You are currently viewing वर्डप्रेस में यूजर क्या है वर्डप्रेस में यूजर कितने प्रकार के होते है और यूजर कैसे बनाये

वर्डप्रेस में यूजर क्या है वर्डप्रेस में यूजर कितने प्रकार के होते है और यूजर कैसे बनाये

Rate this post

इस आर्टिकल में बताएंगे की यूजर क्या होता है , वर्डप्रेस में यूजर की क्या जरूरत है कितने प्रकार के होते है और वर्डप्रेस साइट में यूजर कैसे बनाया जाता है (Add User In WordPress) इन सभी पॉइंट को उदाहरण और स्क्रीनशॉट के साथ देखें।

वर्डप्रेस में यूजर वह व्यक्ति आता है जो आपके वेबसाइट में रजिस्टर होता है और ओनर या एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दिए गए परमिशन के अनुसार कार्य करता है। वर्डप्रेस में यूजर मुख्य 5 प्रकार के होते है Super Admins, Admins, editor, author, contributor and subscriber जिन्हे वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करने के लिए अलग अलग प्रोफाइल दिया जाता है सभी यूजर में Administrator को सबसे अधिक पावर होता है।

वर्डप्रेस में यूजर के प्रकार और उनके कार्य | Types Of WordPress Users

  1. Super Admins : इस यूजर के पास सबसे अधिक फीचर और पावर होता है यह एक से अधिक साइट को एक्सेस कर सकता है इसे उदाहरण से समझते है जब आप किसी हस्टिंग में जिस यूजर से लॉगिन करते है तो उसे सुपर एडमिन कहते है क्योकि होस्टिंग में आप कितनी भी साइट होगी उन्हें आप इस यूजर से एक्सेस कर सकते है।
  2. Admins : इसके पास अधिक फीचर और पावर होता है लेकिन इसकी शक्तिया सिर्फ के वर्डप्रेस इंस्टालेशन तक सीमित होती है।
  3. Editors : एडिटर अपने द्वारा लिखी गयी पोस्ट को पब्लिश करने के साथ साथ दूसरे यूजर की पोस्ट को भी पब्लिश कर सकता है।
  4. Authors : इस तरह का यूजर सिर्फ अपने द्वारा लिखी गयी पोस्ट को पब्लिश कर सकता है।
  5. Contributors : इस तरह का यूजर साइट में पोस्ट को लिख सकता है और अपने पोस्ट को एडिट कर सकता है लेकिन अपने द्वारा लिखी पोस्ट को पब्लिश नहीं कर सकता है।
  6. Subscribers : इस तरह का यूजर वर्डप्रेस में लॉगिन करके अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर सकता है और अपने प्रोफाइल को एडिट कर सकता है

वर्डप्रेस में यूजर क्रिएट कैसे करे Add User In WordPress

वर्डप्रेस में यूजर को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस में यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आपको वर्डप्रेस का डैश बोर्ड आएगा अब आपको Users पर क्लिक करना है जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

add user in wordpress

User पर क्लिक करते ही आपको Add New का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है

create user in wordpress

Add New पर क्लिक करते है आपके सामने यूजर को रजिस्टर करने के लिए फॉर्म आएगा अब आपको जिस यूजर को क्रिएट करने जा रहे है उसकी इनफार्मेशन डाले जैसे की यूजरनाम , ईमेल , फर्स्ट नाम , लास्ट नाम , पासवर्ड इत्यादि। यूजर की सभी इनफार्मेशन को सही से फील करने के बाद सिस्टम में यूजर को ऐड करने के लिए Add New User पर क्लिक करें

add new user in wordpress website

वर्डप्रेस में क्रिएट किये गए यूजर की लिस्ट List OF WordPress Users

यदि आपको पता करना है की अभी तक वर्डप्रेस साइट में कुल कितने यूजर है और उन सभी को कौन से Role दिए गए है और साइट में किस यूजर ने अभी तक कितने पोस्ट पब्लिश किये है यूजर से सम्बंधित सभी तरह की जानकरी के लिए All Users पर क्लिक करे जैसे की नीचे की स्क्रीन में बताया गया है।

list of all user in wordpress

यूजर की इनफार्मेशन को अपडेट करे Update User Information

अभी अपने जाना की वर्डप्रेस में यूजर कैसे बनाया जा सकता ( How Add User In WordPress) है अब जानेंगे की वर्डप्रेस में पहले से बने यूजर को अपडेट कैसे करें

आपने वर्डप्रेस में पहले यूजर Create किया था और अब आप चाहते है की उस यूजर की इंफोमशन जैसे की ईमेल , पासवर्ड , सोशल मीडिया प्रोफाइल ,इत्यादि को अपडेट करना चाहते है तो आपको Profile में क्लिक करना पड़ेगा . इस ऑप्शन से आप यूजर नाम चेंज और अपडेट नहीं कर सकते है उसके लिए आपको डाटा बेस में लॉगिन करना पड़ेगा।

update user list in wordpress

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में प्लगिन्स क्या है और कैसे इनस्टॉल करें
टेक्निकल और प्रोडक्ट के रिव्यु के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पड़े और अपना फीडबैक दे.

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply