इस आर्टिकल (Add media in WordPress in Hindi) में आप जानेंगे की वर्डप्रेस में मीडिया को कैसे अपलोड कर सकते है। वर्डप्रेस में आर्टिकल ,पोस्ट, पेज आदि को डिज़ाइन , लुक और SEO के लिए किसी भी तरह की मीडिया फाइल को अपलोड किया जा सकता है। नीचे आप मीडिया को स्क्रीनशॉट के साथ अपलोड करने की प्रक्रिया को जान सकेंगे
वर्डप्रेस में मीडिया उपलोड कैसे करे How Add Media In WordPress in Hindi
वर्डप्रेस में मीडिया फाइल को अपलोड करने के लिए डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद Media पर क्लिक करने के बाद Add New पर क्लिक करें।

Add New पर क्लिक करने के बाद माउस की सहायता से अपलोड की जाने वाली मीडिया को ड्रैग एंड ड्राप कर सकते है या Select Files ऑप्शन पर क्लीक करके लोकल सिस्टम से फाइल को ब्राउज कर सकते है। वर्डप्रेस पर अपलोड की जाने वाली फाइल इमेज , ऑडियो , वीडियो आदि किसी भी फॉर्मेट में हो सकती है

लोकल सिस्टम से जिस फाइल को अपलोड करना चाहते है उसको सेलेक्ट करने के बाद फाइल को वर्डप्रेस में अपलोड करने के लिए Open पर क्लिक करे . वर्डप्रेस पर आप 128 MB तक की साइज की इमेज को अपलोड कर सकते है ।

अब आप अपलोड की जाने वाली Media फाइल को देख सकते है और उसे अपने ब्लॉग /वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की वर्डप्रेस में मीडिया को अपलोड कैसे किया जाए उम्मीद करते है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे। इस तरह की जानकारी के लिए अन्य ब्लॉग पर जाये।