You are currently viewing Computer और Laptop में Serial Number कैसे पता करे

Computer और Laptop में Serial Number कैसे पता करे

Rate this post

इस आर्टिकल में हम आपको विंडोज Computer me Serial Number kaise nikale इसके कई तरीको पर चर्चा करने वाले है। कंप्यूटर में “Serial Number ” पता करने के अनेको तरीक़े हो सकते है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम ( Windows, macOS, या Linux) का इस्तेमाल कर रहे है। अब आपके मन में सवाल आया होगा की कंप्यूटर सीरियल नंबर का उपयोग कहा किया जाता है तो इसके प्रमुख उपयोग को नीचे देख सकते है।

  • एक ही ब्रांड और मॉडल के अनेको सिस्टम होने पर सिस्टम की पहचान के लिए
  • कंप्यूटर की Warranty And Support के समय।
  • कंपनी , संस्थान और बडे ओर्गनाइजेशन में Asset को Track करने के लिए किया जाता।
  • संस्थान में अनेको सिस्टम होने पर किसी विशेष कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर एक्टिवेशन के लिए “Serial Number ” की आवश्यकता होती है।
  • Assets के चोरी होने जाने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन टैकिंग या रिपोर्ट के लिए “Serial Number ” की आवश्यकता होती है। ।
  • किसी विशेष संस्थान में कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए “Serial Number ” की आवश्यकता पड़ती है।

कंप्यूटर सीरियल नंबर के उपयोग जानने के बाद अब सवाल आता है की Computer me Serial Number kaise nikale तो विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में “serial number” सिस्टम इनफार्मेशन टूल्स और अन्य सामान्य इंटरफ़ेस में पता नहीं किया जा सकता है। लेकिन आप कुछ विशेष टूल्स और सामान्य कमांड की मदद से कंप्यूटर का सीरियल नंबर पता कर सकते है।

WMIC कमांड की मदद से Serial Number पता करें

  • विंडोज 10 और विंडोज 11 में स्टार्ट मेनू में जाकर Command Prompt या Powershell की ओपन करे या फिर Windows + R रन विंडोज में CMD टाइप करके एंटर करें।
Windows Command Prompt

कमांड प्रांप्ट ओपन होने के बाद नीचे दिए कमांड को टाइप करके एंटर करे और अपने ब्रांडेड कंप्यूटर या लैपटॉप का सीरियल नंबर पता कर सकते है।

wmic bios get serialnumber

आप कंप्यूटर का सीरियल नंबर “SerialNumber” टेक्स्ट के नीचे देख पाएंगे। यह कमांड विंडोज मैनेजमेंट इंस्ट्रुमेंटेशन कमांड-लाइन (WMIC) टूल की मदद से BIOS से सिस्टम सीरियल नंबर को डिस्प्ले करने का कार्य करता है।

Get computer serial number from command prompt

यदि आपको WMIC कमांड से कंप्यूटर का सीरियल नंबर दिखाई नहीं देता है तो इसमें आपके कंप्यूटर ब्रांड का मिस्टेक हो सकता है। इस कमांड से सीरियल नंबर तभी दिखाई देगा जब कंप्यूटर ब्रांड ने इसे आपके कंप्यूटर BIOS या UEFI फ़र्मवेयर इंटेग्रेट किया होगा। यदि आपने स्वयं से या अन्य किसी से कंप्यूटर असेंबल कराया है तो इस कंडीशन में सिस्टम का कोई सीरियल नंबर नहीं होगा हालाँकि, आप Computer Motherboard और अन्य कॉम्पोनेन्ट का सीरियल नंबर देख सकते हैं।

BIOS से serial Number पता करे।

आप BIOS या UEFI फ़र्मवेयर सेटिंग स्क्रीन से भी सीरियल नंबर सर्च कर सकते हैं। यदि किसी कारण से wmic कमांड आपको सिस्टम सीरियल नंबर उपलब्ध कराने में अशमर्थ है तो आप BIOS से सीरियल नंबर देख सकते है। यह प्रोसेस थोड़ा टेक्निकल और लम्बा होता है क्योकि इस प्रक्रिया में आपको कंप्यूटर के BIOS में जाना पड़ता है लेकिन जब आप कंप्यूटर में लॉगिन करने में असमर्थ हो तो इस प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है।

get system serial Number from BIOS
Souce image

हालाँकि, जब आप WMIC कमांड रन करने के लिए विंडोज़ में Sign In नहीं कर सकते हैं तो “Searial Number” चेक करने के लिए BIOS में जाया जा सकता है।

BIOS या UEFI फर्मवेयर सेटिंग्स स्क्रीन एक्सेस करे और सिस्टम इनफार्मेशन स्क्रीन पर कंप्यूटर का “Serial Number” देख पाएंगे। BIOS में सिस्टम सीरियल नंबर कंप्यूटर ब्रांड के अनुसार अलग अलग लोकेशन में देखा जा सकता है लेकिन आमतौर पर इसे “Home” या “System” screen” पर देखा जाता है।

System Body (Chasis ) या बॉक्स में serial Number देखे

यदि आप WMIC कमांड से सिस्टम का सीरियल नंबर एक्सेस नहीं कर पा रहे या कंप्यूटर डेस्कटॉप में लॉगिन करने और BIOS में एंटर नहीं कर सकते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स से सिस्टम का सीरियल नंबर पता कर सकते है।

  • यदि आपके पास लैपटॉप है, तो इसकी स्क्रीन पैनल के ठीक उल्टा पलट दें। लैपटॉप के बैक में आपको प्लास्टिक या मेटल में सीरियल नंबर प्रिंट किया दिख जायेगा जिसे लैपटॉप बनाने वाली ब्रांड स्टिक करती है। यदि आपके लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी है, तो सीरियल नंबर कभी-कभी बैटरी बॉक्स के अंदर, बैटरी के नीचे एक स्टिकर पर स्टिक होता है।
  • आप डेस्कटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो Serial Number का स्टीकर कंप्यूटर बॉडी (Case )पीछे, ऊपर या किनारे में स्टिक किया हो सकता है। सीरियल नंबर का स्टीकर केस के अंदर भी लगाया जा सकता है इस लिए आपको इसे ओपन करना भी पड़ सकता है।
  • आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स से भी सीरियल नंबर नहीं मिलता है तो कंप्यूटर ब्रांड की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करके “Serial Number ” पता किया जा सकता है। ब्रांड इसके लिए आपकी पूरी मदद करेगी।
  • यदि आपके पास अभी भी ओरिजिनल प्रोडक्ट बॉक्स है, तो आमतौर पर उस पर सीरियल नंबर प्रिंट होता है – अक्सर बार कोड के साथ स्टिकर सीरियल नंबर और अन्य जानकारी दी रहती है।
  • आपने कंप्यूटर या लैपटॉप या अन्य प्रोडक्ट को ऑनलाइन ख़रीदा है तो सीरियल नंबर ईमेल प्रिंट रिसिप्ट या ईमेल में देखने को मिल सकता है।
  • और यदि आपको अपना सीरियल नंबर बिल्कुल नहीं मिल रहा है, तो आप उम्मीद न छोड़ें। यदि आपके पास खरीदारी invoice है, तो ब्रांड आपको किसी भी सर्विस जैसे की सीरियल नंबर देने से मना नहीं कर सकता है और आपको सीरियल नंबर सर्च करने में मदद भी करेगा है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply