windows 10 speed tricks in hindi : यदि आपको लगता है कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम स्लो परफॉर्म कर रहा है मतलब की सिस्टम पहले की तुलना अच्छे से काम नहीं कर रहा है, तो इसके लिए आप Windows 10 की कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स में बदलाव करके कंप्यूटर की speed और performance को पहले की तुलना में बढ़ा सकते है। यूजर की आवश्यकताओ को महसूस करते हुए Microssoft अपने नए वर्शन में कुछ नए फ़ीचर को रोल आउट करता है। windows 10 में पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत सारे एडवांस फ़ीचर दिए गए है जिनको एम्बेड करने का मुख्य उदेश्य यूजर की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ती करना और यूजर को सिस्टम के साथ अधिक इंटरेक्ट करना होता होता है। लेकिन हमारे कंप्यूटर में सीमित हार्डवेयर होने से इसकी परफॉरमेंस पर असर पड़ता है और इसके परिणाम स्वरुप हमारा सिस्टम स्लो चलने लगता है।
windows 10 speed tricks in hindi
इसके पहले हम computer speed बढ़ाने के कुछ समान्य तरीको के बारे में चर्चा कर चुके है। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे है और Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करते समय slow performance जैसी समस्या महसूस हो रही है तो windows 10 speed tricks in hindi आर्टिकल आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योकि इस आर्टिकल में हमने Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की परफॉरमेंस बढ़ाने के 12 + Tricks बताये है।
background में चल रहे App को disbale करे
windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ apps बैकग्राउंड में चलते है जिसका उपयोग यूजर शायद ही करता है। बैकग्राउंड में चलने वाले Apps के कारण सिस्टम अधिक मेमोरी का उपयोग करता है जिसके परिणाम स्वरुप आपका कंप्यूटर स्लो जाता है। सिस्टम के बैकग्राउंड में चलने वाले Apps को आप नीचे बताये गए स्टेप्स से बंद कर सकते है।
- Start बटन पर क्लिक करने के बाद Setting Open करने के लिए गियर आकर के आइकॉन पर क्लिक करें।

2. Privacy पर क्लिक करें।

3. लेफ्ट साइड Menu में दिख रहे Background Apps पर क्लिक करें।

Windows 10 में Search Index फीचर बंद करे
Indexing आपके windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा उपयोग किया जाने वाला फीचर है जो फाइल्स , मैसेज और अन्य कंटेंट को फ़ास्ट सर्च करने में मदद करता है। जब आप indexing के बाद अपने PC पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो सिस्टम फ़ास्ट रिजल्ट उपलब्ध कराने के लिए इंडेक्स डाटा में आपके सर्च रिजल्ट को देखता है और आपको फ़ास्ट सर्च रिजल्ट उपलब्ध कराता है। यदि आपके सिस्टम की हार्डवेयर requirement कम या सीमित है तो आप विंडोज 10 के Search Index को डिसेबल करके CPU Usage को कम करके windows 10 की स्पीड को बढ़ा सकते है।
- Windows 10 के सर्च बॉक्स में Services सर्च करे।

- सर्विस लिस्ट से Windows Search करने के बाद उसे ओपन करे।

- अब Status Types से Disable को सेलेक्ट करे और stop पर क्लिक करने के बाद Apply और Ok पर क्लिक करें।

सिस्टम High performance power plan में रखें
Windows का प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रारंभिक में balanced पॉवर प्लान में सेट रहता है इसके आलावा यूजर “Power saver” और “High performance” पावर प्लान का उपयोग कर सकते है या फिर अपने जरुरत के अनुसार Custom power plan भी क्रिएट कर सकता है। यदि आपके सिस्टम का पावर प्लान “balanced” या “Power saver” पर सेट है और आपका सिस्टम स्लो परफॉर्म कर रहा हैं, तो हम Windows 10 को “High performance” पावर प्लान पर स्विच कर सकते है । यह पावर प्लान अधिक पावर का इस्तेमाल करता है लेकिन CPU की परफॉरमेंस को बहुत हद तक बढ़ाने में मदद करता है।
- Windows 10 में Run विंडोज ओपन करने के लिए कीबोर्ड से एक साथ Windows key + R प्रेस करे।
- Run में Powercfg.cpl टाइप करे और OK पर क्लिक करें।

- Performance Power Plan को सेलेक्ट करे

विंडोज 10 Disable Startup programs डिसेबल करें।
Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ प्रोग्राम आटोमेटिक स्टार्ट जाते है । जिन्हे यूजर को आवश्यकता नहीं होती है। Startup programs से अनावश्यक रूप से सिस्टम CPU और Memory का उपयोग होता है। यदि Windows 10 में सिस्टम स्लो परफॉरमेंस की समस्या महसूस की जा रही है तो आप विंडोज 10 Startup programs को डिसेबल कर सकते है ।
- अपने कीबोर्ड से CTRL + SHIFT + Esc Keys एक साथ प्रेस करे । या फिर Taskbar में Right क्लिक करके Taskbaar Manager पर क्लिक करे।
- Task Manager विंडोज में Startup टैब पर क्लिक करे।
- आप सभी Program पर राइट क्लिक करके प्रोग्राम को Disable करे।

हाई CPU यूसेज के कारण SysMain को डिसेबल करे।
SysMain विंडोज का Biuld-In फीचर है जो सिस्टम को एनालाइज करता है और सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले प्रोग्राम को सिस्टम मेमोरी में Load करता है। windows 10 में SysMain फीचर इनेबल होने से सिस्टम डाटा प्रोसेस करने में मिलती है। लेकिन आपके सिस्टम में हाई CPU यूसेज और RAM USage की समस्या आती है तो बेहतर परफॉरमेंस के लिए आप इसे डिसेबल कर सकते है।
- Windows 10 के Taskbar में दिए गए फीचर में Services सर्च करे।

- Services विंडो में स्क्रॉल करके “SysMain” ऑप्शन सर्च करे और फिर पर डबल क्लिक करके

- SysMain सर्विस पर डबल क्लिक करके SysMain Properties widow में जाये और Startup type ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करके Disable पर क्लिक करें

- सर्विस Stop होने के बाद Ok और Apply पर क्लिक करे।
Windows Update सर्विस बंद करे।
हालाँकि हम आपको windows update को पूरी तरह से डिसेबल करने की सलाह नहीं दे रहे है क्योकि अपडेटस से आपके विंडोज सिस्टम को अनेको एडवांस और सिक्योरिटी फीचर मिलते है। लेकिन जब आपके सिस्टम में रिसोर्स की कमी महसूस हो रही हो और किसी टास्क को लेकर सिस्टम का परफॉरमेंस स्लो हो रहा हो तो इसके लिए आप स्पेसिफिक टास्क को कम्पलीट होने तक Windows update डिसेबल रख सकते है जिसे बाद में इनेबल भी किया जा सकता है।
- Windows 10 के Taskbar में दिए गए फीचर में Services सर्च करे।

- Services विंडो में स्क्रॉल करके “Windows Update ” ऑप्शन सर्च करे और फिर पर डबल क्लिक करके Windows Update विंडोज ओपन होने के बाद Startup Type ड्राप डाउन में Disabled को सेलेक्ट करके Stop पर क्लिक करने के के बाद Ok और Apply पर क्लिक करे।

Windows 10 की कुछ अन्य सर्विस बंद करें
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ऐसे सर्विस होती है जो अन्य सपोर्टिंग प्रोग्राम के लिए कार्य करती है और सिस्टम से अनावश्यक रूप से RAM और CPU का उपयोग करती है। लेकिन कुछ प्रोग्राम को सही तरीके से परफॉर्म करने के लिए ये सर्विस आवश्यक होती है लेकिन सिस्टम की स्लो परफॉरमेंस समस्या से निपटने के लिए आप नॉन माइक्रोसॉफ्ट सर्विस को डिसेबल और हाईड कर सकते है।
- विंडोज 10 के Taskbar में msconfig टाइप करके System Configuration ओपन करे।

- सर्विस टैब जाकर Hide All Microsoft Services पर टिक करे उसके बाद Disable All क्लिक करें और Apply और Ok पर क्लिक करके सिस्टम रीस्टार्ट करे।

Adjust system best performance
सिस्टम की बेस्ट परफॉरमेंस के लिए विंडोज 10 के विसुअल इफ़ेक्ट की सेटिंग करना भी आवश्यक होता है। सिस्टम की बेस्ट परफॉरमेंस के लिए आप नीचे बताई गयी सेटिंग को अप्लाई कर सकते है।
- विंडोज 10 के स्टार्ट मेनू सर्च बॉक्स में View Advanced System Settings सर्च करे।

- Advanced टैब में जाकर Setting ऑप्शन पर क्लिक करें

- रेडियो बटन से Adjust For Best Performance पर टिक करे और सेटिंग को Save करके एग्जिट करने के लिए Apply और Ok पर क्लिक करे।

Page File क्लियर करने के लिए Registry Value चेंज करे।
यदि आप सिस्टम का अधिक उपयोग करते है तो page file को recycle Bin में जाने से पहले ऑटोमैटिक तऱीके से डिलीट करने के लिए आपको Windows 10 की registery में कुछ बदलाव कर सकते है । सिस्टम से Page File क्लियर करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Windows 10 की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए सिस्टम की रजिस्ट्री में कोई बदलाव करने से पहले आपको सलाह देंगे की आप Registery का बैकअप जरूर ले। File” > “Export” से registery का बैकअप लिया जा सकता है। इससे रजिस्ट्री में कुछ गलत सेटिंग होने आप आप registry बैकअप को restore करके सिस्टम को पहले जैसा ला सकते है।
- Windows 10 में Run विंडोज ओपन करने के लिए कीबोर्ड से एक साथ Windows key + R प्रेस करे।
- Run में “regedit” टाइप करे और OK पर क्लिक करें।

- Registry Editor window ओपन के बाद नीचे बताये गए Path में जाकर “ClearPageFileAtShutDown” पर डबल क्लिक करके इसे ओपन करे।

- DWORD (32-bit) वैल्यू विंडोज में वैल्यू डाटा 1 सेट करने के बाद OK पर क्लिक करे। जैसे की आप रजिस्ट्री को एडिट करेंगे सिस्टम रीस्टार्ट के लिए कहेगा। अब आपको System Restart कर देना है।

सिस्टम Hard Drives को ऑप्टिमाइज़ करें
यदि आपका सिस्टम ऊपर बताये गए प्रोसेस को करने के बाद भी स्लो परफॉर्म रहा है तो इसके लिए आप सिस्टम से कनेक्ट Hard Disk ड्राइव को Upgrade और ऑप्टिमाइज करना चाहिए। हार्ड डिस्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए आप हार्ड डिस्क को defragmentation कर सकते है।
- सबसे पहले My Computer (This PC पर क्लिक करे ) पर जाये और जिस पार्टीशन में Windows 10 इनस्टॉल है (C: Drive) उसे सेलेक्ट करके Right Click करे।

- C पार्टीशन के Properties में जाने के बाद Tools टैब में जाकर Optimize ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब Windows इनस्टॉल पार्टीशन को सेलेक्ट करके Optimize पर क्लिक करे।

System ड्राइवर्स अपडेट करे।
windows अपडेट करने के साथ साथ आपको सिस्टम में इनस्टॉल हार्डवेयर ड्राइवर को अपडेट करना चाहिए। यदि आपके सिस्टम के स्लो होने का कारण Drivers है तो इससे आपका सिस्टम की परफॉरमेंस बढ़ सकती है।

Automatically pick color ऑप्शन टर्न ऑफ करें
- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाये। सेटिंग में जाने के कीबोर्ड से windows key + i प्रेस करे।
- setting में जाने के बाद personalization पर क्लिक करे।
- personalization में क्लिक करने के बाद राइट साइड मेनू से Colors पर क्लिक करे।
- नीचे स्क्रॉल करने के बाद Automatically pick an accent color from my background.ऑप्शन को uncheck करे।
windows 10 speed tricks in hindi में हमने windows 10 की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग जानकारी शेयर किया है। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए कमेंट करे।
सम्बंधित आर्टिकल






