You are currently viewing MS Excel मे Watermark कैसे लगाए? … पूरी जानकारी

MS Excel मे Watermark कैसे लगाए? … पूरी जानकारी

Rate this post

एक्सेल में दूसरो को स्प्रेडशीट शेयर करने से पहले हमें कभी कभी watermark लगाने की जरूरत पड़ती है वाटर मार्क में आप कंपनी का नाम , Logo , पिक्चर या अन्य जानकारी दे सकते है। MS Office के वर्ड में आपको वाटर मार्क को इन्सर्ट करने का फीचर आसानी से मिल जाता है लेकिन एक्सेल में इसके लिए कोई फ़ीचर नहीं दिया गया है। अब सवाल आता है कि एक्सेल में वाटर मार्क लगाने के लिए क्या करे तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योकि इसमें हम आपको बताएँगे कि वाटर मार्क क्या है और इसे excel me watermark kaise lagaye और इसके उपयोग।

  • सबसे पहले एक नयी फाइल क्रिएट करे या फिर उस एक्सेल स्प्रेडशीट को ओपन करे जिसमें वाटर मार्क इन्सर्ट करना चाहते है।
  • सबसे पहले एक नयी फाइल क्रिएट करे या फिर उस एक्सेल स्प्रेडशीट को ओपन करे जिसमें वाटर मार्क इन्सर्ट करना चाहते है।
  • Insert Tab पर क्लिक करने के बाद राइट साइड में Text Section में जाकर Header & Footer पर क्लिक करे
Excel Header footer

Header & Footer आपके स्प्रेडशीट में दिखाई देने लगेगा जिसमे आपको तीन टेक्स्ट बॉक्स मिलेंगे। किसी भी बॉक्स पर क्लिक करने पर हैडर एंड फुटर टूल टैब में Design का ऑप्शन दिखाई देगा।

Excel Header footer Text Box

हैडर फुटर के मिडिल टेक्स्ट बॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद रिबन मेनू के Design में जाकर Picture पर क्लिक करे, अपने अनुसार कंप्यूटर से पिक्चर , Logo आदि को इन्सर्ट करके एक्सेल Water Mark में इस्तेमाल करे।

Picture Option in excel

हैडर में &[Picture] टेक्स्ट ऐड हो जायेगा जो बताता है की आपके स्प्रेडशीट के हैडर में watermark ऐड हो चूका है। वाटर मार्क को देखने के लिए स्प्रेडशीट के किसी भी सेल पर क्लिक करें। डिफ़ॉल्ट रूप से वॉटरमार्क पिक्चर स्प्रेडशीट के टॉप में दिखाई देगी

water mark in excel spreadsheet

वॉटरमार्क का साइज कैसे बदलें

जैसे ही आप एक्सेल में वाटर मार्क के लिए किसी भी पिक्चर को इन्सर्ट करते है तो पिक्चर का dimensions (height/width) ओरिजिनल रहता है , जिसे बाद में अपने अनुसार री -साइज कर सकते है। पिक्चर को Resize करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Insert टैब पर क्लिक करे > Header & Footer पर जाये > Design पर क्लिक करे –> Format Picture पर क्लिक करें
Picture Format in excel spreadsheet
  • स्पेडशीट में इन्सर्ट किये गए वाटर मार्क की हाइट , विड्थ को अपने अनुसार चेंज करें
Adjust watermark picture height and Width

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से वॉटरमार्क कैसे हटाए

अभी तक आपने जाना कि excel me watermark kaise lagaye लेकिन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वाटर मार्क लगाने के बाद अब आपको इसकी जरुरत न होने पर इसे आसानी से हटा सकते है। वाटर मार्क को हटाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट को ओपन करे जिसमे पहले से वाटर मार्क लगा है और जिस शीट का वाटर मार्क हटाना चाहते है।

प्रोग्राम विंडोज के रिबन मेनू में जाकर View टैब पर क्लिक करे , Workbook View सेक्शन में जाकर Page Layout ऑप्शन पर क्लिक करे , जहा पर आपको Header पर क्लिक करने पर &[Picture] को हाईलाइट करके Delete कर देना है

Page layout in excel

सम्बंधित जानकारी

MS Words Full Tutorials
MS Excel Full Tutorials
MS PowerPoint Full Tutorials

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply