जब कभी भी क्राइम या धोखा धड़ी , इन्वेस्टीगेशन की बात आती है तो हमारा ध्यान सीबीआई या फिर सीआईडी की तरफ जाता है। वैसे देखा जाए तो दोनों इन्वेस्टीगेशन के लिए जानी जाती है। सीबीआई के बारे में हम पहले ही जान चुके है तो इस आर्टिकल में हम आपको सीआईडी के बारे में विस्तार से बताने वाले है जैसे की CID full form in hindi , सीआईडी का कार्य और इसकी स्थापना और इसमें ज्वाइन होने की प्रक्रिया।
CID क्या है और CID full form in hindi
सीआईडी का पूरा नाम क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (crime investigation department) है जिसे हिंदी में अपराध जांच विभाग भी कहते । CID भारतीय राज्य पुलिस की एक खुफ़िया जांच विभाग है । इस विभाग को लीड करने वाले या फिर कहे तो इसके प्रमुख एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होते है जिसे हिंदी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कहते है । सीआईडी का मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्थित है।
CID Full Form crime investigation department
यह जांच एजेंसी भारतीय संघ के अंतर्गत आने वाले राज्य सरकारों और उच्च न्यायालयों द्वारा प्रेषित मामलों की जांच करती है। यह अपने इंवेस्टिगेशन्स में स्थानीय पुलिस की मदद भी लेती है।
सीआईडी का इतिहास History Of CBI
सीआईडी की स्थापना पुलिस आयोग की सिफारिश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1902 में अंग्रेजी सरकार द्वारा की गई थी। सन् 1929 में इसी में से एक क्राइम ब्रांच यानी सीबीसीआईडी (CBCID) नाम की यूनिट को बनाकर इसे दो डिपार्टमेंट में बांट दिया गया। स्थापना के समय सीआईडी कार्यालय लखनऊ स्थित गोखले मार्ग पर था। जिसके द्वार पर राय बहादुर पंडित शंभुनाथ की प्रतिमा स्थापित है। जिन्हें father of Indian CID अर्थात भारतीय अपराध जांच विभाग का जनक कहा जाता है।
CID और CBI में अंतर.
सीआईडी और सीबीआई देश की दो अलग अलग जांच एजेंसियां हैं। इन दोनों के जांच और कार्य क्षेत्र भी अलग अलग हैं। अक्सर लोग इसके फ़र्क को समझ नहीं पाते। आपको यह बात समझाना चाहिए कि CBI की नींव CID की स्थापना के चार दशक बाद 1941 में पड़ी थी और अप्रैल 1963 में इसका नाम Central Bureau of Investigation हो गया जिसे हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहा जाता है । सीआईडी एक राज्य स्तरीय संस्था है जबकि सीबीआई केंद्रीय जांच एजेंसी है। तो आइये जानते हैं कि अपराध जांच विभाग अर्थात् CID और सीबीआई से किस तरह का अंतर् है
- सीआईडी राज्य सरकार के उच्च न्यायालयों द्वारा दिए गए मामलों की जांच करती है जबकि सीबीआई केंद्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट से निर्देशित मामलों के लिए कार्य करती है।
- सीआईडी का कार्यक्षेत्र किसी एक प्रदेश तक सीमित होता है जबकि सीबीआई का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है यह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मामलों के लिए कार्य करती है। है।
- सीआईडी के लिए अभ्यर्थियों को राज्य स्तर द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस परीक्षा के साथ अपराध विज्ञान का इम्तिहान पास करना होता है। जबकि CBI के लिए कर्मचारी का चयन SSC बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है।
- सीआईडी प्रांतीय स्तर पर होने वाले हत्या , अपहरण, चोरी, बलात्कार और दंगो जैसे अपराधों की जांच करती है जबकि CBI राष्ट्रीय हित से जुड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मामलो जैसे की धोखाधड़ी या घोटाले , जालसाजी आदि मामलों के लिए कार्य करती है।
सीआईडी में नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता..
जैसे की आप जानते है की सरकारी या गैर सरकरी दोनो विभाग में कार्य करने के लिए कुछ निश्चित योग्यताये निर्धारित की जाती है। सीबीआई विभाग में जाने के लिए कुछ योग्यताओ को नीचे देख सकते है।
- सीबीआई में जाने के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- सीआईडी में कांस्टेबल पद के लिए बारहवीं पास होना चाहिए ।
- यदि अभ्यर्थी सीआईडी में सब इंस्पेक्टर अथवा अधिकारी रैंक पर को प्राप्त चाहता है तो इसके लिए उसे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिये।
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिये।
- सीआईडी में नौकरी के लिए महिला या पुरुष कोई भी आवेदन कर सकता है।
- सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष तक है। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा में 3 साल और SC /ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है।
सीआईडी कर्मचारियों को मिलाने वाले विभाग .
किसी भी कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए और कर्मचारियों को उनके स्पेशल कार्य के अनुसार डिपार्टमेंट में बांटा जाता है। इसी प्रकार यदि आप सीआईडी डिपार्टमेंट में जाना चाहेंगे तो आपको इसके डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। नीचे आप सीआईडी के कुछ विशेष विभाग को देख सकते है।
- Additional Director General of Police
- Inspector General of Police
- Deputy Inspector General of Police
- Superintendent of Police
- Deputy Superintendent of Police
- Inspector
- Superintendent
- Sub Inspector or SI
- Assistant Sub Inspector
- Constable
सीआईडी के कर्मचारी अपने पदनाम में डिटेक्टिव शब्द को जोड़ते हैं। जैसे की डिटेक्टिव इंस्पेक्टर या डिटेक्टिव सब इंस्पेक्टर आदि।
सीआईडी कर्मचारियों को मिलाने वाली सैलरी व अन्य सेवाएं..
सीआईडी कर्मचारियों की सैलरी उनके रैंक पर निर्भर करती है अनुभव के साथ कम या ज्यादा हो सकती है । एक सीआईडी अधिकारी की सैलरी लगभग 90000 से लेकर 500000 रूपये तक हो सकती है। इसके अलावा सीआईडी अधिकारियों को महंगाई भत्ता , आवास , यात्रा , चिकित्सा , आजीवन पेंशन और अन्य सेवाएं और भी मिलती है।
सीआईडी अधिकारियों के कार्य..
सीआईडी राज्य स्तर पर होने चोरी बलात्कार या हत्या अपहरण और दंगे जैसे अपराधों की जांच करती है। इसकी ड्यूटी का दायरा राज्य तक सीमित है। यह राज्य सरकारों या राज्यों के उच्च न्यायालयों द्वारा निर्देशित मामलो को देखती है। अपनी तमाम शाखाओं के साथ सीआईडी अधिकारी एक धोखाधड़ी जांचकर्ता (fraud investigator) या नारकोटिक्स ऑफिसर जैसे अनेक पदों पर कार्य कर सकता है।
सीआईडी CID में चयन प्रक्रिया
CID में जाने के लिए आपको नीचे बताये गए तीन चरणों के एग्जाम से गुजरना होता है। इन सभी को पास करने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी या एसएससी – सीआईडी (SSC -CGL ) द्वारा आयोजित परीक्षाओ में शामिल होना होता है।
लिखित परीक्षा
सीआईडी ज्वाइन करने के मुख्य दो तरीके हैं.यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में उच्च रैंक को प्राप्त करके सीआईडी विभाग में शामिल हो सकते हैं। पहला पेपर 200 अंकों का होता है। जिसका ज़वाब देने लिए आपको कुल दो घंटे मिलते हैं। इसमें माइनस मार्किंग होता है। दूसरे पेपर में चार सौ सवालों का ज़वाब देना होता है। और इसके लिए आपको चार घंटे।
सीआईडी इंटरव्यू
उम्मीदवार प्रारंभिक और लिखित परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जहा पर उच्च अधिकारियो या पैनल के बैठे सदस्य उम्मीदवार की सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता का परिक्षण करते है। उम्मीदवार को इंटरव्यू पास करने के बाद कुछ वर्षो की ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें राज्य के किसी भी जिले या शहर में पोस्टिंग दी जाती है।
शारीरिक परीक्षण
- सीआईडी में जाने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक योग्यतायें पूरी करना अनिवार्य है जिसे आप नीचे की कुछ पॉइंट में देख सकते है।
- सीआईडी आफ़ीसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर व महिलाओं की 150 सेमी होनी चाहिये।
- छाती की माप 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेमी होनी चाहिये।
- CID में जाने के लिए उम्मीदवार को आँखों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
- सीआईडी में नौकरी के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवार अधिकतम चार प्रयास कर सकते हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवार 7 बार। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए प्रयासों की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Note : सीआईडी से सम्बंधित अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
सीआईडी परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम
CID विभाग में जाने के लिए आपको हार्डवर्क और एकाग्रता की अन्यन्त आवश्यकता होती है। इस विभाग में जाने के लिए आपको प्रतिस्पर्धा परीक्षाओ को पास करना होता है जिसके लिए आप स्वयं से तैयारी कर सकते है या फिर किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर को ज्वाइन कर सकते है जहा के अनुभवी शिक्षक द्वारा आपको प्रारंभिक , लिखित , शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू की सही स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी कराते है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की CID full form in hindi क्या है और इसके कार्य और इसमें ज्वाइन करने की प्रक्रिया उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और अपना फीडबैक दे.