दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग ऐप Whatsapp जो अपने ख़ास फीचर्स की वजह से लोगों में बहुत पसंद किया जाता हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए Whatsapp सभी की पहली पसंद होती है। क्योकि इसे इस्तेमाल करना अन्य के मुकाबले बहुत आसान है। हमारा मोबाइल अक्सर दूसरो के पास चला जाता है और वह हमारे सभी चैट को पढ़ लेते है। कोई हमारे प्राइवेट या किसी तरह के चैट , आदि को पढ़ न सके इसके लिए हम उस चैट हिस्ट्री को डिलीट कर देते है। और मन में एक सवाल आता है की हम अपने whatsapp chat hide kaise kare लेकिन आपको अभी तक उसका हल मिला नहीं है तो अब आपको अपने चैट को डिलीट करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि WhatsApp आपको एक स्पेशल फीचर देता है जिसकी मदद से Whatsapp में अपने पर्सनल चैट्स को दूसरों की नज़रों से छिपा कर रख सकते हैं।
जी हाँ, ये अब WhatsApp पर मुमकिन हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपका फ़ोन जब किसी दूसरे के हाथ में होता है तो आपको डर लगता है कि कही कोई आपकी निजी बातें Whatsapp चैट्स में पढ़ न लें। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योकि आज हम आपको ऐसे आसान Whatsapp फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना चैट को डिलीट किए उसे छिपा सकते हैं। ताकि आपकी मर्जी के बिना कोई आपकी चैट्स को खोल कर पढ़ न सके। तो आइये आपको डीटेल में इस फीचर के बारे में बताते हैं।
whatsapp chat hide kaise kare
- Whatsapp चैट्स को छिपाने यानि हाइड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोल लें।
- इसके बाद जिस व्यक्ति के चैट को आप छिपाना चाहते हैं उसे सर्च करें।
- चैट मिलने पर उसको सेलेक्ट करने के लिए उस व्यक्ति के नाम पर थोड़ी देर टैप करके रखें।
- जैसे ही आप कुछ सेकंड तक उस चैट को होल्ड करेंगे, Whatsapp स्क्रीन में सबसे ऊपर की तरफ, तीन डॉट के बगल में एक ऐरो का आइकॉन दिखाई देगा, जिसे Archive कहा जाता है।

- इस Archive बटन का काम है आपकी सेलेक्ट की हुई चैट को अपने अंदर छिपा लेना।
- फिर आप जैसे ही उस ऐरो Archive बटन पर टैप करेंगे तो आपकी चैट Archive हो जाएगी।
इस तरह किसी अन्य के द्वारा आपके WhatsApp को ओपन करने पर उसका नाम (जिसका नाम छुपाना चाहते ) लिस्ट में दिखाई नहीं देगा और आप अपने पर्सनल चैट को छुपा सकते है।

Archive फीचर की खासियत
आपको बता दें कि चैट Archive होने के बाद, वह चैट सामने चैट लिस्ट पेज पर नज़र नहीं आएगी और कोई भी आसानी से देख नहीं सकेगा। अगर आप खुद Archive चैट को देखना चाहते आपको WhatsApp चैट लिस्ट में सबसे नीचे तक जाना होगा, जहाँ पर चैट छिपी हुई होगी। अगर आप की चैट चल भी रही तो वो मैसेज भी छिपे ही रहेंगे जब तक आप Archive चैट को खोल कर नहीं देखेंगे। भविष्य में अगर आप चाहें तो Archive की गई चैट को एक क्लिक से Unarchive करके इसे बड़ी आसानी से वापस से सामान्य चैट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
NOTE : WhatsApp के इस फीचर में आपको अपने पर्सनल चैट को छुपाने के लिए किसी तरह का पासवर्ड सेट नहीं करना होता है इसलिए कोई व्यक्ति जिसे इस Archieve फीचर के बारे में पता होगा ओपन करके आपके सभी Archieve चैट को पढ़ सकता है।
सम्बंधित जानकारी
WhatsApp पर अपना 3D डिजिटल अवतार कैसे बनाये
Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे। जाने पूरी प्रोसेस
WhatsApp पर प्राइवेट पिक्चर भेजने से पहले विशेष पार्ट को Blur कैसे करे