रहे हैं, और आपके फेसबुक पेज पर किस क्षेत्र से ऑडियंस आ रही है आदि। इसके अलावा आप अपने फेसबुक पेज पर फेसबुक ads की मदद से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं जो कि आप फेसबुक प्रोफाइल पर नहीं कर सकते।
अगर हम इन दोनों के अंतर पेज को शार्ट में समझे तो फेसबुक प्रोफाइल का उपयोग आप मनोरंजन और पर्सनल यूज़ के लिए कर करते है और फेसबुक पेज का उपयोग अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट और सर्विस इत्यादि का प्रमोशन करने के लिए करते है जिससे लोग आपके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अधिक से अधिक जाने और अपनी प्रतिकिया दे।
इसे भी पढ़े : फेसबुक क्या है इतिहास और फीचर
फेसबुक पेज कैसे बनाएं facebook page kaise banaye
उम्मीद करते है कि यहां तक आप फेसबुक पेज के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अब हम आपको बताएंगे कि आप एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं (Professional Facebook page kaise banaye)। फेसबुक पेज बनाने की प्रक्रिया हमने कुछ स्टेप्स में बताई है जिन्हें आप नीचे देख सकते है।
- सबसे पहले आप facebook.com पर जाएं और वहां पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करें। अगर आप फेसबुक पहली बार यूज कर रहे हैं तो नीचे दिए गए क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं।

- जब आप अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड लॉगिन करेंगे तो आप अपनी प्रोफाइल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। होम पेज पर आपको सबसे ऊपरदाहिनी तरफ 3 बिंदु दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें।

- जैसे ही आप तीन डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा। इस इंटरफेस के नीचे की ओर जब आएंगे तो वहां पर आपको पेजेस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

- Pages पर क्लिक करके अब आप नए इंटरफ़ेस में आएंगे। यहां पर आपको सबसे ऊपर बायी तरफ Create New Page का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।

- Create New Page पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज बनाने का फॉर्म खुल कर आएगा जहा पर फेसबुक द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकरी पूछ जाएगी जैसे की पेज का नाम , केटेगरी , डिस्क्रिप्शन।
- Page Name कॉलम में पेज का नाम लिखे मतलब जिस नाम से आप पेज बनाना चाहते है पेज का नाम यूनिक होना चाहिए नहीं तो एरर आएगा
- Category में आप अपने बिज़नेस पेज के अनुसार कुल 3 केटेगरी चुन सकते है। केटेगरी का सही चुनाव करने से फेसबुक आपके पेज को उस से सम्बंधित लोगो को दिखायेगा।
- Description में आप अपने पेज के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे सकते है मतलब की आप इस पेज में कैसे जानकारी शेयर करने वाले है।
- ऊपर दिए गए कॉलम में सही जानकारी को भरने के बाद नीचे Create Page पर क्लिक करें

- क्रिएट पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने पेज का नाम आ जायेगा जिस नाम से अपने पेज बनाया है अब आप Save पर क्लिक करे।

फेसबुक पेज के कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो को चेंज करे
- फेसबुक का पेज बन जाने के बाद आप अपने अनुसार कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो को लगा सकते है। फेसबुक पेज के कवर फोटो का साइज 820 X 312 पिक्सेल होना चाहिए।

Facebook Cover Photo
जैसे की नीचे की स्क्रीन में दिखाया गया है 1 नंबर पर क्लिक करके आप फेसबुक पेज के कवर फोटो को बदल सकते है इसके लिए आपको कैमरा पर क्लिक करना होगा (नीचे की इमेज में नंबर 1 लिखा है )उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखायी देंगे

- choose From Photo यदि अपने पहले से फोटो अपलोड कर के रखा है तो इस ऑप्शन से कवर फोट बदल सकते है।
- create slideshow इस ऑप्शन से आप कवर फोटो में पिक्चर स्लाइड लगा सकते है
- upload photo यदि आप अपने कवर फोटो को अपने लोकल मोबाइल / कंप्यूटर से अपलोड करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे।
Facebook Profile Picture
प्रोफाइल पिक्चर को बदलने के लिए नीचे की स्क्रीन के अनुसार 2 नंबर के कैमरा पर क्लिक करे जिसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखयी देंगे
- यदि आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को बड़ा कर के देखना चाहते है तो view photo पर क्लिक करे।
- फेसबुक पेज के प्रोफाइल पिक्चर को बदलने के लिए Edit profile picture पर क्लिक करे।

फेसबुक पेज की इनफार्मेशन को अपडेट करे
जब आपका पेज सही तरह से बन जाये और आपको बाद में पेज की कुछ इनफार्मेशन को अपडेट करना हो या फिर कुछ और इनफार्मेशन डालना चाहते है जैसे की अपने वेबसाइट का नाम , बिज़नेस का समय , लोकेशन , ईमेल एड्रेस , कांटेक्ट नंबर ,डिस्क्रिप्शन इत्यादि के लिए आपको Edit P age info पर क्लिक करना होगा।
- पेज को एडिट करने का ऑप्शन पेज को थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो मिल जायेगा या फिर More ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Edit Tab दिखेगा उस पर क्लिक करते ही बाये साइड में page info दिखाई देगा।
- अपने फेसबुक पेज में यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आप अपने फेसबुक पेज को व्हाट्सएप से भी कनेक्ट कर सकते हैं।इसके लिए आप पेज सेटिंग में जाकर इनफार्मेशन डाल सकते है।

facebook page delete kaise kare
- यदि आप फेसबुक पर बनाये गए पेज को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको फेसबुक पर यूजर ID और पासवर्ड से Login करना चाहिए । पेज पर क्लिक करे जिसे डिलीट करना चाहते है
- मैनेज पेज ऑप्शन के नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग(गियर आइकॉन ) पर क्लिक करें
- सेटिंग पर क्लिक करते ही पेज मैनेज का पेज खुल कर आएगा फिर नीचे स्क्रॉल करे Remove Page पर क्लिक करे और पेज कन्फर्मेशन के लिए डिलीट कर क्लिक करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक में पेज कैसे बनाये (apnaa facebook page kaise banaye) इसके बारे में विस्तार से बताया उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (business facebook page kaise banaye) में आपको फेसबुक पेज बनाने की सही इनफार्मेशन मिल गयी होगी यदि फेसबुक बनाने की प्रक्रिया में हमसे कोई इनफार्मेशन छूट गयी होगी तो उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है क्योकि फेसबुक पेज को एक आर्टिकल में कवर करना आसान नहीं था इसलिए हमने महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर किया है।
इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com और अन्य आर्टिकल को पढ़े
।