You are currently viewing WhatsApp यूजर भूल कर भी न करे ये  काम नहीं तो हो सकता है भरी नुकसान

WhatsApp यूजर भूल कर भी न करे ये  काम नहीं तो हो सकता है भरी नुकसान

Rate this post

whatsapp istemal karne ka tarika : WhatsApp दुनियाभर में मेसेजिंग के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाना ऐप है । Whatsapp के बेहतरीन इंटरफेस और शानदार फीचर्स के कारण यह एक यूजर फ्रेंडली ऐप है और लगभग स्मार्टफोन यूजर इसका उपयोग  ज़रूर करता है। अपने यूज़र्स को और बेहतर अनुभव देने के लिए Whatsapp भी लगातार खुद को अपडेट करता रहता है और डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए समय समय पर नए सेफ्टी फीचर लांच  करता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने एक बार फिर प्राइवेसी सर्विस और सेक्योरिटी अपडेट में बदलाव किये हैं, जिसके अनुसार अगर कोई सेक्योरिटी नियमों को तोड़ता है तो Whatsapp  उसका अकाउंट बैन कर कर सकता । इसलिए, अगर आप अपना अकाउंट बैन नहीं करवाना चाहते हैं तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें। whatsaapp क्या है इसका इतिहास , और इसकी प्रमुख सर्विस

whatsapp istemal karne ka tarika

  • फॉरवर्ड मैसेज को आगे न सेंड करें – WhatsApp पर अगर  आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया है जिसके सोर्स की आपको कोई जानकारी नहीं है तो बिना सोचे उसे आगे किसी को फॉर्वर्ड ना करें। आपको बता दें कि फॉरवर्ड मैसेज को सेंड करने के लिए WhatsApp ने पहले ही संख्या सेट कर रखी है।
  • 2 स्टेप वेरिफिकेशन इस्तेमाल करें – WhatsApp अकाउंट को रिसेट करने के लिए आपको 6 डिजिट पिन की जरूरत होती है। अपना ये पिन किसी और से शेयर न करें  वरना कोई भी आपके फोन में सेंध लगा सकता है। सुरक्षा के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी है।
  • ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज से बचें – अगर आपको अनजान नंबरों से कुछ संदेहपूर्ण मैसेज मिलते हैं, या बिना काम के लगातार मैसेज आ रहे हो तो आप उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपयोगकर्ताओं के अकाउंट को रिपोर्ट और ब्लॉक  भी कर सकते है।   
  • डिसअपियरिंग मैसेजेस का प्रयोग करें – हाल ही में WhatsApp ने इस फीचर को शुरू किया है। ये यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट में अपनी गोपनीयता बनाए रखने के काम आता है। इसमें यूज़र्स ‘व्यू वंस’ फीचर की मदद से अपने फोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जो एक बार खुलने पर चैट से गायब हो जाते हैं। आप इसका प्रयोग जरूर करें ताकि कोई भी आपकी गोपनीयता को ख़राब न कर सके। 
  • विज्ञापन संदेश को सीमित करें – कई बार विज्ञापन कंपनियां लगातार  मैसेज भेजकर आपकी प्राइवेसी को ख़राब करती हैं।  Whatsapp पर आप ऐसे अकाउंट को रिपोर्ट करें ।  रिपोर्ट किये जाने पर Whatsapp उस अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर देगा।
  • शर्तों का उल्लंघन न करें – व्हाट्सएप का इस्तेमाल अश्लील मैसेज, झूठी अफवाहों, देशद्रोही बातों या किसी भी तरह के कलेश को फैलाने के लिए बिल्कुल न करें। Whatsapp इस तरह की गतिविधियों पर नज़र रखता है और ऐसा करने पर आप पर कार्यवाही की जा सकती है। 

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply