You are currently viewing एक्सेल में बुलेट कैसे लगाते हैं? 3 आसान तरीके

एक्सेल में बुलेट कैसे लगाते हैं? 3 आसान तरीके

Rate this post

एक्सेल का इस्तेमाल हम मैथमैटिक डाटा की गणना करने , मैनेज करने , मैथमैटिक डाटा को फ़िल्टर करने आदि कार्यो के लिए इस्तेमाल करते है। एक्सेल एक स्प्रीटशीट प्रोग्राम है जहा पर लोग अपने डाटा को सही से organize करने , एनालाइज करने और जरुरत के अनुसार डाटा को फ़िल्टर करने के लिए इस्तेमाल करते है। एक्सेल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सभी प्रोफेशनल लोग करते है जिन्हे वास्तव में अपने डाटा को सही से मैनेज करना होता है। एक्सेल में बुलेट और नंबरिंग टूल्स के उपयोग से आप एक्सेल के डाटा को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर सकते है। इस आर्टिकल में हम जानेगे की excel me bullet kaise lagaye . एक्सेल में बुलेट एंड नंबरिंग का इस्तेमाल करने के अनेको तरीके और टिप्स है। जिन्हे इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे।

एक्सेल में बुलेट्स और नंबरिंग का उपयोग

एक्सेल में बुलेट एंड नंबरिंग का इस्तेमाल वर्कशीट के डाटा को सही से ऑर्गनिज़ करने के लिए किया जाता है बुलेट लिस्ट में लिखे गए एंट्रीज को सही से पढ़ने और मैनेज करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास एक्सेल में डाटा की लम्बी लिस्ट है तो उसे मैनेज करने के लिए आप एक्सेल के इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।

बुलेट या नंबर डालने के तरीके

नीचे हमने कुछ तरीके बताये है जिनसे आप अपनी वर्कशीट में बुलेट और नंबर को इन्सर्ट कर सकते है

  • एक्सेल के जिस सेल बुलेट इन्सर्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
select cell in Excel
  • कीबोर्ड से Alt की को प्रेस करते हुए 7 नंबर को प्रेस करें या फिर कीपैड से एक साथ 0149 नंबर को प्रेस करना। इस शॉर्टकट से एक्सेल शीट के सेल में सिंगल सॉलिड बुलेट इन्सर्ट कर सकते है।
Bullet Point In excel
  • एक्सेल के सेल में एम्प्टी बुलेट इन्सर्ट करने के लिए कीबॉर्ड से Alt key को होल्ड करके 9 नंबर को प्रेस करे।
empty Bullet in excel

एक्सेल सेल में एक बार बुलेट इन्सर्ट करने के बाद उसे अपने अनुसार अलाइन एडजस्ट सकते है। आप सेल में अपने जरुरत के अनुसार अलग अलग शेप और स्टाइल में भी बुलेट को इन्सर्ट कर सकते है।

Create Bullet Form Shortcut

Symbol का उपयोग करके सेल में बुलेट पॉइंट इन्सर्ट करना

यदि आप एक्सेल की सेल में कुछ अन्य तरह का बुलेट इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको symbol का इस्तेमाल कर सकते है। एक्सेल में सिंबल को बुलेट की तरह कैसे इस्तेमाल करे इसकी प्रोसेस को नीचे देख सकते है।

  • सेल को सेलेक्ट करे जिसमे सिंबल बुलेट ऐड करना चाहते है
  • Insert Tab पर क्लिक करे जहा पर राइट साइड के कार्नर में आपको Symbol ऑप्शन दिखाई देगा।
excel symbol  tab

Symbol ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने कई सिंबल दिखाई देंगे , अपने जरुरत के अनुसार सिंबल पर क्लिक करके Insert पर क्लिक करके सिंबल को सेल में इन्सर्ट करा सकते है।

excel symbol

बुलेट और नंबरिंग को MS Words से कॉपी पेस्ट करे

  • इस प्रोसेस में आप वर्ड में इन्सर्ट किये गए बुलेट और नंबर को कॉपी करके एक्सेल में पेस्ट कर सकते है
    सबसे पहले MS word को ओपन करे और Home टैब में जाकर बुलेट और नंबरिंग में जाकर अपने जरुरत के अनुसार बुलेट या नंबर को वर्ड से इन्सर्ट करे
  • MS Word में इन्सर्ट बुलेट को कॉपी करे (CTRL + C.) और फिर MS Word को मिनीमाइज कर दे
  • एक्सेल को ओपन करे और सेल को सेलेक्ट करे जहा पर वर्ड से कॉपी बुलेट को पेस्ट करना है।
    कॉपी बुलेट को पेस्ट करने के लिए CTRL + V प्रेस करे।

फार्मूला का उपयोग करके एक्सेल में बुलेट पॉइंट्स लगाए

एक्सेल के किसी भी सेल में बुलेट लगाने के लिए फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप एक्सेल के CHAR फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते है। Char फंक्शन में आप एक साथ कई सिलेक्टेड सेल में बुलेट लगा सकते है।

=CHAR(149)

सभी सेल को सेलेक्ट करे जिस पर आप Bullet लगाना चाहते है
एक्सेल के फॉर्मूला बार में इस फॉर्मूले को टाइप करे =CHAR(149)
फार्मूला टाइप करने के बाद Ctrl + Enter key को एक साथ प्रेस करें

create bullet from formula

यदि आप एक्सेल का इस्तेमाल करते है और जरुरत पडने पर एक्सेल में बुलेट लगाने के लिए आपको सोचना पड़ेगा की excel me bullet kaise lagaye क्योकि एक्सेल में बुलेट को ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की आप एक्सेल में बुलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है या फिर बुलेट को क्रिएट नहीं कर सकते है। एक्सेल में बुलेट को इस्तेमाल करने के कई तरीको को आपने ऊपर देखा होगा। एक्सेल में बुलेट को ऐड करने के और भी तरीके है

सम्बंधित आर्टिकल

एक्सेल में पाइवोट टेबल क्या है , पाइवोट टेबल का यूज़ कैसे कर सकते है.

MS Excel में रो और कॉलम को फ्रीज कैसे करें पूरी जानकरी

MS Excel फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे

एक्सेल नयी स्प्रेडशीट कैसे बनाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply