चाइनीस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Vivo आगामी फरवरी 2023 में अपने दो नए स्मार्टफोन एकसाथ लांच करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कंपनी अपने Vivo Y56 मोबाईल के साथ Vivo Y100 को भारत में लॉन्च करेगी । मालूम हुई जानकारी के मुताबिक बाजार में बहुत जल्द आने वाले इस स्मार्टफोन VivoY100 के अन्य फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है, जिसमें इसकी सबसे ख़ास बात यह पता चली है कि इसमें आपको कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिल रहा है। तो आइये जानते हैं कि Vवीवो Y100 5G स्मार्टफोन (vivo y100 features in hindi) में अन्य कौन-कौन सी खूबियां हैं और ये स्मार्टफोन आपके लिए कितना बेस्ट साबित होगा।
Vivo Y100 स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन व कीमत
बॉडी
Vivo Y100 में आपको स्लिम और लाइटवेट बॉडी डिजाइन देखने को मिलेगी जो बेहद आकर्षक लगती है। ख़बरों के मुताबिक इसकी बॉडी डिज़ाइन में ख़ास बात यह है कि इसमें कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिल रहा है, जिसमें दो कलर ब्लैक और गोल्ड पेश किये जाएंगे। आपको बता दें कि Vivo द्वारा पेश किये स्मार्टफोन में यह पहला फोन है जिसमें दो कलर चेंजिंग वेरियंट मिल रहा है। इससे पहले Vivo V23 Pro और Vivo V25P Pro भी कलर-चेंजिंग वेरिएंट थे लेकिन इनमें सिंगल कलर वेरियंट ही उपलब्ध था।
बैटरी
वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल पॉवरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है जिसे चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट के साथ 66W के फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिलने वाला है
OS और प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो Vivo Y100 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13 OS पर आधारित होगा।जिससे फ़ोन में 4K HD वीडियो और हाई परफॉरमेंस गेम्स के मजे किये जा सकते है
डिस्प्ले
इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6 इंच HDR 10+ पंच होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका आस्पेक्ट रेशियों 20:9 है और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। वीवो Y 100 में 4k वीडियो के मजे लेने के लिए यह 1080 x 2400 पिक्सेल रेसोलुशन को सपोर्ट करता है।
स्टोरेज
Vivo Y100 स्मार्टफोन में 6GB+8GB +12GB RAM व 64+128+256GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट मिल सकते है । ख़बर ऐसी भी है की इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया ।
कैमरा
Vivo Y100 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस कैमरा होगा। साथ ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट (सेल्फी ) कैमरा आगे टॉप होल पंच स्लॉट में दिया जाएगा।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी
नेटवर्क और कनेक्टिविटी की बात किया जाये तो इस स्मार्टफोन में यूजर को 5G नेटवर्क के साथ ड्यूल Nano सिम का सपोर्ट मिलगी इसके आलावा लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.3 , मोबाइल hotspot जैसे अनेको कनेक्टिंग फीचर मिल सकते है।
कीमत
भारतीय बाजार में लॉन्च के समय Vivo Y100 की कीमत लगभग 27,000 रुपये के नज़दीक हो सकती है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भारत में कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्ट फ़ोन के कीमत कि पुष्टि केवल स्मार्टफोन के लॉन्च के समय ही हो सकती है।
Vivo कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Vivo Y100 में आपको कम कीमत में कई नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। यह स्मार्टफोन स्टाइलिश होने के साथ-साथ पावरफुल भी है। हमने वीवो वाई100 के मुख्य फीचर्स (vivo y100 features in hindi) और कीमत को आपके साथ शेयर किया और हमे उम्मीद है की वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आपको पसंद जरूर आएगा और अब आप Vivo Y100 स्मार्टफोन को खरीदने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे ।
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स
- Oppo ने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Oppo Find N2 , Find N2 Flip लॉन्च किए
- कलर बदलने वाला Vivo Y100 जल्द होगा लॉन्च जाने फीचर्स ,कीमत
- POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …
- iQOO Neo 7 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जाने फ़ीचर और कीमत
- 5000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ Moto G73 5G और Moto G53 5G स्मार्टफोन लॉन्च