You are currently viewing Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे

Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे

Rate this post

हमसे से अधिकतर लोग अलार्म या  रिमाइंडर के लिए स्मार्टवॉच , स्मार्टफोन या फिर ट्रडिशनल क्लॉक का इस्तेमाल करते है। यदि आप विंडोज कंप्यूटर में कार्य करते है और किसी विशेष समय के लिए अलार्म सेट करना चाहते है तो इसके लिए आप Windows के इनबिल्ड अलार्म फीचर का उपयोग कर सकते है।  Windows 10 और 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में अलार्म के लिए इनबिल्ड फीचर दिया गया है जिसे आप निम्नलिखित तरीको से सेट कर सकते है। 

computer me alarm kaise lagaye कंप्यूटर में अलार्म कैसे सेट करे

इसके लिए सबसे पहले Windows के Search Box जिसे  विंडोज टास्कबार के लेफ्ट साइड में देखा जाता है में  Alarm & Clock या सिर्फ  Clock सर्च करे। और रिजल्ट में आये Alarms & Clock पर क्लिक करके इसे ओपन करे।

Windows Alarm Clock
  • अब आप देखेंगे की अलार्म विंडोज ओपन होगी जहा पर आप Tapping Switch को ऑन करके पहले से सेट अलार्म को एडिट कर सकते है या फिर + (Plus ) पर क्लिक करके नया अलार्म सेट कर सकते है।
Set Alram in Windows Computer
  • यहा पर आप अलार्म समय , अलार्म साउंड , Snooze Time , अलार्म रिपीट टाइम जैसे सेटिंग क कॉन्फ़िगर कर सकते है।  अलार्म से सम्बंधित सभी सेटिंग हो जाने  के बाद Save पर क्लिक करें।
Set Alram in windows 10
  • आप देखेंगे की अलार्म विंडोज में आपके द्वारा सेट किया गया अलार्म दिखाई देगा। इसी तरह आप अन्य टाइम के लिए Alarm सेट कर सकते है।
Windows 10 Alaram Clock
  • कंप्यूटर में अलार्म सेट करने का मुख्य उदेश्य कार्य को सही समय पर करना , आने वाले कार्य को शेडूल करना है। विंडोज कंप्यूटर में अलार्म सेटिंग करना बहुत ही सरल और कुछ ही स्टेप में किया जाने वाला टास्क है। उम्मीद करते है की computer me alarm kaise lagaye से अब आप विंडोज कंप्यूटर के अलार्म को सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे।
  • लेकिन, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके कंप्यूटर में  अनिश्चित समय  तक अलार्म एक्टिव  रहने की  इसकी बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है, इसलिए अपने डिवाइस की बैटरी को सुरक्षित  रखने के लिए इसे उपयोगिता के अनुसार सेट और उपयोग  करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply