You are currently viewing आपका आधार कार्ड कहा इस्तेमाल हो रहा है कैसे पता करें मिनटों में चेक करें

आपका आधार कार्ड कहा इस्तेमाल हो रहा है कैसे पता करें मिनटों में चेक करें

Rate this post

आज के समय में आधार कार्ड सब के लिए एक आवश्यक पहचान पत्र बन गया है जिसका उपयोग सभी प्रकार के कार्यो में किया जाता है फिर चाहे हम इसका उपयोग एड्रेस प्रूफ में करे या फिर ID प्रूफ के लिए दोनों में लिए मान्य होता है । इसका उपयोग सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी कार्यो में किया जाता है। आज के समय में तो आधार कार्ड से सभी अन्य डॉक्यूमेंट जैसे वोटिंग कार्ड और पैन कार्ड को लिंक किया जाना अनिवार्य हो गया है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में अकाउंट ओपन नहीं करा सकते है।
लेकिन कभी कभी गलती से अपने आधार कार्ड को किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर कर देते है या फिर कोई धोखा धड़ी करके हमारे आधार कार्ड का दुरूपयोग कर लेता है। लेकिन अब सवाल आता है की हम आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक करें (aadhaar history kaise check kare) हमें कैसे पता चलेगा कि हमारा आधार कार्ड कहा इस्तेमाल हो रहा है और उसे अभी तक कितनी बार डाउनलोड किया जा चूका है।

यदि आपको पता करना है की आपका आधार कार्ड कहा इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसे बहुत ही आसानी से जान सकते है। इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसे नीचे हमने विस्तार से बताया है। तो चलिए आपको बताते है की आपका आधार कार्ड कितनी बार डाउनलोड हुआ है और कहा इस्तेमाल हो रहा है जिससे आप अपने आधार कार्ड को दूसरो के दुरूपयोग से रोक सकते है।

आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

आधार कार्ड से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI.GOV.IN पर जाना होता है। इस वेबसाइट से आप आधार को डाउनलोड करने , अपडेट करने , PVC आधार कार्ड मंगवाने , हिस्ट्री , वर्चुअल आधार ID बनाने आदि कार्य कर सकते है। हिस्ट्री देखने के बाद यदि आपको लगता है की इसका आधार कार्ड का उपयोग किसी अन्य के द्वारा किया जा रहा है तो आप इसकी शिक़ायत भी कर सकते है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप मास्क आधार कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं

आधार हिस्ट्री कैसे चेक करें aadhaar history kaise check kare

  • सबसे पहले सिस्टम में इनस्टॉल वेब ब्राउज़र को ओपन करें और यूआरएल में UIDAI.GOV.IN एड्रेस की टाइप करे।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद टॉप में बने MY Aadhaar मेनू पर क्लिक करें।
Uidai website
  • My Aadhaar पर क्लिक करने के बाद ड्राप डाउन में कई ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना है।
Addhar authentication History
  • इसके बाद आप आधार वेबसाइट के लॉगिन पेज पर जायेंगे अब आपको Login पर क्लिक करना है
Addhar Login Page

इसके बाद आपको अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर डालना है और स्क्रीन में दिख रहे कैप्चा कोड को डाल कर Send OTP पर क्लिक करना है , इसके बाद आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालने के बाद आप लॉगिन हो पाएंगे ।

Login in Aadhar website

लॉगिन करने के बाद Authentication History पर क्लिक करे और उसके बाद Select Modality पर All को सेलेक्ट करे। Enter Start Date आपको जब से आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करना है उस डेट को सेलेक्ट करें। Enter End Date जब तक की हिस्ट्री आपको देखना है उसे डेट को एंटर करे। डेट एंटर करने के बाद Fetch Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को चेक कर पाएंगे।

check Aadhar  Authentication History

Note : आप अपने आधार कार्ड की करंट मंथ से सिर्फ 6 महीने पहले तक की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चेक कर पाएंगे।

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायत कैसे करें

ऑनलाइन आधार हिस्ट्री चेक करने के बाद आपको लगता है की आपका आधार कार्ड गलत जगह इस्तेमाल हो रहा है तो इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर इसकी सुचना दे सकते है या फिर help@uidai.gov.in पर मेल करके इसकी ऑनलाइन लिखित शिकायत कर सकते है।

सम्बंधित जानकारी

OTP क्या है , कितने प्रकार की होती है और इसके कार्य

कैप्चा क्या है , कितने प्रकार की होती है और इसके कार्य

वोटिंग कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply