You are currently viewing ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे विस्तार से जाने
Blogging Kaise Kare

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे विस्तार से जाने

Rate this post

यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातो की सही जानकारी होना अतिआवश्यक है जैसे की ब्लॉगिंग क्या है(What Is Blogging) , ब्लॉगिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare) ,ब्लॉगिंग के लिए सही प्लेटफार्म , ब्लॉगिंग की भविष्य में सम्भावनाये , और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है , ब्लॉगिंग करने की सही रणनीत। इस आर्टिकल में माध्यम से हमने इन सभी विषयो पर डिटेल्स में चर्चा किया है।

आज  के  डिजिटल  युग  में  पॉपुलरिटी  और  पैसा  कमाना बहुत आसान    है,लेकिन  इसके  लिए  आपको  सही  जानकारी ,परफेक्ट  स्ट्रैटजी और कुछ विशेष नियमो  का  पालन  करना  पड़ेगा ।  यदि  आप  घर  से  बाहर निकले  बिना  फुल  टाइम  और  पार्ट  टाइम , इनकम  करना  चाहते  हैं  या फिर  अपनी  नॉलेज ,फीलिंग ,स्कील्स  आदि को  अधिक  से  अधिक  लोगो  तक  पहुँचाना चाहते  है तो इसके  लिए  आपके  पास  अनेको  सोर्स  उपलब्ध है  उनमे से  एक  Blogging है ।

आज के  समय  में  दुनिया में  बहुत सारे   प्रसिद्ध  ब्लॉगर हैं  जिन्होंने  अपनी  सरकारी / प्राइवेट  नौकरी  छोड़कर Blogging में अपना कैरियर   शुरू किया  और  आज  वह  महीने  का  लाखो और  करोड़ों कमा रहे है लेकिन ब्लॉगिंग में   लाखो  और  करोड़ों  कमाना  इतना  आसान  नहीं  होता इसके लिए  प्रत्येक ब्लॉगर को  समय  ,नॉलेज  ,परिश्रम  ,पैसा , धैर्य   आदि  रखना   पड़ता  है। 

यदि  आप एक  सफल  ब्लॉगर  बनना चाहते  है  और  जानना चाहते  है  कि Blogging Kaise Kare ?  और  इसके  लिए  क्या स्ट्रेटेजी अपनाना   चाहिए । तो  अब  आपको  टेंशन  लेने  की जरुरत  नहीं  क्योकि  आज  के आर्टिकल  में  हम  आपको  ब्लॉगिंग  के  बारे  पूरी  जानकारी देने वाले है । ब्लॉगिंग  क्या है ? Blogging Kaise Kare ?ब्लॉगिंग  के  लिए  आवश्यक  सामग्री  आदि पर डिटेल्स में चर्चा करने वाले है  ।

ब्लॉगिंग  क्या है? Blogging Kya Hai

ब्लॉगिंग को आसान  शब्दो में  कहा जाए  तो  यह  एक  ऐसा प्लेटफार्म   है  जहाँ   इंटरनेट  के  जरिये  आप किसी भी  स्थान  से  अपनी  फिलिंग ,नॉलेज  ,न्यूज़  ,सलाह , मनोरंजन आदि विषयो के बारे में  अधिक  से  अधिक  लोगो के  साथ  जानकारी शेयर  कर  सकते  है  ,इसके  लिए  आपके पास  जिस  भी  विषय में  अच्छा ज्ञान एवं  रूचि  है और  आप  उस ज्ञान  को  अधिक  लोगो  के  साथ  शेयर  करना  चाहते  है  तो इसके लिए आप  Blogging  का  सहारा  ले  सकते है वैसे  आज के समय में अपनी फीलिंग और रूचि को शेयर करने के अन्य  साधन भी उपलब्ध है जैसे की YouTube , पॉडकास्ट , एंकरिंग आदि   लेकिन यहाँ पर हम ब्लॉगिंग की बात कर रहे है। ब्लॉगिंग से आप  पॉपुलारिटी  के साथ साथ   इनकम  भी कर सकते है ।

bloging kya hai

सही मायने में  ब्लॉगिंग आपके  वेबसाइट  या  ब्लॉग  में  दर्शक  के  लिए  लेखन  सामग्री  उपलब्ध   कराने का कार्य  करता है। ब्लॉगिंग को पहली बार 1997 में सूचना और अपने विचारो को साझा  करने के लिए   गया था जो  आज  के समय  में कंटेंट मार्केटिंग और इनबाउंड मार्केटिंग  एवं पैसे  कमाने  का  अच्छा साधन  बन  गया  है।

ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए? Why you should start blogging?

यदि आपके पास किसी विषय में सही जानकारी है, और उस जानकारी का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते तो Blogging आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकता है।

अब आपके मन में एक सवाल आया होगा कि Blogging Kaise Kare ?। तो टेंशन मत लीजिये  इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट के अन्य ब्लॉग को पढ़े जहा आपको SEO और ब्लॉगिंग से सम्बंधित सही ,सटीक और पूर्ण  जानकारी मिल जाएगी  है।

आजकल युवा जिन्हे  डिजिटल वर्ल्ड कि थोड़ी  समझ है Blogging को एक बेहतर कैरियर के रूप में चुन सकते है। लेकिन अन्य क्षेत्र के जैसे इसमें भी  कठिनाईया है लेकिन सफलता पाने के लिए सही स्ट्रेटेजी को अपना कर  सफलता पायी जा सकती है  बस ब्लॉगिंग शुरू  करने से पहले आपको Blogging से सम्बंधित सभी पहलुओं का सही अध्ययन करना होगा ।

सबसे बेहतर बात ब्लॉग्गिंग में यह है कि  यहाँ आप काम करने वाले एक स्वतंत्र   व्यक्ति है और ब्लॉगिंग  से होने कमाई पर आपका पूर्ण अधिकार है  । आप जैसा काम करोगे वैसा ही आपको बेनिफिट होगा और  दुनिया में आपकी अपनी एक अलग  पहचान बन जाएगी  ,जो आज के समय में हर युवा चाहता है ।ब्लॉगिंग करने से आपका ज्ञान बढ़ता है और साथ ही आपके सोचने और समझने की क्षमता का भी विकास होता है।

एक अच्छे ब्लॉगर के पास किस तरह की स्किल होनी चाहिए’

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाना चाहते है और आप नहीं जानते है की ब्लॉग को बॉटम से टॉप तक कैसे लाया जाये तो इस आर्टिकल में हमने ब्लॉगिंग कैसे करें (blogging kaise kare) को डिटेल्स में बताने के बाद एक प्रोफेसनल ब्लॉगर के पास किस तरह की स्किल्स होनी चाहिए उसके बारे में बताया है।

  1. प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने के लिए आपको लिखने की सही स्किल होना चाहिए जिससे आप  किसी भी टॉपिक्स को विस्तार से एक्सप्लेन कर सकते है।
  2. ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए यह जरूरी नहीं है की आपको टेक्निकल (IT ) की पूर्ण जानकारी हो लेकिन बेसिक प्रोग्रामिंग जैसे की HTML , CSS की जानकारी होना चाहिए जिससे आप आर्टिकल में H1, H2 Heading को समझ सके और इमेज में Alt Tag लगा सके कंटेंट को इंटरलिंक कर सके।
  3. ब्लॉगर को स्मार्टवर्क के साथ साथ हार्डवर्क के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और सही रिजल्ट के लिए धैर्य बना कर रखना चाहिए।
  4. प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने के लिए सही राइटिंग स्किल  होने के साथ साथ कम्युनिकेशन की स्किल होनी चाहिये जो आपको सही Sell दिलाने में मदद करता है।
  5. ब्लॉगर को टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ  हमेशा एक टारगेट सेट करके उसे अचीव करने के लिए प्रयत्न करने वाला होना चाहिए। 
  6. एक प्रोफेशनल और एक्सपर्ट ब्लॉगर के पास SEO की सही जानकारी होनी चाहिए और SEO से सम्बंधित नए अपडेट से अवगत रहना चाहिए।
  7. राइटर या ब्लॉगर के पास नेटवर्किंग की सही जानकारी होना अतिआवश्यक है  नेटवर्किंग से आप अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है और ब्लॉग में अधिक ट्रैफिक को ड्राइव कर सकते  है।
  8. ब्लॉग / वेबसाइट के लिए Thumbnail , आर्टिकल इमेज और अन्य प्रकार के Scratch Image बनाने के लिए ब्लॉगर को Photo Editing आना चाहिए।
  9. यदि आप अपने वेबसाइट को जल्दी से रैंक कराना  चाहते है और ब्लॉग पर अधिक ऑडियंस ड्राइव करना चाहते है तो इसके लिए एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर  को सोशल नेटवर्किंग की सही जानकारी होनी चाहिए

Blogging  शुरू करने के सही प्लेटफार्म

ब्लॉगिंग कैसे करे (blogging kaise kare) और इसके लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करते समय किन बातो पर ध्यान देना चाहिए। नीचे हमने ब्लॉगिंग शुरू करने के कुछ तरीके और साइट के बारे में बताया है।

कोडिंग ,प्रोग्रामिंग से स्वयं की वेबसाइट तैयार करके

ब्लॉगिंग शुरू  करने के अनेको तरीके है यदि आपको टेक्निकल, प्रोग्रामिंग  ,कोडिंग , होस्टिंग , डोमेन आदि की सही जानकारी है तो आप अपना खुद का  Blog डिज़ाइन कर सकते है और उससे ब्लॉगिंग की शुरुवात  कर सकते है।

वर्डप्रेस के द्वारा

यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है और  आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग  नहीं आती है तो इसके लिए  आप  बिना टेक्निकल जानकारी और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के एक अच्छी होस्टिंग और डोमेन लेकर  WordPress पर  एक ब्लॉग तैयार करके अपने  ब्लॉगिंग कैरियर  की शुरुवात  कर सकते है अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की  , होस्टिंग क्या है , डोमेन क्या है , और WordPress कैसे और कहा से सीखे  तो इसके लिए हमारे वेबसाइट में फुल डिटेल्स टुटोरिअल उपलब्ध है।

पहले से होस्ट और तैयार वेबसाइट को खरीद कर

यदि आप होस्टिंग , डोमेन , WordPress सीखना नहीं चाहते है  तो इसके लिए आप पहले से फुल डिज़ाइन और रैंक वेबसाइट खरीद सकते है जहा पर आपको कुछ ब्लॉग पहले से पोस्ट किये  मिल सकते है वेबसाइट को खरीदने के लिए आप Flippa ,NamePros ,Sedo Auctions आदि साइट पर विजिट कर सकते है।

फ्री ब्लॉगिंग वेबसाइट के द्वारा

कुछ नए ब्लॉगर होते है जिनके पास वेबसाइट , डोमेन , होस्टिंग खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं होता है और ब्लॉगिंग करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर कुछ साइट उपलब्ध  है जहा आप  बिना  डोमेन , होस्टिंग ख़रीदे फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते है। जहा आप  माउस की कुछ क्लिक से फ्री में एक अच्छा ब्लॉग तैयार कर सकते है  नीचे बताये गए  साइट्स से कोई भी  व्यक्ति ब्लॉगिंग  की शुरुवात  करके पॉपुलरिटी , पैसा कमा  सकता है और जो लोग  ब्लॉगिंग सीखना चाहते है उनके लिए यह   सही प्लेटफार्म हो सकता है।

Wix.com

wix एक आसान और  यूजर फ्रेंडली ब्लॉगिंग साइट है जहा से आप माउस की कुछ क्लिक और ड्रैग एंड ड्राप से एक अच्छी ब्लॉगिंग साइट तैयार कर सकते है।  wix . com  में लगभग 250+ Million यूजर और कंपनी होस्टेड है। विक्स आपको बिज़नेस को प्रोमोट करने , डिज़ाइन करने , मार्केटिंग  , SEO आदि के लिए अनेको फीचर उपलब्ध कराता  है।

 WordPress

वर्डप्रेस दुनिया की टॉप वेबसाइट है जो आपको CMS प्लेटफार्म के साथ फ्री और Paid दोनों फीचर प्रोवाइड करती है।  बहुत सारे ने नए ब्लॉगर फ्री ब्लोगिंग  के लिए इस  वेबसाइट का उपयोग करते है।

Blogger

गूगल आपको फ्री में वेबसाइट बनाने और उस पर कंटेंट उपलोड करने की परमिशन देता है। blogger आपको बहुत ही अट्रैक्टिव और साइट को एनालिटिक्स करने के लिए अनेको फ्री फीचर उपलब्ध कराता है।  यदि आप आप ब्लॉगिंग  के लिए इस प्लेटफार्म का चुनाव करते है तो ब्लॉगर और Google AdSense से साइट को monetize  करने की सुविधा देता है।  

Medium

यदि आप खुद की डोमेन ,होस्टिंग,सिक्योरिटी  और वेबसाइट पर आने वाली समस्याओ से बचाना चाहते है और अपना पूरा फोकस ब्लॉगिंग पर करना चाहते है तो मेडियम आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है।

Tumblr

तुमब्लर एक अनलिमिटेड स्पेस के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जहा पर आप इमेज और शार्ट टेक्स्ट के रूप में आर्टिकल को पोस्ट कर सकते है। तुमब्लर पर आप किसी भी तरह के कंटेंट ज ऐसे की text, quotes, photos, links, audio, chatsऔर  video को पोस्ट कर सकते है।

LinkedIn

यदि आप एचआर, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस, टेक आदि विषयो पर ब्लॉगिंग करना चाहते है तो लिंकेडीन आपको फ्री प्लेटफार्म के साथ सेहत  प्रोफेशनल ऑडियंस देने का कार्य भी करता है। यहाँ से ब्लॉगिंग शुरू  करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने और सेल करने  के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Weebly

वीब्ली एक फ्री ब्लॉगिंग साइट है जहा से आप ड्रैग एंड ड्राप करके एक अट्रैक्टिव वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है। Weebly साइट पर आप अनलिमिटेड स्पेस का इस्तेमाल कर सकते है

आज के समय में Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं?

एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हर महीने $10,000 तक कमा सकता है। आज के समय में औसतन एक ब्लॉगर प्रति माह 300 से लेकर  400  डॉलर तक कमा सकता और अगर  हम एक प्रसिद्द और  सेलिब्रिटी ब्लॉगर की बात करे तो वह  हर महीने का  20,000 से 30,000 डॉलर तक कमा सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में भारत में लोगों ने ब्लॉगिंग को अपना कैरियर  बनाया है और आज के समय में वह एक हाई इनकम के साथ इंटरनेट पर राज करते है । यदि आपको ब्लॉगिंग  के साथ साथ SEO की सही जानकारी है तो आप ब्लॉग  को कुछ ही समय में टॉप रैंक दिला सकते है जो आपके इनकम को और अधिक बढ़ा  देने में मदद करता  है  ।

यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन जाते है तो आप अपने ऑनलाइन यूज़र्स से पैसे लेकर उन्हें ट्रेनिंग और गाइडेंस दे सकते है जो इनकम का अन्य सोर्स बन सकता है । पहले के समय में एक ब्लॉगर अपने वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए Google Adsence पर निर्भर रहता था लेकिन आज के समय में एक एक्सपर्ट और एक्सपीरियंस ब्लॉगर के  पास अनेको विकल्प उपलब्ध है।

ब्लॉगिंग  से पैसा कमाने के मुख्य श्रोत।

  • वेबसाइट/ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर
  • एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा
  • पैड रिव्यु/स्पोंसर्ड पोस्ट के द्वारा
  • ऑनलाइन कोर्स से पैसा कमा सकते है
  • किसी विशेष विषय पर ऑनलाइन कंसल्टिंग के द्वारा
  • प्रोडक्ट एंड सर्विस को बेच कर
  • ऑनलाइन पैड  community/newsletter के द्वारा
  • ऑनलाइन पैड क्वेश्चन और आंसर वेबसाइट बना कर
  • खुद  की e-Book सेल  करके
  • वर्डप्रेस वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलपर बन कर

इंडिया के टॉप ब्लॉगर के नाम

कोई भी व्यक्ति अपना कैरियर  चुनने से पहले  उस फील्ड में एक्सपर्ट लोगो के बारे में जानने और उनके संघर्ष  से सफलता और इनकम के बारे में जानने का इच्छुक रहता है क्योकि ये बाते नए ब्लॉगर को प्रेरणा देती है और इस फील्ड में आने के लिए मोटीवेट करती है । 

अब आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो  आपके मन में भी कुछ सवाल आ रहे होंगे जैसे की  भारत के सबसे टॉप ब्लॉगर कौन है। अगर भारत के टॉप ब्लॉगर की बात करे तो भारत में बहुत से लोग हैं जो अलग अलग विषय (Niche) और भाषाओ में ब्लॉगिंग करते है और महीने का लाखों  कमाते है।  इस आर्टिकल में अभी तक आपने जाना की  ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करे (blogging kaise kare ) और इस आर्टिकल के इस भाग में आप टॉप ब्लॉगर के बारे में संक्षिप्त में जानने।

अमित अग्रवाल

यह भारत के प्रसिद्द और  IIT ग्रेजुएट ब्लॉगर है जिन्होंने अपने कैरियर  की शुरुवात Goldman Sachs  में नौकरी करने से किया और बाद में उसे छोड़ कर 2004 में अपने  ब्लॉगिंग की शुरुवात किया।  अमित अग्रवाल के इनकम का मैन  सोर्स एफिलिएट मार्केटिंग है जो महीने का 30,00,000 तक कमा लेते है।

Harsh Agrawal

हर्ष अग्रवाल में भी अपनी जॉब को छोड़कर ब्लॉगिंग  को अपना कैरियर  चुना और वह आज के सफल ब्लॉगर माने  जाते है आज के समय में इनकी बहुत सारी  वेबसाइट है लेकिन इन्होने ब्लॉगिंग की शुरुवात 2008 में ShoutMeLoud.com से किया था जो आज की सबसे टॉप रैंक वेबसाइट है। हर्ष अग्रवाल के इनकम का मैन श्रोत एफिलिएट मार्केटिंग , विज्ञापन ,स्पोंसर्ड आर्टिकल है इनकी हर महीने  अनुमानित इनकम लगभग 40000 डॉलर से अधिक है।  

Deepak Kanakaraju

दीपक कनकाराजू बैंगलोर के रहने वाले है  हैं और यह एक  एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग और विज्ञापन सलाहकार हैं। इन्होने अपने ब्लॉगिंग की सुरुवात एडसेन्स और मैगज़ीन से किया था आज के समय में इनके  ब्लॉग टॉप में रैंक करते है।  दीपक अपने वेबसाइट से महीने का लगभग 2,00,000 से अधिक कमाते है।

Pritam Nagrale

 आप इंडिया के टॉप ब्लॉगर की लिस्ट में प्रीतम नागराले का आता है  इन्होने अपने ब्लॉगिंग की सुरुवात 2004 में किया था और उसके बाद उन्होंने अन्य दो ब्लॉग MoneyConnexion और  SureJobs.in को बनाया है। यह अपनी कमाई एडसेन्स , विज्ञापन आदि से महींने का 10000 से 15000 डॉलर तक कमा लेते है।

Anil Agarwal

अनिल अग्रवाल भारत के प्रसिद्द ब्लॉगर है जिनकी प्रसिद्द ब्लॉग BloggersPassion है इनके ब्लॉग में SEO और ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से बताते है और लोगो को फ्री और पैड सर्विस भी देते है इन्होने ब्लॉगिंग की सुरुवात 2010 से किया है।

Kulwant Nagi

 कुलवंत नागि इंडिया के प्रसिद्द ब्लॉगर माने जाते है इन्होने ब्लॉगिंग की शुरुवात 2011 से किया था।  कुलवंत लोगो को seo और ब्लॉगिंग  के बारे में  टिप्स , स्ट्रेटेजी से सम्बंधित आर्टिकल पोस्ट करते है और महीने का 10000 डॉलर तक कमाते है।  ,

कुछ अन्य फेमस ब्लॉगर के नाम

  • Pradeep Kumar
  • Jitendra Vaswani
  • Amit Bhawani
  • Ashish Sinha
  • Srinivas Tamada
  • Faisal Farooqui
  • Shradha Sharma

लेखक के अंतिम शब्द

जैसे की पहले बता चुके है भारत के प्रसीद ब्लॉगर की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसे इस आर्टिकल में कवर करना संभव नहीं था इसलिए हमने कुछ ब्लॉगर के  बारे में बताया है।  

आज  के समय मे  ब्लॉगिंग  में  भी बहुत  कम्पटीशन  देखने  को  मिलता है। इसलिए  यदि आप  भी  ब्लॉगिंग के  फील्ड  में  कैरियर   बनाने  के  बारे में  सोच  रहे  है तो  इसका छोटा सा कोर्स करके या प्रसिद्द ब्लॉगर द्वारा बताये गए गाइडलाइन्स को फॉलो कर सकते है।

आज के कॉम्पिटिशन के ज़माने में  दर्शक  का ध्यान  अपने  और  आकर्षित  करना  थोड़ा  और मुश्किल  हो  जाता है  लेकिन  यह  कार्य  इतना  असम्भव भी  नहीं  है क्योकि  यह  सब कुछ  आपके  लिखने  का  तरीका  , सही कीवर्ड  का  चयन    ,बेस्ट  SEO तकनीक आदि स्ट्रेटेजी को   अपनाकर  आप  एक  सफल ब्लॉगर बन  सकते है । कोशिश  करें  की  जो  पोस्ट  आप  पब्लिश कर रहे है   वह  यूजर  को  आसानी  से  समझ में  आने  चाहिए और उसे   कम  शब्दो में  अधिक  सही सटीक  जानकारी देने की कोशिश करे  ऐसा  करने  से  यूजर  आपके  लिए  एक  सकारात्मक फीडबैक  देगा और आपके वेबसाइट को  सब्सक्राइब , कमेंट , भविष्य में बार बार विजिट करेगा है।

इस आर्टिकल में हमने बताया की blogging kaise kare और ब्लॉगिंग करने के लिए क्या स्ट्रेटेजी और स्किल्स होनी चाहिए उम्मीद करते है आर्टिकल पसंद आया होगा। तो अपना फीडबैक शेयर करे जिससे आने वाले आर्टिकल को बेहतर बनाने में मदद मिल सके।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply