विंडोज अपडेट कंप्यूटर के लिए हमेशा कुछ नए फीचर , सिक्योरिटी patchs , लाते है लेकिन कभी कभी ये अपडेट सिस्टम की परफॉरमेंस के लिए समस्याएं पैदा करते है। यदि आप सिस्टम में अपडेट इनस्टॉल करने के बाद कुछ प्रॉब्लम महसूस कर रहे है तो आप उन्हें uninstall भी कर सकते है। लेकिन प्रॉब्लम यह है की windows 10 update uninstall kaise kare , तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को समझे।
विंडोज अपडेट में मुख्यः दो प्रकार के अपडेट देखे जा सकते है पहला क्वालिटी अपडेट और दूसरा feature update . क्वालिटी अपडेट में सिक्योरिटी patches , bug fixes , और अन्य प्रकार के छोटे अपडेट शामिल रहते है, जबकि फीचर अपडेट लम्बे समय के अंतराल में आते है और इनमे न्यू फीचर और बड़े बदलाव शामिल रहते है।
विंडोज 10 में अपडेट को मैन्युअली अनइंस्टाल करने के कई तरीके है । यहाँ पर हम windows update के मुख्य 3 तरीको के बारे में बताने वाले है जो जिन्हे अक्सर कंप्यूटर इंजीनियर या कंप्यूटर एक्सपर्ट इस्तेमाल करते है।
सिस्टम सेटिंग से windows 10 update uninstall kaise kare
- Step 1 विंडोज़ 10 के सेटिंग्स कंट्रोल पैनल पर जाने के लिए Windows Key + I प्रेस करें । आप Windows start आइकन पर क्लिक करके भी Setting पर क्लिक कर सकते हैं।
- Step 2 – जब आप Settings कण्ट्रोल पैनल में पहुंच जाते है तो इसके बाद आपको Update & Security मेनू पर क्लिक करना है।
- Step 3 – अब आपको आगे जाने के लिए दाए साइड के नीचे View Update History पर क्लिक करे।
- Step 4 – अब नीचे दिखाए गए स्क्रीन के अनुसार Uninstal Update पर क्लिक करें।
- Step 5 : अब आप इनस्टॉल विंडोज अपडेट से किसी एक Update पर डबल क्लीक करे जिसे आप सिस्टम से uninstall करना चाहते है। बेहतर अनुमान के लिए आप Install On कॉलम से विंडोज अपडेट डेट का पता लगा सकते है।
- Step 6 : इनस्टॉल पर डबल क्लिक करने पर सिस्टम Confirmation के लिए एक Pop विंडोज ओपन होगी , जहा पर आपको OK पर क्लिक करना है।
Control Panel की मदद से अपडेट Uninstall करे।
हमने इसके पहले तरीक़े में जाना की विंडोज अपडेट को सिस्टम सेटिंग की मदद से कैसे Uninstall कर सकते है। इस सेक्शन में हम जानेगे की विंडोज अपडेट को कण्ट्रोल पैनल से कैसे अनइंस्टाल करे।
- सबसे पहले कण्ट्रोल पैनल में जाये Program केटेगरी के नीचे या फिर अंदर जाकर Uninstall a program पर क्लिक करें।
- Next Screen में आपको View installed updates ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको इंस्टॉल किए गए अपडेट स्क्रीन पर ले जाएगा।
- आगे की प्रक्रिया मतलब की विंडोज अपडेट Unistall करने की प्रक्रिया पहले तरीक़े में बताये जैसे रहेगी।मतलब की आप अपडेट पर डबल क्लिक करे और Confirmation OK पर क्लिक करें। इसके आलावा , आप अपडेट पर राइट-क्लिक कर सकते हैं और अनइंस्टॉल पर क्लिक कर सकते हैं। आपको अपडेट confirmation के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा। OK पर क्लिक करें और अपडेट अनइंस्टॉल हो जाएगा।
PowerShell या Command Prompt की मदद से
PowerShell या Command Prompt की मदद से PowerShell या Command Prompt का उपयोग करके Windows 10 या Windows 11 अपडेट को चेक और अनइंस्टॉल कर सकते है ।
- विंडोज अपडेट को अनइंस्टाल करने के लिए सबसे पहले Start Menu में जाकर Command Prompt या PowerShell सर्च करे और उस पर राइट क्लिक करके Run as administrator को सेलेक्ट करे।
- Command Prompt या PowerShell ओपन होने के बाद नीचे बताये गए कमांड को फॉलो करें।
wmic qfe list brief /format:table
- इस कमांड को एक्सेक्यूट करने से आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए सभी विंडोज 10 अपडेट की एक लिस्ट डिस्प्ले होगी। अब आप उस अपडेट सर्च करे जिसे Uninstall करना चाहते हैं।
- एक बार जब आप अपडेट की पहचान कर लेते हैं, तो अनइंस्टॉल करना शुरू करने के लिए निम्नलिखित WUSA (Windows Update Standalone Installer- एक बिल्ड -इन यूटिलिटी है जो विंडोज अपडेट को मैनेज करती है ) कमांड टाइप करें
wusa /uninstall /kb:HotFixID
- “HotFixID” की जगह विंडोज अपडेट ID टाइप करें । यदि आप KB5028951 अपडेट ID को विंडोज सिस्टम से अनइंस्टाल करना चाहते है तो इस तरह से कमांड टाइप करे। आपके सिस्टम अनुसार अपडेट ID अलग हो सकती है।
wusa /uninstall /kb: KB5028951
एंटर प्रेस करते ही स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप अपडेट को अनइंस्टॉल करना चाहते हैं। Continue के लिए Yes करे। कुछ सेकण्ड्स में आपका window अपडेट अनइंस्टाल हो जायेगा।
सम्बंधित जानकारी
- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य
- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य
- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए
- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये
- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है