Edit WordPress Post in Hindi इस आर्टिकल में हम जानेगे की पहले से पब्लिश या ड्राफ्ट पोस्ट को एडिट कैसे करें।पोस्ट को एडिट करने के अनेको कारण हो सकते है जैसे की आप उसमे कुछ और कंटेंट जोड़ना चाहते है या फिर पब्लिश कंटेंट में कुछ करेक्शन या डिलीट इत्यादि कार्य करने के लिए हमें पोस्ट को एडिट करने की जरूरत पड़ती है।
पोस्ट को एडिट करने के लिए वर्डप्रेस Website में लॉगिन करने में बाद डैशबोर्ड के नीचे पोस्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद All Post पर क्लिक करने से वेबसाइट के सभी पोस्ट और उनकी अन्य डिटेल्स दिखाई देगी जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

अब आप जिस पोस्ट को एडिट करना चाहते है उस पर क्लिक करें या माउस के कर्सर पोस्ट के ऊपर ले जाने पर Edit का ऑप्शन दिखाई देगा।

एडिट पर क्लिक करते है पोस्ट आपके सामने ओपन हो जायेगा जहा आप अपने अनुसार पोस्ट के कंटेंट , टाइटल , केटेगरी , टैग्स , फीचर इमेज , पब्लिश डेट और समय आदि कुछ एडिट कर सकते है। पोस्ट के एडिट किये गए डाटा सेव करने के लिए Update पर क्लिक करे।

Quick Edit
पोस्ट को एडिट करते समय Edit ऑप्शन के पास आपने Quick Edit ऑप्शन देखा होगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है.

इस ऑप्शन से भी आप वर्डप्रेस के पोस्ट की कुछ लिमिटेड जानकारी को अपडेट जैसे की Title, Slug, Date,Author, password , Tags , Category आदि जानकारी को अपने अनुसार एडिट कर सकते है। जानकारी को सही तरीके से अपडेट करने के बाद डाटा को सेव करने के लिए Update पर क्लिक करें।

इस आर्टिकल में हमने पोस्ट को अपडेट करने के बारे में जाना (Edit WordPress Post in Hindi)उम्मीद करते है और उम्मीद करते है इस टुटोरिअल्स से आपको वर्डप्रेस की सही जानकारी मिल रही होगी। तो इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे और अपना फीडबैक शेयर करे। इसी तरह की इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये।