कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोग्राम को एक साथ चलाने और किसी टास्क को बार बार रन करने के लिए विंडोज कंप्यूटर में batch File का इस्तेमाल किया जाता है। अब सवाल आता है की क्या आपको बैच फाइल के बारे में जानकारी है जैसे की batch File क्या है , बैच फाइल कैसे बनाते और इसे रन करते है। इस आर्टिकल (what is batch file in hindi) में हम आपको बैच फाइल के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है।
Batch File क्या है ? what is batch file in hindi
बैच एक सिंपल स्क्रिप्ट फाइल होती है जिसमे कमांड्स की एक सीरीज लिखी होती है। बैच फ़ाइल को कंप्यूटर सिस्टम पर कमांड इंटरप्रेटर द्वारा एक्सेक्यूट किया जाता है। बैच फ़ाइलें आमतौर पर विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर टास्क को आटोमेटिक तरीके से रन करने ,बार बार चलाये जाने वाले टास्क को चलाने , कठिन टास्क को रन करने के लिए उपयोग किया जाता है। बैच फाइलो के द्वारा सिंपल टास्क जैसे की फाइल , डायरेक्टरी क्रिएट और कॉपी करना , और डिफिकल्ट टास्क जैसे की कंडीशनल स्टेटमेंट , Loop को रन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Batch File उपयोग के क्या फ़ायदे होते है।
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Batch File से विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे की प्रोग्राम को लोड करना , आटोमेटिक तरीके से किये जाने वाले टास्क परफॉर्म करना और सिस्टम सेटिंग को चेंज करने जैसे अनेको कार्य किये जाते है। सिस्टम में बैच फाइल उपयोग से समय और परिश्रम को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।
- Batch File से सिस्टम में आटोमेटिक तरीके से कई कमांड्स को एक साथ रन किया जा सकता है।
- यूजर बैच फाइल में सिम्पल और कठिन टास्क को एक साथ रन कर सकता है।
- सिस्टम को Troubleshoot करने और Diagnose करने के लिए बैच फाइल का उपयोग कर सकता है।
- बैच फाइल से नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन और सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन जैसे कार्यो को आसानी से किया जा सकता है।
- सिस्टम में बैच फाइल की मदद से वेबसाइट और एप्लीकेशन को आसानी से लांच किया जा सकता है।
Batch File के बेसिक कमांड Basic Commands OF Batch File
यदि आप सिंपल बैच फ़ाइल या स्क्रिप्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके बेसिक कमांड्स के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
- @ECHO OFF: बैच फाइल में इको का इस्तेमाल यूजर को मैसेज डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है। जैसे की यूजर बैच फाइल को रन करता है तो स्क्रीन पर मैसेज डिस्प्ले होता है।
- Title: कमांड विंडोज के टॉप में दिखाई देने वाला टेक्स्ट होता है
- Pause: कमांड का उपयोग Command रन होने के बाद उपयोग किया जाता है जिससे बैच फाइल को स्टॉप किया जा सके। यदि आप इस कमांड का उपयोग नहीं करेंगे तो कमांड एक्सेक्यूट होने के बाद आटोमेटिक स्टॉप हो जाएगी।
Batch File कैसे बनाये How To Create Batch File
- विंडोज कंप्यूटर में बैच फाइल बनाने के लिए सिंपल टेक्स्ट एडिटर जैसे की Notepad या अन्य टेक्स्ट एडिटर जैसे की Notepad ++ का इस्तेमाल कर सकते है।
- Batch फाइल के द्वारा सिस्टम से जो टास्क परफॉर्म कराना चाहते है उसे एक सीरीज में लिखे।
@echo off echo Gathering System Information… echo ======================== systeminfo | find "OS Name" systeminfo | find "OS Version" systeminfo | find "System Manufacturer" systeminfo | find "System Model" systeminfo | find "Processor" systeminfo | find "Total Physical Memory" systeminfo | find "System Type" systeminfo | find "Domain" echo ======================== pause

- Batch File लिखने के बाद File मेनू में जाकर Save ऑप्शन पर क्लिक करे और फाइल नाम के लास्ट में .bat एक्सटेंशन देकर सेव करे।
- फ़ाइल सेव करने के बाद आपको Gear आइकॉन जैसे दिखाई देगा .
Batch File Run कैसे करें How To Run batch file in hindi
आपके द्वारा क्रिएट की गयी बैच फाइल को कई तरह से उपयोग कर सकते है जैसे की Command Prompt , Batch File (गियर आइकॉन ) पर डबल क्लिक करके , Task Scheduler , System Startup आदि में उपयोग किया जा सकता है।
File Explorer से batch file Run करें
- फ़ाइल एक्सप्लोरर की मदद से बैच फ़ाइल फ़ोल्डर ओपन करें ।
- फाइल पर डबल क्लिक करे यदि आपके पास पर्याप्त सिस्टम परमिशन नहीं है तो फाइल पर राइट क्लीक करे और Run As administrator करें।

Command Prompt से batch file Run करें
- विंडोज कंप्यूटर में Administator परमिशन के साथ Command Prompt ओपन करे
- Change Directory (CD ) कमांड की मदद से उस डायरेक्टरी में जाए जहा बैच फाइल स्टोर है।
- फिर .bat एक्सटेंशन के साथ या उसके बिना फ़ाइल का नाम कमांड टाइप करें और एंटर दबाएँ।

कंप्यूटर यूज़र्स के लिए बैच फाइल बहुत उपयोग होती है जिससे अनेको कार्य बहुत आसानी से किये जा सकते है। कंप्यूटर में बैच फाइल उपयोग करने से पहले इसकी सही तरीके से जाँच करना आवश्यक है क्योकि इंटरनेट में उपलब्ध Batch File में Hacker या Attacker सिस्टम को हैक करने के लिए Script ऐड कर सकते है। इसलिए बैच फाइल उपयोग करने से पहले इसकी सही तरीके से जाँच करने के बाद ही उपयोग करें।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






