You are currently viewing एक फोटो से आपका WhatsApp और फ़ोन हैक हो सकता है तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग

एक फोटो से आपका WhatsApp और फ़ोन हैक हो सकता है तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग

Rate this post

व्हाट्सएप्प हैक से कैसे बचे : इंटरनेट और स्मार्ट फ़ोन के अधिक इस्तेमाल के बाद से हैकर्स भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप उसमें ज़रूर Whatsapp चलाते होंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि अब हैकर्स एक फोटो या फिर GIF भेज कर आपके फोन हैक कर सकते है और आपका सारा डाटा चुरा सकते हैं। इसे GIF फिशिंग हैकिंग कहते हैं। जी हाँ, अगर आपने अपने Whatsapp में इस सेटिंग को बंद नहीं किया है तो ये खतरनाक हो सकता है और आपका फोन हैक किया जा सकता है, तो सावधान हो जाइये।

आज इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में अवगत कराने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने WhatsApp सेटिंग को ठीक कर अपने फोन को हैक होने से बचा सकते है। आइए जानते हैं हैकर्स किस तरह से आपके फोन को हैक कर सकते हैं और आप कैसे अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।  

दरअसल, हैकर्स ने अब GIF फोटो में भी फिशिंग लिंक जोड़ रहे हैं जिससे वो आपके फोन में सेंध लगा सकते हैं। इस तरह की GIF को GIFShell कहा जा रहा है। Whatsapp पर जैसे ही आप इस GIF को डाउनलोड करके खोलेंगे, हैकर्स आपके स्मार्टफोन की फोटो गैलरी और कॉन्टेक्ट्स का एक्सेस पा लेते हैं।

ऐसा न हो इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Media Auto Download फीचर को बंद करना होगा। ज़्यादातर लोग इस फीचर को ऑन ही रखते हैं ताकि इमेज, GIF या वीडियों तुरंत डाउनलोड हो जाए और जैसे ही GIF Shell आपकी फ़ोन गैलरी में डाउनलोड होगी, गैलरी का एक्सेस हैकर्स को मिल जाएगा, जो बहुत खतरनाक हो सकता हैं क्योकि वो आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए, जागरूक बनिए और तुरंत Whatsapp में Media Auto Download फीचर को बंद कर दें, ताकि आपका फ़ोन और आपकी निजी ज़िंदगी सुरक्षित रहे। 

इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप्प हैक से कैसे बचे इसके बारे में बताया हम आपको सोशल मीडिया में माध्यम से हमेशा लेटेस्ट और अपडेट जानकारी देने का प्रयास करते है

सम्बंधित जानकारी

फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस

WhatsApp के मैसेज को एक बार पढने के बाद मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जायेगा

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply