You are currently viewing टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है इसका इतिहास , कार्य , प्रकार और उपयोग

टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है इसका इतिहास , कार्य , प्रकार और उपयोग

Rate this post

आप इस बात पर कभी न कभी सोचते और आश्चर्य चकित जरूर होते होंगे कि न्यूज़ एंकर, अभिनेता या राजनेता इतनी लम्बी और गंभीर जानकारियों को याद करके कैसे बोल लेते हैं। क्या ये लोग बोलने से पहले इतने ऐतिहासिक फैक्ट और गंभीर बात को याद करते है या कोई तकनीक का इस्तेमाल करते है। हम आपको बता दें कि इस तरह के काम को आसान बनाने के लिए एक प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है , जिसे टेलीप्रॉन्पटर कहते है। अब आपके मन में कुछ सवाल जरूर आ रहे होंगे जैसे कि टेलीप्रॉन्पटर क्या है ( teleprompter kya hai ) , टेलीप्रॉन्पटर कैसे दिखता है ,टेलीप्रॉन्पटर कैसे कार्य करता है और इसके कितने प्रकार होते है आदि आज हम आपकी इसी उत्सुकता का जवाब देंगे और आपको टेलीप्रॉन्पटर क्या है और इससे जुड़ी सभी जानकरी के बारे में विस्तार से बताएँगे। 

teleprompter kya hai

टेलीप्रॉम्प्टर एक तरह की डिस्प्ले डिवाइस होती है, जिसे कैमरा के नीचे सेट अप किया जाता है और इसमें स्क्रिप्ट (बोले जाने वाले वर्ड्स ) नीचे से ऊपर की ओर चलते है ताकि नेता , अभिनेता , बुसिनेस मैन , स्पीकर आराम से उसे देख कर स्क्रिप्ट को पढ़ कर बोल सके और दर्शकों को लगता है कि उन्हें स्क्रिप्ट याद रहती है। एक्टर्स, न्यूज़ एंकर्स, नेता आदि जब भी कैमरा के आगे बोलते हैं तो उन्हें स्क्रिप्ट को याद रखने की ज़रूरत नहीं होती बल्कि वह टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से एक टेक में पूरी स्क्रिप्ट को बिना रुके पढते हैं। टेलीप्रॉम्पटर का सबसे ज़्यादा उपयोग समाचार पढ़ने और फिल्मों के डायलाग रिकॉर्डिंग में किया जाता रहा है। टेलीप्रॉम्प्टर को ऑटोक्यू भी कहा जाता है।      

Telepromter kya hai
Source Image : .nbcnews.com/

टेलीप्रॉम्प्टर अर्थ क्या होता है?

टेलीप्रॉम्टर दो शब्द से मिलकर बना है जिसमे पहले शब्द है टेली अर्थ है दूर या दूरी होना वहीं दूसरा शब्द है प्रोम्प्ट का मतलब है स्क्रीन पर लिखी गई स्क्रिप्ट को डिस्प्ले करना , इस तरह टेलीप्रॉम्टर का का अर्थ है दूर से दिखाई देने वाली स्क्रिप्ट। 

टेलीप्रॉम्पटर का इतिहास क्या था ?

टेलीप्रॉन्पटर का आविष्कार फ्रेड बार्टन जूनियर, ह्यूबर्ट श्लाफली और इर्विंग बर्लिन कहँ द्वारा 1950 में हुआ था।   ह्यूबर्ट श्लाफली एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जिनका इसे बनाने में ख़ास योगदान था। सबसे पहले इसका इस्तेमाल हर्बर्ट हुवर नाम के अमेरिकी नेता ने 1952 में शिकागो में हुए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान भाषण के लिए किया था, जिसके बाद अन्य कई राजनेताओं द्वारा इसे भाषण देने के लिए भी उपयोग किया जाने लगा। सन 1982 में Courtney M. Goodin and Laurence B. Abrams द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेलीप्रॉम्पटर का निर्माण किया गया, जो जल्द ही न्यूज़ रूम का अहम् हिस्सा बन गया और इस तरह आज का टैलिप्राम्प्टर एक ज़रूरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल होने लगा। 

टेलीप्रॉम्प्टर उपयोग कहाँ होता है? 

टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग हर उस जगह किया जाता है जहाँ लम्बी स्क्रिप्ट को बोलना होता है, जैसे न्यूज़ चैनल में जब एंकर बिना रुके या पेपर में देखे बिना न्यूज़ बोलते हैं तो वह टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से ही ऐसा कर पाते हैं। फिल्म या एक्टिंग के समय डायलाग बोलने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग किया जाता है, ऑफिसों में ज़रूरी प्रेजेंटेशन, समिट या सेनिनार के समय भी टेलीप्रॉम्प्टर प्रेसेंटर की मदद करता है और कई बड़े राजनेता भी अपने सम्मेलनों में अच्छा और लुभावना भाषण बिना रुके देने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करते हैं।  

  • टेलीविजन कलाकार
  • समाचार एंकरों
  • राजनेताओं
  • राष्ट्रीयअध्यक्ष
  • धार्मिक नेताओं

टेलीप्रॉम्पटर काम कैसे करता है?

टेलीप्रॉन्पटर डिवाइस में ग्लास लगा होता है, जिसे हम “Beam Splitter Glass” कहते हैं। स्क्रिप्ट को कैमरे पर बिना दर्शाए ग्लास की सहायता से व्यक्ति के सामने दर्शाया जाता है, जिससे व्यक्ति स्क्रिप्ट को देखते हुए आसानी से पढ़ सकता है। टेलीप्रॉम्प्टर कि खास बात यह है किइसे कोई दूसरा व्यक्ति ऑपरेट करता है, जो स्पीच देने वाले व्यक्ति के पढ़ने की स्पीड के हिसाब से टेलीप्रॉम्प्टर पर आ रहे शब्दों की स्पीड को कंट्रोल करता है और उन्हें जरूरत के हिसाब से रोकता या आगे बढ़ाता है।

टेलीप्रॉम्पटर कितने प्रकार के होते है?

टेलीप्रॉम्प्टर तीन प्रकार के होते हैं, सभी टेलीप्रॉम्टर का मुख्य कार्य एक सामान होता है लेकिन सभी का उपयोग कुछ अलग अलग कंडीशन में किया जाता है जिन्हे आप नीचे आसानी से समझ सकते है

  • प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर – इस टैलिप्राम्प्टर का उपयोग आमतौर पर बड़े राजनेता या फिर बड़ी सेमीनार में प्रेसेंटर द्वारा किया जाता हैं, इसमें एक स्टैंड पर एक ग्लास स्क्रीन लगी होती है और मॉनिटर नीचे की तरफ होता है। स्क्रिप्ट का रिफ्लेक्शन ग्लास स्क्रीन पर आता है जिसे देखकर स्पीकर अपना भाषण आसानी से देते हैं। 
  • कैमरा माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर – न्यूज़ या कांफ्रेंस रूम में ग्लास स्क्रीन के पीछे एक कैमरा लगा होता है, जिसमें नीचे टेलीप्रॉम्टर स्क्रीन लगी होती है, जिसे देखकर स्पीकर स्क्रिप्ट को पढता है। ज़्यादातर न्यूज़ एंकर, बिजनेस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेसर इसका उपयोग करते हैं।
  • फ्लोर स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर – फ्लोर या स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर प्रेसिडेंशियल टेलीप्रॉम्प्टर की तरह ही दिखते और ऑपरेट भी इसी की तरह होते हैं लेकिन इसका अधिकतर उपयोग फिल्मों की शूटिंग के दौरान किया जाता है। 

टेलीप्रॉम्प्टर की कीमत कितनी होती है?

टेलीप्रॉम्टर की कीमत इस बात पर निर्भर करती है की आप इसका उपयोग किस तरह के कार्य के लिए करना चाहते है यानी कि आप किस तरह का टेलीप्रॉम्टर लेना चाहते है। भारत में अच्छे टेलीप्रॉम्प्टर की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टेलीप्रॉम्प्टर के फीचर्स बढ़ने के अनुसार अधिकतम 16 से 17 लाख रुपए तक हो सकती है।

टेलीप्रॉम्प्टर सॉफ्टवेयर के नाम क्या हैं ?

किसी भी डिवाइस को कंप्यूटर से चलाने के लिए उसके सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। टेलीप्रॉम्प्टर को चलाने के लिए भी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। आप Voice Active Software नाम के फ्री ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं स्क्रिप्ट को लिंक करने के बाद जब आप प्ले करेंगे तो यह सॉफ्टवेयर आपकी रीडिंग स्पीड के अनुसार आपकी स्क्रिप्ट को मॉनिटर स्क्रीन पर दिखाएगा। 

  • Parrot Teleprompter
  • PromptSmart
  • Selvi
  • Teleprompter Pro Lite
  • BIGVU
  • Video Teleprompter
  • Prompster

 मोबाइल को टेलीप्रॉम्टर कैसे बनाये

इंटरनेट पर आपको अनेको सॉफ्टवेयर और ऐप्स मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन , लैपटॉप , टेबलेट और कंप्यूटर को टेलीप्रॉम्टर की तरह इस्तेमाल आकर सकते है। इंटरनेट पर अनेको ऑनलाइन टेलीप्रॉम्टर भी उपलब्ध है जिसमे आप अपनी स्क्रिप्ट को लिख सकते है और उसकी स्क्रॉलिंग स्पीड , फॉण्ट साइज आदि सेटिंग को सेट कर सकते है जिसके बाद वह आपके मोबाइल और लैपटॉप में आटोमेटिक स्क्रॉल होता रहता है।

उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको टेलीप्रॉम्टर की अच्छी जानकारी मिल गयी होगी क्योकि इस आर्टिकल में हमने टेलीप्रॉम्टर की सभी विशेष जानकारी को बताने का प्रयास किया है। और उम्मीद करते है कि आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा कि टैलिप्राम्प्टर क्या है (Teleprompter Kya Hai ), कहाँ इस्तेमाल किया जाता हैं और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह की इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे साइट को फॉलो करे और आर्टिकल से सम्बंधित फीडबैक कमेंट करें।  

सम्बंधित जानकरी

गूगल के सीईओ कौन हैं? गूगल के सीईओ को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं

क्या आपको पता है की Google कहां से आपके हर सवाल का सटीक जवाब लाता है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply