इस आर्टिकल से आप हिंदी में गूगल वेब ब्राउज़र के बारे में जानगे की ब्राउज़र क्या (google Chrome in Hindi)होता है, इसे कैसे ओपन करे और इसके कितने मोड होते है
गूगल क्रोम एक फ्री और ओपन सोर्स इंटरनेट ब्राउज़र है जिसे गूगल ने December 11, 2008 को लांच किया था गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ओपन सोर्स क्रोमियम प्रोजेक्ट पर आधारित है। इस वेब ब्राउज़र को , विंडोज , लिनक्स , mac OS , एंड्राइड इत्यादि सिस्टम में इंटरनेट से सम्बंधित वेबसाइट को ओपन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह वेब ब्राउज़र अन्य ब्रोसर की तुलना में सिक्योर , फ़ास्ट , गूगल अकाउंट के साथ synchronisation , ग्रामर चेक, टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना , और अन्य प्रकार के एक्सटेंशन को add करने जैसी परमिशन देता है। इस में सर्च बार /एड्रेस बार जैसे फीचर इंट्रीगेटेड किये गए है जिसे omnibox कहते है।
क्रोम ब्राउज़र को ओपन कैसे करे
गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र Chromebooks सिस्टम में पहले से इनस्टॉल रहता है यदि आप इसके आलावा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज या एप्पल सिस्टम को इस्तेमाल करते है तो इसे आप इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसे सिस्टम में इनस्टॉल करना बहुत आसान है इसे सिस्टम में इनस्टॉल करने के लिए इंटरनेट से डाउनलोड फाइल पर डबल Click करके इनस्टॉल किया जाता है। अन्य एप्लीकेशन के जैसे इसे उपयोग उपयोग करना बहुत आसान है।
क्रोम ब्राउज़र में इन्कॉग्निटो मोड क्या है : What is Incognito mode
क्रोम ब्राउज़िंग यूजर के लिए एक अलग तरह का प्राइवेट विंडोज देता है जिसे इन्कॉग्निटो incognito mode कहते है। इस मोड में यूजर की लॉगिन डिटेल और हिस्ट्री इत्यादि विंडोज को close करते ही आटोमेटिक डिलीट हो जाती है जिससे आपका सिस्टम और ब्राउज़र फ़ास्ट चलता है और विजिट वेबसाइट की हिस्ट्री भी नहीं रहती है।
क्रोम में File , edit, view, इत्यादि menus को कैसे इस्तेमाल करे
क्रोम ब्राउज़र में अब इस तरह के Menus आपको देखने को नहीं मिलेंगे क्योकि गूगल में इस फीचर को इस ब्राउज़र से हटा दिया है यदि आपको इस तरह के menus का इस्तेमाल करना चाहते है तो विंडोज में राइट साइड में बने : बटन पर क्लिक करे
क्रोम डेवलपर टूल्स | Chrome Developer Tools
यदि आप वेब डेवलपर है और वेबसाइट से सम्बंधित कुछ डेवलपमेंट टेस्टिंग , Troubleshooting ,visual analysis , टेक्निकल कॉम्पोनेन्ट , वेबसाइट लोकेशन, वेबसाइट लोड स्पीड और कोड से सम्बंधित कुछ कार्य करना चाहते है तो आप इसके लिए Chrome Developer Tools का इस्तेमाल कर सकते है।
Chrome Developer Tools को ओपन करने के लिए कीबॉर्ड से F12 बटन प्रेस करे या फिर Ctrl+Alt+I बटन का इस्तेमाल करे
अभी अपने जाना की गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र क्या (google Chrome in Hindi)होता है और इसके कितने मोड होते है इसी तरह के इंट्रेस्टिंग जानकरी के किये हमारे अन्य ब्लॉक siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े।