You are currently viewing वर्डप्रेस में पर्मालिंक  (यूआरएल ) की सेटिंग कैसे करे

वर्डप्रेस में पर्मालिंक (यूआरएल ) की सेटिंग कैसे करे

Rate this post

इस आर्टिकल में हम WordPress Permalink Settings के बारे में जानेगे परमलिनक्स किसी ब्लॉग पोस्ट , पेज , केटेगरी के लिए परमानेंट लिंक होती है। वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट पर्मलिंक्स का इस्तेमाल करता है लेकिन अच्छी रैंकिंग और SEO के लिए आपको पर्मलिंक्स को चेंज करने की जौरात पड़ती है जिसे नीचे समझ सकते है।

Permalinks वेबसाइट या ब्लॉग के Pages या पब्लिश किये जाने वाले पोस्ट का URL होता है। Permalinks मुख्य दो शब्दो “Permanent और Link” से मिलकर बना होता है जिसका मतलब वह लिंक जो चेंज नहीं होती और जिसका उपयोग वेबसाइट और उसके कंटेंट को एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको WordPress Permalink Settings के बारे में बताने वाले है।

डिफ़ॉल्ट रूप से वर्डप्रेस परमालिंक की URL संरचना कुछ इस तरह https://yourwebsite.com/?p=123 होती है ।

वेबसाइट में इस तरह की permalink का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि इस तरह के permalink से पोस्ट और पेज की संरचना का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है की post में क्या लिखा है इसका का पता लिंक पर क्लिक करने के बाद ही लगाया जा सकता है। इसका नतीजा यह होता है की यूजर लिंक पर क्लीक नहीं करता है और सर्च इंजन पोस्ट को रैंक नहीं करता है। यदि आप वर्डप्रेस में नयी वेबसाइट बना रहे है तो आपको सबसे पहले permalink को यूजर और SEO फ्रेंडली यूआरएल बनाने की जरुरत है और यदि आपकी वेबसाइट पहले से रन कर रही है तो उसके permalink को चेक करके SEO और यूजर फ्रेंडली बनाने की जरुरत है।

वर्डप्रेस पर्मालिंक्स क्या हैं?

Permalinks किसी भी वेबसाइट में पेज और पोस्ट के लिए वेब एड्रेस होता है। Permalinks एक तरह का फिक्स एड्रेस होता है जिसे एडिट या चेंज नहीं किया जाता है लेकिन जरुरत पड़ने पर इसे चेंज किया जा सकता है। पर्मलिंक्स वेबसाइट के डोमेन नाम और स्लग लिंक से मिलकर बना होता है। उदाहरण के लिए नीचे दिए गए लिंक से समझते है https://dailytechreview.com/wordpress-in-hindi/ वेबसाइट का डोमेन नाम https://dailytechreview.com और WordPress-in-hindi/ स्लग नाम है और दोनों को मिला कर Permalinks बनाया गया है।

वर्डप्रेस में Permalinks के लिए अनेक ऑप्शन होते है।

  • Ugly permalink: यदि अपने वर्डप्रेस इनस्टॉल किया है और permalinks को एडिट नहीं किया है तो वर्डप्रेस पोस्ट के लिए यूनिक नंबर क्रिएट करके प्रत्येक पोस्ट को एक यूनिक ID असाइन करता है। जिससे प्रत्येक पोस्ट या पेज की पहचान की जाती है। उदाहरण के लिए https://meenaservice.com/?p=15 , यह पर्मलिंक्स टाइप्स सभी वर्डप्रेस साइटों पर डिफ़ॉल्ट रहती है और , इस प्रकार की Permalink Setting अस्पष्ट होती है और इसे SEO और यूजर को समझने के लिए अच्छा नहीं माना जाता है ।
  • Pretty permalink: यह SEO फ्रेंडली URL होती हैं। उनमें ऐसे शब्द होते हैं जो पोस्ट या पेज को संदर्भित करते हैं। यह कुछ इस तरह दिखते हैं https://yoursite.com/name-of-post।
  • Almost pretty permalink: इस तरह के पर्मालिंक Pretty पर्मालिंक के जैसे होती है अधिकतर pretty permalinks में index.php प्रीफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है उदाहरण के लिए नीचे दिए गए लिंक्स से समझे https://yoursite.com/index.php/name-of-post

वर्डप्रेस में पर्मालिंक (URL) कैसे एडिट करे

वर्डप्रेस के पर्मलिंक्स को चेंज करने के लिए आपको एडमिन यूजर से वर्डप्रेस में लॉगिन करने की जरुरत होगी। वर्डप्रेस में सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद आपको बाये साइड में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा। WordPress के पर्मलिंक्स पेज पर जाने के लिए सेटिंग पर क्लिक करने पर permalinks पर क्लिक करे।

WordPress permalinks settings

सेटिंग में जाकर पर्मालिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने पर्मलिंक्स का पेज ओपन हो जायेगा। WordPress Permalink Settings में आपको अनेको ऑप्शन मिलेंगे जिसके बारे में नीचे चर्चा करने वाले है।

WordPress permalinks settings

Common Settings

कॉमन सेटिंग के नीचे आपको अनेको पर्मलिंक्स संरचना मिलेगीं जिसमे आप अपने पोस्ट और पेज की जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है आप जैसे ही किसी पर्मलिंक्स स्ट्रक्चर पर क्लिक करेंगे तो Custom Structure टेक्स्ट बॉक्स में आटोमेटिक पर्मालिंक तैयार हो जाएगी।

  • Plain : वर्डप्रेस में बी डिफॉल्ट्स यही ऑप्शन सेलेक्ट रहता है जिसमे वर्डप्रेस प्रत्येक पब्लिश होने वाले पेज , पोस्ट के लिए यूनिक ID क्रिएट करता है जिसमे पोस्ट और पेज का नाम हाईड रहता है। https://meenaservice.com/?p=123
  • Day And Name: वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए इस ऑप्शन का चुनाव करने पर आपके वेबसाइट के पर्मालिंक में पोस्ट क्रिएट तारीख (साल , महीना , तारीख़ )और पोस्ट नाम के साथ पब्लिश होगा। https://meenaservice.com/2022/06/13/sample-post/
  • Month And Name : वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए इस ऑप्शन का चुनाव करने पर आपके वेबसाइट के पर्मालिंक में पोस्ट क्रिएट के महीने और साल और पोस्ट नाम के साथ पब्लिश होगा। https://meenaservice.com/2022/06/sample-post/
  • Numeric : यदि आप इस ऑप्शन को चुनते है तो यह वर्डप्रेस के डिफ़ॉल्ट पर्मालिंक के जैसे होता है इस तरह के पर्मालिंक में URL नंबर ID का इस्तेमाल किया जाता है। https://meenaservice.com/archives/123
  • Post Name : इस तरह के पर्मलिंक्स स्ट्रक्चर में पोस्ट और पेज पब्लिश डेट का इस्तेमाल न करके यूआरएल में सिर्फ पोस्ट का नाम यूज़ किया जाता है।

https://meenaservice.com/sample-post/

Custom Structure: यदि ऊपर दिए गए पर्मालिंक स्ट्रक्चर से वेबसाइट के लिए यूआरएल क्रिएट न करके अपने अनुसार Permalinks क्रिएट करना चाहते है तो Custom Structure ऑप्शन की हेल्प से मैन्युअली वैल्यू को देकर कस्टम यूआरएल क्रिएट किया जा सकता है।

Custom Structure Permalink in WordPress

Optional

WordPress Optional permalinks settings

WordPress में पर्मलिंक्स पेज के ऑप्शनल विकल्प की मदद से permalink structure को और अधिक कस्टमाइज कर सकते है। By default वर्डप्रेस के केटेगरी और टैग आर्काइव को दिखाने के लिए यूआरएल में केटेगरी और टैग ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

  • Category Base आप केटेगरी टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल में डिस्प्ले करने के लिए नई वैल्यू को दे सकते है
  • Tag Base  टैग टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल के लिए नई वैल्यू दे सकते है जो टैग किये गए आर्टिकल में दिखाई देगा।

Save Changes :

वेबसाइट और ब्लॉग के अनुसार WordPress Permalink Settings सही तरह से हो जाने के बाद सेटिंग को परमानेंट सेव करने के लिए Save Change पर क्लिक करे जिससे आपकी सभी सेटिंग वर्डप्रेस के डाटा बेस में अपडेट हो जाएगी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply