माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल स्प्रेडशीट को ओपन करने पर आपको हॉरिजॉन्टल (Horizontal ) और वर्टिकल्स (Vertical ) लाइन दिखाई देंगी जिन्हे Row और कॉलम कहते है। एक्सेल की इसी संरचना को स्पेडशीट कहते है और इसके कारण ही यह अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर से अलग दिखता होता है। एक्सेल में सभी प्रकार के कार्य फिर चाहे कॅल्क्युलेशन करना हो , रिकॉर्ड बनाना हो , डाटा लिस्टिंग करना , ग्राफ बनाना यदि कार्य कर सकते है। आप एक्सेल सीखना चाहते है तो आपको Row और Column और cell के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आर्टिकल में हम आपको बताएंगे को row aur column kya hai और उसकी पहचान कैसे करते है और इनका क्या इस्तेमाल है।
एक्सेल में Row और column दोनों के अलग अलग कार्य होते है जो मिल कर टेबल का निर्माण करते है। एक्सेल में डाटा को स्टोर करने के लिए रो और कॉलम का इस्तेमाल किया जाता है।
MS Excel में Row क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की प्रत्येक शीट में row की एक निश्चित संख्या होती है जिसे पहचानने के लिए Horizontal लाइन में यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे आप एक्सेल शीट के लेफ्ट साइड में 1, 2, 3,4, 5 ……………के नाम से देख सकते है। Row की संख्या MS Office के वर्शन पर निर्भर करती है। एक्सेल में नंबर और नाम को ऊपर से नीचे की तरफ लिखने के लिए Row का इस्तेमाल करते है

MS Excel में कॉलम क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की प्रत्येक शीट में Column की एक निश्चित संख्या होती है जिसे पहचानने के लिए Vertical Line में यूनिक कैरेक्टर दिया जाता है जिसे आप एक्सेल शीट के टॉप साइड में A, B, C, D, ……. के नाम से देख सकते है। एक्सेल शीट में कॉलम का निर्माण एक से अधिक Vertical लाइन के के मिलने से होता है। स्प्रेडशीट में Column की संख्या MS Office के वर्शन पर निर्भर करती है। एक्सेल में नंबर और नाम को बाये से दाए साइड लिखने के लिए कॉलम का इस्तेमाल करते है

MS Excel में Cell क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में row और Column के मिलन पॉइंट को cell कहते है। cell को आप इस तरह परिभाषित कर सकते है , Row नंबर और कॉलम header के कॉम्बिनेशन को सेल कहते है। उदाहरण के लिए हमने नीचे D5 को सेलेक्ट किया है जिसमे कॉलम हैडर का D और Row नंबर का 5 नंबर है।

अब आपको एक्सेल के row aur column kya hai इस बात की अच्छी समझ आ गयी होगी और इनके कार्य और अंतर को भी समझ गए होंगे। संक्षिप्त में आप horizontal लाइन को Row और Vertical लाइन को कॉलम और दोनों के मिलन पॉइंट को Cell कहते है।
सम्बंधित जानकारी
MS Words Full Tutorials
MS Excel Full Tutorials
MS PowerPoint Full Tutorials