You are currently viewing सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कैसे करें विस्तार से जाने

सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कैसे करें विस्तार से जाने

4/5 - (6 votes)

देश के अधिकतर युवाओ का सपना होता है की वह सरकारी नौकरी करे यदि आप भी बैंक में जॉब करना चाहते है तो सबसे बड़ी बात यह होती है की बैंक की तैयारी कैसे करे (banking ki taiyari kaise kare)।

बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको IBPS द्वारा कराये जाने वाले कठिन एग्जाम को पास करना होता है लेकिन कैसे तो तो नीचे पूरा आर्टिकल पढ़े आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे । बहुत सारे लोगो का कहना है की बैंक की तैयारी बहुत कठिन होती है लेकिन हमारी यह सलाह है की दुनिया की कोई भी एग्जाम कठिन नहीं होती है ,

कठिन और सरल एग्जाम की गणना हम इस बात से कर सकते है की हमने उसके लिए कितना समय दिया , किसी तरह की तैयारी किया , किस तरह लो स्ट्रेटेजी अपनाया और , सिलेबस को कैसे समझा , स्टडी मटेरियल को इस्तेमाल किया है। अभी बताये गए सभी तरीक़े आपको कम समय में सफलता दिला सकते है

यदि आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते है और सोच रहे की बैंक की तैयारी कैसे करे जिससे कम समय में हम इसे पास कर सके तो आप सही जगह आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बैंक की तैयारी करने की सही स्ट्रेटेजी और मटेरियल के बारे में सलाह देंगे क्योकि मैंने भी इस एग्जाम को दिया है तो मै आपको अपना अनुभव दे सकता हु जो आपको एग्जाम पास करने में मदद करेगा।

बैंक की नौकरी ही क्यों करना चाहिए

बैंकिंग भी अपने कर्मचारियों को बेहतर वेतन, भत्ते, अवकाश और कैरियर देता है जिसके लिए आज के युवा बैंकिंग नौकरी को बेहद पसंद कर रहे हैं। बैंकिंग की नौकरी में सुरक्षा और सुविधा दोनों ही उपलब्ध है।

 भारत में सरकारी नौकरी पाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। हर कोई किसी न किसी माध्यम से बैंक में नौकरी पाना चाहता है, क्योकि इसमें अन्य नौकरी की तुलना में नौकरी की सिक्योरिटी और सुविधाएँ और हाई सैलरी और सबसे अछि बात यह है की इसमें आपको टेबल वर्क करने को मिलता है मतलब की आपको ऑफिस में रहकर ही कार्य करना होता है ।

भारत के सभी शहरो और शहरों में बैंक की सुविधा उपलब्ध रहती है जिसमें नौकरी के बेशुमार अवसर भी है। कोई भी बैंक एक साल में दो या दो से अधिक बार अलग अलग पदों के लिए नियक्तियाँ निकलता जिसमें लाखो लोग आवेदन भी करते हैं। लेकिन बैंक की नौकरी में मिलाने वाली सुविधाएं जितनी अधिक है उसके लिए होने वाले एग्जाम भी बहुत कठिन होते हैं जिसके लिए लम्बी तैयारी , सही स्ट्रेटेजी , अच्छा ज्ञान और गाइडेंस की जरुरत होती है। इसे भी पढ़े : एसएससी क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें

बैंकिंग की परीक्षा का आयोजन 

देश के सभी सरकारी बैंको में भर्ती IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा कराया जाता है जिसे हिंदी में बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान के नाम से जाना जाता है। यह सार्वजानिक क्षेत्रों के बैंकों, सहकारी बैंकों, निजी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ग्रामीण बैंकों और बीमा कंपनियों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इसके आलावा कुछ प्राइवेट बैंक जैसे की आईडीबीआई (IDBI), आईसीआईसीआई (ICICI), को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank) बैंक प्रवेश परीक्षा को स्वयं आयोजित करते हैं 

बैंकिंग की तैयारी कैसे करें Banking Ki Taiyari Kaise Kare

बैंकिंग के एग्जाम में कई तरह के विषय का अच्छा ज्ञान होना ज़रूरी होता हैं जैसे, हिंदी, इंग्लिश, मैथ, रीज़निंग आदि। कुछ लोग बाजार में मौजूद किताबों व् इंटरनेट पर उपलब्ध नोट्स आदि से अपनी तैयारी कर सकते हैं लेकिन कुछ छात्रों के लिए कुछ विषय समझना मुश्किल होता है तो वो कोचिंग सेंटरों की हेल्प ले सकते है

लेकिन देखा जाए तो अंत में स्वयं अध्ययन कर के ही कोई भी एग्जाम पास किया जा सकता है, कोचिंग या शिक्षक केवल आपको समस्याओं से बहार निकलने का रास्ता बता सकते हैं। तो अगर कोचिंग से तैयारी कर रहे हैं तो भी घर पर सेल्फ स्टडी बेहद जरुरी है। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा मॉक टेस्ट देकर भी आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

  • बैंक की तैयार के किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन करे
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट और अन्य टुटोरिअल से हेल्प ले
  • सभी विषय पर अच्छी नोट्स बनाये और उस को अमल करें।
  • करंट अफेयर पर अधिक से अधिक फोकस करें इसके लिए आप न्यूज़ , ई-मैगज़ीन , और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय घटनाओ से अपडेट रहे।
  • कमजोर विषय पर अधिक फोकस रखे और उसके लिए ज्यादा समय दे।
  • पुराने प्रश्न पत्र को इंटरनेट से सर्च करके या गाइड लेकर सॉल्व करें
  • सिलेबस को हमेशा revision करते रहना चाहिए
  • NCRT के साथ साथ बैंक और फाइनेंसियल बुक्स पढते रहना चाहिए।

    

बैंकिंग की परीक्षा कैसे होती है   Banking Ki Taiyari Kaise Kare

भारत में बैंक के परीक्षा आयोजित करने के लिए तीन प्रमुख निकाय हैं – IBPS, SBI EXAM एवं RBI। यह हर साल अलग-अलग पदों के लिए नौकरी की सूचना अपनी वेबसाइट या अख़बारों आदि में प्रसारित करते हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्र जो बैंक का हिस्सा बनना चाहते हैं वह आवेदन कर सकें।

परीक्षा भी 3 चरणों प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में पूरी होती है। जब तक एक चरण उत्तीर्ण नहीं होता छात्र दुसरे चरण में नहीं पहुँच सकता। देश के प्रमुख बैंक की परीक्षाओं में, SBI PO, SBI Clerk, SBI SO, RRB grade B, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक, IBPS PO, IBPS clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB clerk, IBPS SO आदि का नाम आता है।

इन्ही पदों के लिए छात्र परीक्षाओं को पास करने के लिए तैयारी करते हैं। किस बैंक में आप किस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसी के अनुसार ही एग्जाम का चुनाव करना होता है। एक साथ आप कई पदों पर नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं, फिर उसी हिसाब से परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते है।

बैंकिंग के लिए योग्यता 

किसी भी वर्ग (BA, B .COM, BSC Engineer )से पढ़ा हुआ व्यक्ति बैंक में नौकरी के लिए  आवेदन कर सकता है लेकिन अलग अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है। क्लर्क या प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO )बनने के लिए छात्र को किस भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना आवश्यक है और उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। लेकिन कुछ वर्ग जैसे की SC /ST के लिए आयु वर्ग में 5 वर्ष और OBC के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है। बैंक में जॉब की तैयारी से पहले या एग्जाम के पहले IBPS , SBI RBI द्वारा रिलीज़ किये गए नोटिफिकेशन को सही से पढ़ना चाहिए।  

बैंक एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट

बैंक की नौकरी को पाने के लिए कैंडिडेट को 3 चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा , साक्षात्कार में पास होना आवश्यक होता है। बैंक की दो चरणों की परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमे सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते है और सही उत्तर देने पर 1 मार्क मिलता है और गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क कट जाते है। बैंक के तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है जहा पर उमीदवार के पर्सनल डेवलपमेंट , निर्णय लेने की क्षमता को जांचा जाता है

  • रीज़निंग एबिलिटी : इसके प्रश्न प्रारंभिक और मैन दोनों परीक्षा में आते है
  • अंग्रेजी भाषा इसके प्रश्न प्रारंभिक और मैन दोनों परीक्षा में आते है
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड : इसके प्रश्न प्रारंभिक और मैन दोनों परीक्षा में आते है
  • GK सामान्य / अर्थव्यवस्था / वित्तीय / बैंकिंग जागरूकता इसके प्रश्न सिर्फ मैन एग्जाम में आते है
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड इसके प्रश्न सिर्फ मैन एग्जाम में आते है

बैंक में मिलने वाली सैलरी

किसी भी बैंक अधिकारी की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है वह किस पोस्ट पर कार्य करने वाला है और उसे बैंक में कार्य करते हुए कितना समय हुआ है। लेकिन एक अनुमान लगाया जाये तो बैंक क्लर्क की सैलरी 30000 से लेकर अधिकारी की सैलरी 150000 या उससे भी अधिक हो सकती है।

बैंक की तैयारी के लिए लोकप्रिय वेबसाइट और एप्स

यदि आप बैंक की तैयारी करना चाहते है और उसके लिए सही वेबसाइट और ऐप खोजना चाहते है तो इंटरनेट पर आपको सैकड़ों वेबसाइट और ऐप्स मिल जायेंगे लेकिन जिसके बारे में बताने वाले है वह बैंक की तैयारी के लिए सबसे अच्छे मटेरियल प्रोवाइड करते है. नीचे आप बैंक की तैयारी के लिए टॉप ऐप्स को देख सकते है।

  • ग्रेड अप
  • ऑनलाइन तैयारी
  • अड्डा 247
  • टेस्टबुक
  • वोकब 24
  • ओलिवबोर्ड की मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
  • IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी
  • पॉकेट एप्टीट्यूड
  • आईबीपीएस , एसएससी , रेलवे आरआरबी : मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
  • dictionary.com
  • बैंक एग्जाम टुडे- RBI ग्रेड B और NABARD ग्रेड एक तैयारी
  • बैंकिंग- आईबीपीएस, एसबीआई, क्लर्क, पीओ 
  • टॉप रैंकर्स

बैंक की परीक्षा के लिए किन विषयो का अध्ययन करे

बैंक की नौकरी करने के लिए बहुत ही तेज दिमाग और सही निर्णय लेने की आवश्यकता होती है इसलिए इसके एग्जाम में आपको मैथमैटिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए । बैंकिंग में आपको मैथ्स , रीसनिंग , करंट अफेयर , इंग्लिश और कंप्यूटर विषयो को सही तरीक़े से स्टडी करने की जरुरत होती है। यदि आप बैंक की सही तैयारी करना चाहते है इसके लिए आपको ऊपर बताये गए विषयो की सही तैयारी करना होगा

उम्मीद करते हैं कि अब आप बैंकिंग की परीक्षा को पूरी तरह से समझ गए होंगे और आपके सभी संदेह और सालों का जवाब मिल गया होगा। तो अब पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनो के कैरियर को पाने के लिए तैयारियों में जुट जाइये। बैंकिंग की परीक्षा की से सम्बंधित सूचनाओं के लिए आपको आईबीपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

बैंक की तैयारी करने के लिए बुक्स

बैंक की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको अनेको बुक्स मिल जाएगी। लेकिन इस आर्टिकल में हमने banking ki taiyari kaise kare इसके बारे में पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए आपको सही बुक को खरीदने के लिए सलाह देंगे। नीचे आप कुछ प्रसिद बुक्स को देख सकते है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply