दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन, कीमत जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखे

3.8/5 - (6 votes)

duniya ka sabse mahanga phone : यह बात सभी लोग अच्छी तरह से जानते है की दुनिया में एप्पल के फ़ोन सबसे अधिक महंगे आते है। एप्पल फ़ोन  के जितना   महंगा  दुनिया में शायद ही कोई ऐसा फ़ोन  होगा । 

इस तरह के स्मार्ट फ़ोन में  लक्ज़री  हाई टेक्नोलॉजी , सिक्योरिटी  आदि का विशेष ध्यान रखा जाता है जिन्हे दुनिया के  अमीर लोग ही  इस्तेमाल करते है क्योकि इस तरह के मोबाइल की कीमत बहुत अधिक होती है जिन्हे एक कॉमन इंसान  इस्तेमाल नहीं  कर सकता है क्योकि इस तस तरह के मोबाइल फ़ोन को बनाने में गोल्ड और डायमंड जैसे अन्य कीमती धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है।  दुनिया में  कुछ करोड़पति और अरब पति  लोग  अपने स्टैण्डर्ड और लुक को प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के  महंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की  दुनिया का  सबसे महंगा फ़ोन (duniya ka sabse mahanga phone)कौन से है।  इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने  के बाद आप दुनिया के सबसे महंगे फ़ोन के बारे में जान पाएंगे।

Virtue Signature Cobra

हमारे सबसे महँगे  फ़ोन की लिस्ट में सबसे पहला  फ़ोन वर्टु सिग्नेचर कोबरा (Virtue Signature Cobra) है।  virtue को दुनिया में  सबसे लक्ज़री और महंगे फ़ोन बनाने का श्रेय दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्रैंच  की प्रसिद्द ज्वैलरी निर्माता  कंपनी बाउचरन वर्टु द्वारा डिज़ाइन किया गया है और इसे  यूनाइटेड किंगडम द्वारा निर्मित (assembled) किया गया है। 

इस फ़ोन के बॉडी को शुद्ध   गोल्ड से बनाया गया है जिसमे चार सौ उनतीस माणिक और दो पन्ने  लगाए गए है  और हैंडसेट के चारो तरह कोबरे को लपेटा गया है जो इसके सुंदरता को और भी अधिक बड़ा देता है।

Vertu Signature Cobra
Vertu Signature Cobra | Credit image Gadgets Now

Goldvish Revolution

गोल्डविश रेवोल्यूशन दुनिया का 9वां सबसे महंगा फोन माना जाता  है। इसे  स्वीडिश की  कंपनी गोल्डविश द्वारा बनाया  गया है । Goldvish के दुनिया में सिर्फ 32 स्मार्टफोन है जो समय के साथ अपने लोकप्रिय डिज़ाइन और लुक से  दुनिया के अमीर लोगो की शान  माने जाते  है। इस फ़ोन का डिज़ाइन अन्य फ़ोन से अलग है जिसके कारण दुनिया में इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है

। इस फ़ोन का अधिकांश भाग 18 कैरेट पिंक , वाइट गोल्ड और VVS-1 रेटिंग वाले  29 कैरेट हीरे से बनाया गया है।  इस फ़ोन में 2.2-inch लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।  इस मोबाइल को अंग्रेजी, अरबी, रूसी, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, तुर्की, वियतनामी और पुर्तगाली भाषा में ऑपरेट किया जा सकता है।

Goldvish Revolution
Goldvish Revolution | Credit image Luxtionary

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot-

यह फोन वास्तव में एक जैकपॉट है, जिसे कुल 45.5 कैरेट सोने और ब्लैक डायमंड के मिश्रण से बनाया गया है। इस फोन का बैक पैनल 200 साल पुराने अफ्रीकी पेड़ की लकड़ी से बना है, और कीस  में 17 मैन्युअल रूप से पॉलिश किया गया है ।

इस  फोन को 2022 में दुनिया में सबसे महंगा मन गया है । इस तरह के मोबाइल फोन को बनाने के लिए एक महंगे कंपोनेंट का इस्तेमाल किया जाता है। फोन का कीपैड 17 नीलम से बना है जिसे हाथ से पॉलिश किया गया है।

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot | Credit image MensXP

Goldvish Le Million

गोल्डविश ले मिलियन दुनिया में सातवें नंबर  का  सबसे महंगा फोन आता है इसे   प्रसिद्ध लक्जरी ब्रांड गोल्डविश द्वारा निर्मित किया गया  है। इस कीमती और डायमंड फ़ोन को 2006 में बनाया गया था  उस समय यह दुनिया का सबसे महंगा और सबसे लोकप्रिय फोन था जिसने अपने कीमत और बेहतरीन डिज़ाइन के कारण  Guinness Book गिनीस बुक में अपना रिकॉर्ड बनाया था। 

आज के समय में तो प्रत्येक सस्ते मोबाइल में भी अच्छा कैमरा और स्टोरेज देखने को  मिल जाता है लेकिन जब गोल्डविश ले मिलियन लांच हुआ  था यानी की 2006 में तो इसमें 2.0 MP रियर  कैमरा  और 2GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता था जो उस समय सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मानी जाती थी ।

GoldvishLe Million फ़ोन में आपको कुछ कलर ऑप्शन जैसे की  पीला, गुलाबी ,सफ़ेद और गोल्ड  देखने की मिल जायेंगे  , इस फ़ोन की बॉडी 18-कैरेट वाइट गोल्ड और 120 कैरट डायमंड से बनी  है

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot | Source Image luxuryproperty.com

Diamond Crypto Smartphone

ऑस्ट्रियन  डिजाइनर पीटर एलोइसन ने डायमंड क्रिप्टो फ़ोन  को डिजाइन किया था और इसे JSC Ancort द्वारा निर्मित किया गया है। इस फ़ोन के लांच होते ही यह  दुनिया के सबसे महंगे फोन का खिताब भी अपने नाम कर चूका है। यह फोन ठोस  प्लैटिनम से बना है जबकि इसका Logo  और होम बटन गुलाबी सोने से बना हुआ है ।

  इस फ़ोन में मुख्य दो धातुओं का इस्तेमाल किया गया है इसमें 50 हीरे लगे हुए है जिमसे 10 अत्यंत दुर्लभ नीले हीरे शामिल हैं और फ़ोन के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें विशेष एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Diamond Crypto Smartphone | Creditr image Zee News – India.com

iPhone 3G Kings Button

महंगे स्मार्टफोन की दुनिया का एक और सबसे महंगा फोन जो  सबसे महंगे फ़ोन की लिस्ट में नंबर 5 पर आता है। iPhone 3G King’s Button। iPhone 3G किंग्स बटन  को ऑस्ट्रियन ज्वैलर  पीटर एलिसन द्वारा बनाया गया था।

IPhone 3G  किंग्स बटन में  18 कैरेट का ठोस  पीले, सफेद और गुलाब  रंग के सोने का इस्तेमाल किया गया  है। यह दुनिया के  दस सबसे महंगे फोनों की लिस्ट में आता है। फोन का गोलाकार बॉडी  138 शानदार-कट वाले हीरे से बने स्पार्कलिंग पैटर्न से कवर किया गया है। इसके अतिरिक्त, इसके  होम बटन में 6.6 कैरेट का हीरा इस्तेमाल किया गया है, जो इस फोन को और भी अट्रैक्टिव बनता है।

iPhone 3G Kings Button
iPhone 3G Kings Button |Credit image Sakshi Post

इसे भी पढ़े : खो गया है आपका फ़ोन तो जानें कैसे Paytm, Google Pay और Phone Pe के खाते को करें ब्लॉक

Goldstriker 3GS Supreme

गोल्डस्ट्राइकर 3जीएस का डिज़ाइन और लुक कुछ हद तक 3जी किंग्स बटन के मिलता जुलता है इस फ़ोन का वजन 270 ग्राम है जिसे 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है आईफोन के बेज़ल में कुल 136 हीरे लगाए गए है और फ़ोन के बैक साइड में ऐप्पल Logo में  कुल 53 हीरो का इस्तेमाल किया गया है। गोल्ड स्ट्राइकर के होम बटन में 7.1 कैरेट डायमंड का इस्तेमाल किया  गया है। 

जब आप गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम खरीदते हैं, तो आपको एक ठोस ग्रेनाइट बॉक्स दिया जाएगा जिसे टॉप लैदर  और कश्मीर गोल्ड से सजाया गया है।

Gold Striker iPhone 3GS Supreme
Gold Striker iPhone 3GS Supreme | Credit image Quora

iPhone 4Diamond Rose Edition

दुनिया के तीसरे सबसे महंगे फ़ोन की लिस्ट में Phone 4 Diamond Rose Edition को शामिल किया गया है।  इस स्मार्ट और महंगे फ़ोन में 500 कैरेट्स डायमंड का इस्तेमाल किया गया है इसके बॉडी को बनाने के लिए गुलाबी रंग के ठोस सोने का इस्तेमाल किया  गया है

. इस फ़ोन के एप्पल के चिन्ह को सजाने के लिए 53 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है और फ़ोन के होम बटन को सजाने के लिए सिंगल कट के 7.4 कैरेट पिंक डायमंड का इस्तेमाल किया  गया है। यदि इस फ़ोन के  पैकेजिंग की बात की जाए तो  आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस फ़ोन को रखने के लिए $8 मिलियन के  एक ठोस ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है  जो गोल्डस्ट्राइकर सुप्रीम और किंग्स बटन के समान है।

Phone 4Diamond Rose Edition
Phone 4Diamond Rose Edition | Credit image Pinterest

iPhone 4s Elite Gold

दुनिया में दूसरा सबसे महंगा फोन Stuart Hughes द्वारा बनाया गया है जब  दुनिया के अमीर लोगो की पसंद और लक्ज़री की बात आती है तो आईफोन 4एस एलीट गोल्ड  को पसंद किया जाता है क्योकि यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है, जिसकी कीमत 9.4 मिलियन डॉलर के आस पास  है। 

स्टुअर्ट ह्यूजेस का अब तक का सबसे महंगा फ़ोन मॉडल माना जाता है। उनकी राय में, यह फ़ोन उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि है। iPhone 4s Elite Gold में लगभग 500 बहुमूल्य कीमत के लगभग 100 कैरेट  के हीरे इस्तेमाल हुए है।  इस फ़ोन को बनाने में रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।  इस फ़ोन के बेहतरीन डिज़ाइन और कीमत के कारण ही यह दुनिया के  10 सबसे महंगे मोबाइल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है।

इस फ़ोन के रियर में एप्पल के लोगो को 24 कैरेट  गोल्ड से बनाया गया है जिसे सजाने के लिए 53 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। इसके होम बटन को बनाने में 8.6 कैरट डायमंड का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 4s Elite Gold
iPhone 4s Elite Gold | Credit image Stuart Hughes

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond

2022 के दुनिया के सबसे महंगा फोन (Duniya Ka Sabse Mahanga Phone) की बात करें तो सबसे पहले जो नाम आता है वह है Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond, जिसे अमेरिका की लग्जरी कंपनी Falcon ने बनाया है। अगर हम इस मोबाइल के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 48.5 मिलियन डॉलर है जिसे अगर भारतीय रुपये में देखा जाए तो इसकी कीमत 4,003,238,500.00 रुपये है.

इस फोन को बनाने के लिए आईफोन 6 को कस्टमाइज किया गया है, जिसे एप्पल ने साल 2004 में लॉन्च किया था। इस फ़ोन का पिछला भाग   एक विशाल गुलाबी हीरे से सजाया गया है जिसे 24 कैरेट  सोने से कोटिंग किया गया है। 

इस फ़ोन में प्लैटिनम से कोटिंग किया गया है और फ़ोन के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हैक प्रिवेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप आईफोन 6, पिंक डायमंड, फाल्कन नहीं खरीद सकते हैं, तो आपके लिए क्रमशः $ 42.5 मिलियन और $ 32.5 मिलियन के लिए एक ऑरेंज डायमंड  और ब्लू डिमांड  में उपलब्ध मोबाइल को खरीद सकते है । भले ही यह टॉप 10 फ़ोन की लिस्ट में  सबसे आकर्षक फोन नहीं है, लेकिन यह दुनिया का सबसे महंगा फोन माना  जाता है

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond | Credit image Sakshi Post

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल कौन से हैं?

नीचे हमने दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन की सूची दिया है

  1. Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond
  2. iPhone 4s Elite Gold
  3. iPhone 4 Diamond Rose Edition
  4. Gold striker iPhone 3GS Supreme
  5. iPhone 3G Kings Button
  6. Diamond Crypto Smartphone
  7. Goldvish Le Million
  8. Gresso Luxor Las Vegas Jackpotn
  9. Goldvish Revolution
  10. Vertu Signature Cobra

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

‘फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड’ दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है।

दुनिया का सबसे महंगा पहने किसके पास  है?

एशिया के सबसे धनी लोगों में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास फाल्कन सुपरनोवा Iphone-6 पिंक डायमंड है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन (Duniya Ka Sabse Mahanga Phone)के बारे में बताया और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की मोबाइल जो आगे आने वाला कंप्यूटर है उसकी कीमत कितनी हो सकती है।

इसे भी पढ़े :

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply