You are currently viewing Edit WordPress Post in Hindi

Edit WordPress Post in Hindi

Rate this post

Edit WordPress Post in Hindi इस आर्टिकल में हम जानेगे की पहले से पब्लिश या ड्राफ्ट पोस्ट को एडिट कैसे करें।पोस्ट को एडिट करने के अनेको कारण हो सकते है जैसे की आप उसमे कुछ और कंटेंट जोड़ना चाहते है या फिर पब्लिश कंटेंट में कुछ करेक्शन या डिलीट इत्यादि कार्य करने के लिए हमें पोस्ट को एडिट करने की जरूरत पड़ती है।

पोस्ट को एडिट करने के लिए वर्डप्रेस Website में लॉगिन करने में बाद डैशबोर्ड के नीचे पोस्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद All Post पर क्लिक करने से वेबसाइट के सभी पोस्ट और उनकी अन्य डिटेल्स दिखाई देगी जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

Check WordPress Post

अब आप जिस पोस्ट को एडिट करना चाहते है उस पर क्लिक करें या माउस के कर्सर पोस्ट के ऊपर ले जाने पर Edit का ऑप्शन दिखाई देगा।

Edit WordPress in hindi

एडिट पर क्लिक करते है पोस्ट आपके सामने ओपन हो जायेगा जहा आप अपने अनुसार पोस्ट के कंटेंट , टाइटल , केटेगरी , टैग्स , फीचर इमेज , पब्लिश डेट और समय आदि कुछ एडिट कर सकते है। पोस्ट के एडिट किये गए डाटा सेव करने के लिए Update पर क्लिक करे।

Update WordPress Post

Quick Edit

पोस्ट को एडिट करते समय Edit ऑप्शन के पास आपने Quick Edit ऑप्शन देखा होगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है.

Quick Edit WordPress Post

इस ऑप्शन से भी आप वर्डप्रेस के पोस्ट की कुछ लिमिटेड जानकारी को अपडेट जैसे की Title, Slug, Date,Author, password , Tags , Category आदि जानकारी को अपने अनुसार एडिट कर सकते है। जानकारी को सही तरीके से अपडेट करने के बाद डाटा को सेव करने के लिए Update पर क्लिक करें।

Update  WordPress Post  in hindi

इस आर्टिकल में हमने पोस्ट को अपडेट करने के बारे में जाना (Edit WordPress Post in Hindi)उम्मीद करते है और उम्मीद करते है इस टुटोरिअल्स से आपको वर्डप्रेस की सही जानकारी मिल रही होगी। तो इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे और अपना फीडबैक शेयर करे। इसी तरह की इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply