You are currently viewing नॉइज़ की बेहद सस्ती Sporty Look GPS स्मार्टवॉच, कीमत 3000 से भी कम<strong> </strong>

नॉइज़ की बेहद सस्ती Sporty Look GPS स्मार्टवॉच, कीमत 3000 से भी कम 

Rate this post

स्मार्ट ज़माने में अब सिर्फ समय दिखने वाली घड़ियाँ अब किसी को पसंद नहीं आती। हर कोई स्मार्टवॉच खरीदना चाहता है ताकि समय के साथ-साथ उसे टेक्नोलॉजी कि अन्य कई सुविधाएं मिल सके । ऐसी ही एक भारतीय वॉच कंपनी Noise जो कि मार्किट में काफी लोकप्रिय है। हाल ही में नॉइज़ कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 4 GPS को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत है इसमें लगा जीपीएस ट्रैकर। यह स्मार्टवॉच आकर्षक होने के साथ साथ सस्ती भी है। आइये इसके बारे में विस्तार से आपको जानते हैं।  

Noise ColorFit Pro 4 GPS में कई अनोखे फीचर्स मौजूद हैं जो एक साथ आपके डेली के अन्य कामों को आसान कर देगी। वॉच में आपको बेहतर चॉइस देने के लिए कई कलर वेरिएंट जैसे जेट ब्लैक, कॉपर ब्राउन, गोल्ड वाइन, एक्टिव ब्लू और शैडो ब्लैक कलर में मौजूद है। इस स्मार्टवॉच को आप इस समय Amazon और कंपनी की साईट पर खरीद सकते है इस समय इसकी कीमत केवल 2,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की कीमत जानने के बाद आपको इसके फीचर को जानने की इच्छा हो रही होगी तो आइये इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।

   

Noise ColorFit Pro 4 GPS की स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×284 पिक्सल है और ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ ही इसमें कलरफुल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। वॉच में जीपीएस इनबिल्ड होने की वजह से इसका इस्तेमाल डेली एक्टिविटी जैसे ट्रैकिंग रनिंग, एक्सरसाइज, हार्ट रेट आदि को ट्रैक किया जा सकता है। 

इसमें दूसरे हेल्थ फीचर्स भी है जिससे आप ब्लड में ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और पीरियड ट्रैकर, ब्रिदिंग एक्सरसाइज और स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रैकिंग सुविधा भी मिल रही है। इतना ही नहीं, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा, 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड उपलब्ध है। कलाई में सही तरह से सेट होने के लिए इसमें 22mm का सिलिकॉन स्ट्रैप भी लगाया गया है। इस स्मार्टवॉच में आपको बेहतरीन बैकअप के लिए 250mAh की बैटरी दी गई है।  कंपनी का दवा है कि इसकी बैटरी 7 दिनों तक लगातार चल सकती है। यह स्मार्टवॉच वॉटर रेसिस्टेंट भी है तो पानी से ख़राब हो जाने की चिंता भी आपको नहीं करनी होंगी। 

इतने सस्ते दाम में इतने ज़्यादा फीचर्स वाली स्मार्टवॉच मिलना बेहद मुश्किल है, इसलिए आपको इस ख़ास डील का फ़ायदा ज़रूर उठाना चाहिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ेगा। आपको बता दें कि नॉइज़ इस सीरीज में पहले ही ColorFit Pro 4, ColorFit Pro 4 Max और ColorFit Pro 4 Alpha मार्किट में लांच कर चुका हैं।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply