हमसे से अधिकतर लोग अलार्म या रिमाइंडर के लिए स्मार्टवॉच , स्मार्टफोन या फिर ट्रडिशनल क्लॉक का इस्तेमाल करते है। यदि आप विंडोज कंप्यूटर में कार्य करते है और किसी विशेष समय के लिए अलार्म सेट करना चाहते है तो इसके लिए आप Windows के इनबिल्ड अलार्म फीचर का उपयोग कर सकते है। Windows 10 और 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में अलार्म के लिए इनबिल्ड फीचर दिया गया है जिसे आप निम्नलिखित तरीको से सेट कर सकते है।
computer me alarm kaise lagaye कंप्यूटर में अलार्म कैसे सेट करे
इसके लिए सबसे पहले Windows के Search Box जिसे विंडोज टास्कबार के लेफ्ट साइड में देखा जाता है में Alarm & Clock या सिर्फ Clock सर्च करे। और रिजल्ट में आये Alarms & Clock पर क्लिक करके इसे ओपन करे।

- अब आप देखेंगे की अलार्म विंडोज ओपन होगी जहा पर आप Tapping Switch को ऑन करके पहले से सेट अलार्म को एडिट कर सकते है या फिर + (Plus ) पर क्लिक करके नया अलार्म सेट कर सकते है।

- यहा पर आप अलार्म समय , अलार्म साउंड , Snooze Time , अलार्म रिपीट टाइम जैसे सेटिंग क कॉन्फ़िगर कर सकते है। अलार्म से सम्बंधित सभी सेटिंग हो जाने के बाद Save पर क्लिक करें।

- आप देखेंगे की अलार्म विंडोज में आपके द्वारा सेट किया गया अलार्म दिखाई देगा। इसी तरह आप अन्य टाइम के लिए Alarm सेट कर सकते है।

- कंप्यूटर में अलार्म सेट करने का मुख्य उदेश्य कार्य को सही समय पर करना , आने वाले कार्य को शेडूल करना है। विंडोज कंप्यूटर में अलार्म सेटिंग करना बहुत ही सरल और कुछ ही स्टेप में किया जाने वाला टास्क है। उम्मीद करते है की computer me alarm kaise lagaye से अब आप विंडोज कंप्यूटर के अलार्म को सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे।
- लेकिन, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके कंप्यूटर में अनिश्चित समय तक अलार्म एक्टिव रहने की इसकी बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है, इसलिए अपने डिवाइस की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए इसे उपयोगिता के अनुसार सेट और उपयोग करे।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






